HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

LIC : *सर्वश्रेष्ठ LIC अभिकर्ताओं को किया गया सम्मानित*

1 Tct

*सर्वश्रेष्ठ LIC अभिकर्ताओं को किया गया सम्मानित*

Tct chief editor

भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर की टीम का वार्षिक परिवार मिलन एवं पारितोषिक समारोह गत दिवस माता जखनी पालमपुर में संपन्न हुआ जिसमें टीम के अग्रणी अभिकर्ता एवं एमडीआरटी संजय सूद को स्वर्गीय एसके सोनी मेमोरियल ट्रॉफी से सर्वश्रेष्ठ अभिकर्ता के रूप में नवाजा गया। परिवार मिलन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शाखा प्रबंधक परवीन कुमार चौहान ने मुख्य अतिथि के रुप में की। समारोह की शुरुआत वरिष्ठ शाखा प्रबंधक परवीन कुमार चौहान,सहायक शाखा प्रबंधक राज कुमार व पवन कौशल,  सुरेश भाटिया शाखा प्रबंधक बैजनाथ
सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर और सभी अभिकर्ताओं ने परिवार सहित हवन और कन्या पूजन में भाग लेकर किया। इस अवसर पर अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शाखा प्रबंधक परवीन कुमार चौहान ने सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर और उनकी टीम द्वारा गत वित्तीय वर्ष 2023-24 की उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और बताया कि टीम ने गत वर्ष 4.55 करोड़ प्रीमियम 1009 पॉलिसियों सहित करके पालमपुर शाखा में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है वही शिमला डिवीजन में भी टीम प्रीमियम के आधार पर द्वितीत स्थान पर रही है उन्होंने अभिकर्ताओं का आह्वान किया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और परिवारों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराएं। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक परवीन कुमार चौहान ने बताया कि निगम जहां हर वर्ग के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है वही उन्होंने पेंशन और हेल्थ की योजनाओं का लाभ भी जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। सीनियर बिजनेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर ने बताया कि उनकी टीम में संजय सूद 72 पालिसी करके टीम में प्रथम स्थान पर रहे वहीं सीमा चौधरी 59 पालिसी,बबलू 55 पालिसी व बांकु राम 53 पॉलिसी और सुनीता देवी करके क्रमश द्वितीय,तृतीय व चतुर्थ स्थान रहे इसी प्रकार प्रीमियम में संजय सूद 80.33 लाख प्रीमियम करके प्रथम स्थान पर रहे जबकि सीमा चौधरी 52.68 लाख,अशोक कटोच 40.27 लाख,शोभना सूद 37.35 लाख,राजीव कटोच 29.24 लाख व नीना कुमारी ने 26.35 लाख प्रीमियम कर टीम में अग्रणी स्थान पर रहे।
इस अवसर पर टीम के सदस्यों को वितीय वर्ष 2023-2024 में की गई उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए स्टार ऑफ मंथ अवार्ड से नवाजा गया वही टीम में प्रीमियम में प्रथम स्थान पर रहे अभिकर्ता संजय सूद को स्वर्गीय एस के सोनी मेमोरियल ट्रॉफी से नवाजा गया। स्टार ऑफ मंथ पुरस्कार प्राप्त करने वाले अभिकर्ताओं में संजय सूद,सीमा चौधरी,अशोक कटोच,राजीव कटोच,नीना कुमारी,बबलू,सुनीता देवी,शिवानी सूद,बांकु राम,कृष्ण कुमार, शोभना सूद,क्षितिज सोनी, सुरजीत परमार, बृजभूषन मेहरा,सुरभि सूद, सुभाष चौहान, शशि पाल, ,कुलदीप कटोच,श्रेष्ठा देवी ,साहिल चित्रा सरताज सिंह, अश्विनी राणा, अर्जुन सिंह खरवाल, पृथी राणा,रशमा दिक्षीत,रीना सूद,रजनीश,सुभाष राणा, कुसमा,आनीरजा राणा,ओम प्रकाश,देवांश वासुदेवा,मानव कौशल,चंद्रशेखर,पुष्पिंदर सूद,बबली देवी,अरुण कुमार,कुलदीप शर्मा,अजित गुलेरिया,साहिल गुप्ता,संजीव कटोच,व जन्म सिंह चंदेल शामिल रहे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में धाम का आयोजन भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button