Uncategorized

Anurag Thakur: *आश्चर्यचकित_करने_वाले_हो_सकते_है_जिला_हमीरपुर_के_उपचुनाव_के_परिणाम* लेखक महेंद्र नाथ सोफत पूर्व मंत्री

1 Tct

03 मई 2024- (#आश्चर्यचकित_करने_वाले_हो_सकते_है_जिला_हमीरपुर_के_उपचुनाव_के_परिणाम)–

Tct chief editor

जिला हमीरपुर सुजानपुर और बडसर मे उपचुनाव होने जा रहे है। हमीरपुर सदर जहां के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा अपना त्यागपत्र स्पीकर को सौंप चुके है मे भी आगे चलकर चुनाव होने की प्रबल सम्भावना है। खैर सुजानपुर से दोनो पार्टियां अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि दोनो वही उम्मीदवार चुनाव मैदान मे है जो 2022 मे भी चुनाव लड़ चुके है। अन्तर सिर्फ इतना है कि दोनो ने अपनी-अपनी पार्टियां बदल ली है और चुनाव चिन्ह भी एक-दूसरे के साथ स्थानांतरित कर लिए है। पिछली बार राजेन्द्र राणा कांग्रेस के उम्मीदवार थे और हाथ उनका चुनाव चिन्ह था, अब वह भाजपा के उम्मीदवार है और कमल निशान के साथ चुनाव मैदान मे उतरे है। रणजीत सिंह राणा पिछले चुनाव मे “कमल” के लिए वोट मांग रहे थे तो इस बार वह हाथ के साथ है और हाथ का बटन दबाने का आग्रह कर रहे है। खैर हमीरपुर के लोग केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू दोनो को हमीरपुर का गौरव समझते हुए दोनो को राजनैतिक तौर पर मजबूत देखना चाहते है।

प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक मे छपी रिपोर्ट और दोस्तों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा उपचुनाव को लेकर कई नारे चल रहे है लेकिन सोशल नेटवर्किंग पर ऊपर और नीचे की वोट को लेकर एक नारा सबसे अधिक लोकप्रिय बताया जा रहा है। वह नारा है ऊपर (लोकसभा) का वोट प्रधानमंत्री के नाम पर भाजपा को और नीचे (विधानसभा) का वोट मुख्यमंत्री के नाम पर कांग्रेस को। कुछ राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस ऊपर और नीचे के वोट विभाजन अभियान को दोनो पार्टियों के जिला हमीरपुर के स्थापित नेतृत्व का आशीर्वाद प्राप्त है। दूसरे शब्दों मे कुछ लोग हमीरपुर जिला के चुनाव को मैच फिक्सिंग की संज्ञा देते है। हालांकि मेरा ब्लॉग इसकी पुष्टी नहीं करता है लेकिन मामला विवेचना योग्य है।

#आज_इतना_ही।

Bjp/cong

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button