HimachalMorning news

IPL:*Entry will be closed for heavy goods vehicles 6 hours before the match in Dharamshala*

Today's IPL Match: Punjab Kings (PBKS) will take on Chennai Super Kings (CSK) on May 5 in Dharamshala. The match will start at 3:30 PM. Today's IPL Match: Punjab Kings (PBKS) will take on Chennai Super Kings (CSK) on May 5 at the Himachal Pradesh Cricket Association Stadium in Dharamshala.

1 Tct

IPL:Entry will be closed for heavy goods vehicles 6 hours before the match in Dharamshala.
There will be relaxation in movement of routine buses, vehicles providing emergency and essential services.

शिमला:-शिमला के सभी विस क्षेत्र के लिए ईवीएम का आवंटन पूर्ण – अनुपम कश्यप

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित जमा हुई ईवीएम

धर्मशाला, 4 मई। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की लोकसभा सीट के लिए नामांकन 7 मई से 14 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे। 11 और 12 मई को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं होंगे। परन्तु 10 मई को सार्वजनिक अवकाश होने पर भी नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

हमीरपुर: नादौन 04 मई। केंद्रीय विद्यालय नादौन में पाठ्य सहगामी गतिविधियों के अंतर्गत अंग्रेजी पुस्तक पठन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें कक्षा दूसरी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सोलन:अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) टीम ने लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में विद्यालय के चुनावी साक्षरता क्लब के साथ मिलकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया।
बिलासपुर 4 मई, 2024- रा० व० मा० पा० रघुनाथपुरा में व्यास इक्को क्लब द्वारा एक प्रदर्शनी स्टॉल का आयोजन किया गया। पाठशाला की व्यास इक्को क्लब प्रभारी कंचन बाला ने बताया कि यह प्रदर्शनी हिम कोष्ठ शिमला के बैनर तले आयोजित की गई।

चम्बा :-लोकसभा चुनाव – 2024 के दृष्टिगत जिला मुख्यालय चंबा में सीमावर्ती राज्यों के पुलिस प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान शांतिपूर्ण मतदान के उद्देश्य से सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं वारे गहन विचार विमर्श किया गया।

मंडी, 4 मई। मतदाता जागरूकता अभियान के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चुनाव प्रक्रिया को अपनाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला मंडी में हेड गर्ल व वाइस हेड गर्ल के चुनाव में जमा दो में कक्षा दो विज्ञान संकाय की तनवी को हेड गर्ल चुना गया तथा जमा दो कला संकाय प्राची राज को वाइस हेड गर्ल चुना गया।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button