*झुंगा देवी मंदिर में , मंदिर कमेटी और गांववासियों द्वारा आयोजित किए जा रहे भागवत महापुराण कथा का छटा दिन*
झुंगा देवी मंदिर में , मंदिर कमेटी और गांववासियों द्वारा आयोजित किए जा रहे भागवत महापुराण कथा का छटा दिन
आज भद्रोल ( धीरा ) प्रसिद्ध और विशाल झुंगा देवी मंदिर में , मंदिर कमेटी और गांववासियों द्वारा आयोजित किए जा रहे भागवत महापुराण कथा के छठेl दिन जहां उमड़ी भीड़ का नजारा और उत्साह देखते बनता था वहीं विख्यात कथा व्यास श्री अनिल डोहरू जी के श्री मुख से कथा से प्रभावित लोग पूरा ध्यान लगा कर कथा का आनंद लेते दिखाई दिए , डोहरु जी ने कथा के बीच बीच जहां अपने भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध ही नहीं किया बल्कि हर भजन पर सभी भक्त जन नाचते झूमते दिखे , रुक्मणि और कृष्ण जी की शादी को पहाड़ी शैली में में दर्शा कर जहां मशहूर पहाड़ी विवाह गाने ” झमाकड़े ” पर सभी मातृ शक्ति ने ज्वरदस्त नृत्य की प्रस्तुति दी वहीं आती बरात का नजारा भी देखते ही बनता था, कल भंडारे के साथ कथा का विराम होगा