*Tricity times morning news bulletin 02 September 2024*
Tricity times morning news bulletin 02 September 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 सितम्बर, 2024 सोमवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष अमावस्या, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है पिठौरी अमावस्या, तथा सोमवार व्रत
आज अमावस्या | नक्षत्र मघा 12:20 AM तक
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) शिमला.. Tct माहवार 1500 रुपये पाने वाली अपात्र महिलाओं को लौटाने होंगे यह पैसे !
2) हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट की खबरें आधारहीन तथा भ्रामक… मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में किसी भी प्रकार का आर्थिक संकट नहीं है। हमारी सरकार ने पहले ही दिन से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम किया है और अब उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब जब सुधारवादी कदम उठाए जाते हैं कुछ दिक्कतें तो आती ही हैं, इसका यह अर्थ तो नहीं हुआ कि सब कुछ खत्म हो गया ! शिमला में रिज पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 75 वर्ष से अधिक आयु के 28 हजार पेंशनभोगियों के बकाया का भुगतान भी कर रही है और सरकारी कर्मचारियों को सात प्रतिशत की दर से अलाउंस भी दिया गया है। सभी कर्मचारियों की सैलरी भी आ जाएगी और पेंशनरों को भी पेंशन मिलेगी ।
3) सावधान… कांगड़ा के साथ लगते गांव सहौड़ा में एक बच्ची को अगवा करने की कोशिश विफल ! एक जागरूक महिला द्वारा ऐन मौके पर शोर मचा देने के चलते गाड़ी समेत भाग खड़े हुए आरोपी ! बच्ची अपने घर के नजदीक स्थित क्लास में ट्यूशन पढ़ने जा रही थी जब किडनैपरों ने उसे कहा कि चलो गाड़ी में छोड़ देते हैं जब बच्ची ने इंकार कर दिया तो गाड़ी उसके आगे तिरछी लगा के उसका रास्ता रोककर उसे जबरन गाड़ी में डालने लगे थे ! देखने से बाहरी राज्य के लग रहे थे किडनैपर !
उल्लेखनीय है कि अभी दो दिन पहले पठानकोट से अगवा किए गए बच्चे को चक्की बैंक में पुल के स्लैब के नीचे से बरामद किया गया है ! और नूरपुर के सुलयाली गांव के पास भी एक नन्हे बच्चे को अगवा करने की विफल कोशिश की जा चुकी है.!
3) शिमला में जबरन मस्जिद बनाने का विवाद थम नहीं रहा है ! हिन्दू संगठन होने लगे लामबंद ! कहा सरकार दे रही है मूक समर्थन
4) सोलन : प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय चंबाघाट से अब नहीं होगा स्थानान्तरित
5) ऊना (हरोली) गांव हीरानगर में हुए मारपीट प्रकरण में राजिंदर नाम के व्यक्ति ने अपनी भाभी पर आरोप लगाया है कि उसने अपने पति और पति के दोस्तों को उस पर मारपीट के उद्देश्य से भेज दिया! पीड़ित पर उसके भाई ने अपनी पत्नी के कहने पर दराट से हमला कर दिया जिससे बचाव करते हुए उसके बाजू पर बेहद गहरे घाव हो गए हैं.! पुलिस ने मामला दर्ज कर के आरोपियों को दबोचने का अभियान छेड़ दिया है.!
Tricity times news
1) दिल्ली (ओखला) ‘आप गारंटी लेते हो…’, छापा मारने पहुंचे ED अफसरों से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह की जोरदार बहस !
यह घटना सुबह आठ बजे के आसपास की है, जब ईडी की टीम अमानतुल्लाह के घर में दाखिल नहीं हो पाई तो दिल्ली पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें अमानतुल्लाह को बेवजह बहस करते देखा जा सकता है.!
2) ब्राजील में X बैन, चलाने पर लगेगा 7 लाख का जुर्माना, Good Bye मैसेज की आई बाढ़
3) मुंबई : नशेड़ी यात्री ने पकड़ी बस की स्टीयरिंग, फुटपाथ पर 9 लोग चपेट में आए
4) ‘शिवाजी की मूर्ति ढहने पर घर-घर में गुस्सा’, बोले- सांसद अरविंद सावंत
5) महाराष्ट्र: सीट बंटवारे पर CM शिंदे, डिप्टी CM और अजित पवार की बैठक, 173 सीटों पर बनी सहमति
6) ‘कुकी उग्रवादियों ने गांव पर ड्रोन से बरसाए बम’, मणिपुर हिंसा में चौंकाने वाला ट्रेंड
7) कोलकाता… ‘रेपिस्ट को 10 दिन में सजा-ए-मौत’, CM ममता विधानसभा में लाएंगी बिल, BJP करेगी सपोर्ट
8) आंध्र-तेलंगाना में बाढ़ जैसे हालात, 19 लोगों की मौत, ट्रैकर में देखें Cyclone का मूवमेंट शुरू
9) झारखंड: सिपाही भर्ती की दौड़ में अबतक 11 अभ्यर्थियों की मौत, पुलिस ने दी सफाई कहा इमयूनिटी कमजोर
10) जमीनें हड़प रहे घुसपैठिए… शिवराज ने बताई चंपई के BJP में आने की वजह