*Tricity times morning news bulletin 12 October 2024*
Happy Vijayadashami to all the people of the country. With the blessings of Maa Durga and Lord Rama, I wish you all victory in every field of life.
Tricity times morning news bulletin 12 October 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 अक्टूबर, 2024 शनिवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष नवमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आश्विन |आज है सरस्वती विसर्जन तथा विजय दशमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अब तक के सबसे अलग तथा अनूठे एक शाम परिवार के नाम कार्यक्रम का आगाज ! मुख्यमंत्री का काफिला बिना सूचना अचानक पहुंचा करेगा प्रदेश के किसी भी गांव में और जनसामान्य की समस्याओं को अन्वेषण किया करेगा !
2) नगरोटा बगवां वृत्त के एक पटवारखाने में विजिलेंस द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी.! ले रहा था रिश्वत
3) अरनी यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी कांड में सामने आने लगे चौंकाने वाले तथ्य ! वरिष्ठ निष्पक्ष पत्रकार रवि रौंखर ने किया खुलासा ! यूनिवर्सिटी का चांसलर, शिक्षक तथा अन्य पदाधिकारी मुस्लिम समर्थक एजेण्डा चलाते और हिन्दू छात्र छात्राओं को प्रताडित करते रहते हैं ! हिन्दू छात्रों को डराने के लिए चांसलर विवेक ने हिन्दू छात्रों को धमकाने के इरादे से चलाई थीं अपनी बन्दूक से गोलियां ! छात्रों को परिसर में बने मन्दिर में माथा तक टेकने नहीं दिया जाता है ! दुखी हिन्दू छात्रों ने लिखा मुख्यमंत्री सुखु, राज्यपाल तथा यूजीसी को मार्मिक पत्र और बताया कि अरनी विश्वविद्यालय प्रबंधन उन्हें जबरन धमका के चुप रहने को विवश करता है और रिजल्ट खराब कर के बर्बाद कर डालने की धमकियां देता है !
Tricity times
▪️न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का एलान, बुमराह बने उपकप्तान; जुरेल की वापसी
▪️आतिशी को मिला केजरीवाल का बंगला, दो दिन पहले ही करवाया गया था खाली
▪️निज्जर मामले में फिर पकड़ा गया कनाडा का झूठ, ट्रूडो ने किया पीएम मोदी से चर्चा का दावा; भारत ने खोली पोल
▪️छिन जाएगा राहुल गांधी से नेता प्रतिपक्ष का पद? बीजेपी का दावा- इंडी गठबंधन कर रहा विचार
▪️वन्दे भारत मेट्रो ट्रेन का कोटा से सवाई माधोपुर के बीच गीले एवं सूखे ट्रैक में ब्रेकिंग ट्रायल किया गया
▪️नई दिल्ली: बांग्लादेश के हिंदू मंदिर से मां जेशोरेश्वरी का मुकुट चोरी, पीएम मोदी ने गिफ्ट किया था
▪️पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हमला, कोयला खदान में ग्रेनेड और रॉकेट दागे, 20 लोगों की मौत
▪️झारखंड-महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? तारीख पर आया बड़ा अपडेट। इसकी घोषणा आयोग कभी भी कर सकता है।
▪️जापानी संगठन ‘निहोन हिडानक्यो’ को मिला नोबेल शांति पुरस्कार
▪️ब्लू लाइन पर इजरायली हमलों को लेकर भारत ने जताई चिंता, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
▪️महादेव ऐप का मालिक सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार, लाया जाएगा भारत
▪️EVM पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ेगी कांग्रेस, समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला
▪️दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रमेश नगर इलाके में रेड की है. मौके से पुलिस को 200 किलो कोकीन बरामद हुई जो गोदाम में रखी हुई थी.
▪️नोएल टाटा होंगे रतन टाटा के उत्तराधिकारी, टाटा ट्र्स्ट की मीटिंग में हुआ फैसला
▪️इजरायल ने बेरूत के रिहायशी इलाकों में की बमबारी, 22 की मौत; 117 घायल
▪️भारत को बनाना चाहता था इस्लामिक राष्ट्र’, मोदी सरकार ने कट्टरपंथी समूह ‘हिज्ब-उत-तहरीर’ पर लगाया बैन
▪️दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांतिदूतों के घायल होने पर इसराइल घिरा, अमेरिका समेत कई देशों ने की आलोचना
▪️जेपी की जयंती पर तेज़ हुई सियासत, अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार से एनडीए छोड़ने को कहा
▪️तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में भयानक ट्रेन हादसा हुआ है। यहां मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई है। टक्कर के बाद भीषण आग लग गई है।
▪️हरियाणा में कांग्रेस की क्यों हुई अप्रत्याशित हार; खुल गई अंदरूनी रिपोर्ट में पोल, राहुल गांधी का किसकी ओर इशारा?
▪️रतन टाटा मजदूरों से भी पूछते थे; कंपनी कैसे आगे बढ़े ? पूर्व DGM ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
▪️दिवाली पर ऑनलाइन शॉपिंग में हो सकता है फ्रॉड, ज्यादा डिस्काउंट का लालच बुरी बला
▪️दिल्ली-चेन्नई फ्लाइट में बगल की सीट पर बैठे यात्री ने महिला से की छेड़छाड़, विमान लैंड होते ही हुआ गिरफ्तार
▪️नासिक के सेना के आर्टिलरी सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान भीषण धमाका, दो अग्निवीरों की मौत; एक घायल।
https://zeenews.india.com/hindi/zeephh/himachal-pradesh/vhp-submit-memorandum-to-governor-regarding-bad-behavior-with-hindu-students-b-muslim-in-arni-university/2465960/amp