स्वाभिमान पार्टी पालमपुर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस , एक देश एक कानून का स्वागत किया गया ।
Palampur Suhail Soni

प्रेस विज्ञप्ति
स्वाभिमान पार्टी जिला कांगड़ा के कोर ग्रुप की बैठक जिला अध्यक्ष रमेश भाऊ की अध्यक्षता में रेस्ट हाऊस पालमपुर में हुई जिस में प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी के आवाह्न एक देश एक कानून का स्वागत किया गया । रमेश भाऊ ने कहा कि मोदी जी की डवल ईजन की सरकार है लोक सभा,राज्य सभा में पूर्ण बहुमत है पर अव भी हिन्दुओं के लिए हम दो,हमारे दो तथा मुसलमानों के लिए हम पांच हमारे पच्चीस अतः स्वाभिमान पार्टी मांग करती है की एक देश एक कानून शीघ्र लागू हो । जिला उपाध्यक्ष डा एस डी सांख्यन ने कहा कि मुख्य मंत्री द्वारा भूमिहीनों को पट्टे देने का हम स्वागत करते हैं परन्तु यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन भूमि हीनो पहले पट्टे दिए गए वह विक तो नहीं चुके ? कोर ग्रुप के सदस्य अक्षय सूद ने कहा कि पार्टी आर्थिक पर आरक्षण की पैरवी करेगी,उन्होंने कहा योग्यता का मूल्यांकन होना चाहिए । बैठक में 10-11 दिसंबर को धर्मशाला मे होने वाली स्वाभिमान पार्टी की प्रदेश कार्य समिति बैठक की व्यवस्था पर विचार हुआ।
।