*Sss मकर सक्रांति के दिन शनि सेवा सदन द्वारा शनि सेवा लाइफलाइन सेंटर का उद्घाटन पालमपुर इलाके के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल द्वारा किया गया*
*Sss मकर सक्रांति के दिन शनि सेवा सदन द्वारा शनि सेवा लाइफलाइन सेंटर का उद्घाटन पालमपुर इलाके के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल द्वारा किया गया*
#bksood
मकर सक्रांति के दिन शनि सेवा सदन द्वारा शनि सेवा लाइफलाइन सेंटर का उद्घाटन पालमपुर इलाके के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल द्वारा किया गया। इस लाइफ लाइन सेंटर का कंस्ट्रक्शन कार्य प्रगति पर है जैसे ही लोगों को पता चला कि यहां पर लोगों के लिए एक सुविधा केंद्र बन रहा है दानी सज्जन बढ़-चढ़कर आगे आकर हिस्सा ले रहे हैं और इस पुण्य कार्य में दान की आहुती डाल रहे हैं।
सर्वप्रथम पत्रकार आदित्य सलूजा ने कहा कि वे 5 क्विंटल सरिया इसके निर्माण के लिए दान करते हैं🙏 तत्पश्चात डॉ मुकेश गुप्ता डेंटिस्ट ने भी इसके निर्माण के हेतु अपना सहयोग दिया 🙏एक सज्जन ने 10 बोरी सीमेंट की भिजवा दी तथा एक अन्य सज्जन कह गए हैं कि एक एक ट्रैक्टर रेत और बजरी का उनकी की तरफ से इसके कार्य के लिए से मंगवा लिया जाए।🙏
इसके अतिरिक्त सुभाष जगोता जी ने भी कहा है कि वह ग्रिल गेट का कार्य मेंअपना सहयोग देंगे।
महान समाज सुधारक डॉ शिवकुमार के सुपुत्र राघव शर्मा जी ने भी उस दिन आकर इस कार्य के लिए काफी धनराशि दान दी🙏
जिस हिसाब से लोग इस कार्य को देखकर स्वयं आगे आकर दान दे रहे हैं लगता है शनि सेवा सदन का यह है प्रोजेक्ट बहुत जल्दी पूरा हो जाएगा🙏 आपको बता दें कि है यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से शनि सेवा सदन को समर्पित है और उसी की धनराशि से यह सारा कार्य हो रहा है👍🙏
कुछ दानी सज्जनों ने भी वादा किया है कि वह शीघ्र ही अपना योगदान इस कार्य में देंगे
जय श्री कृष्णा
जय शनि देव