पाठकों के लेख
मंगल ग्रह की शादी व्याह में रुकावट करने की शक्ति भी डिनोटिफाइ कर दी जाए ताकि युवाओं को कहीं से थोड़ी राहत मिले!
शादी के लिए पहले लडका लडकी की कास्ट देखते हैं, फिर दोनों काम क्या करते हैं , सैलरी कितनी है, प्रापर्टी कितनी है, बैंक बैलेंस कितना है, घर में कितने लोग हैं, रंग गोरा है कि सांवला है या काला है, वजन कितना है, हाईट कितनी है, दहेज का लेनदेन कितना होगा, चाचा चाची – दादा दादी – नाना नानी – बुआ फूफा – रिश्तेदार पडोसी सबका अप्रुवल लेने के बाद , कहते हैं जोड़ी तो ऊपर वाला बनाता है ..!!
लडका लड़की राज़ी है या नहीं ये सप्लीमेंट्री है लेकिन अगर दो मर्ज़ी से शादी करना चाहें तो अब्बा नहीं मानते..! क्युंकि ये जोडी ऊपर वाले ने नहीं बनाई ऐसा सोचते होंगे शायद?
अगर भगवान की खुद की बनाई जोड़ी का तलाक़ हो जाए तो फिर बोल दिया जाता है भगवान को यही मंजूर था और प्रेम विवाह के बाद तलाक़ को जाए तो मतलब जोड़ी उपरवाले ने नहीं बनाई थी! बल्कि क्लमुहे खुद ही मर रहे थे अच्छे बुरे की समझ नहीं थी!
अब जिनकी हो गयी है वो ऊपरवाले ने बनाई थी, जिनकी नहीं उनके अपने कर्म रहे होंगे। हम पढ़ लिख क्यों रहे ताकि डीग्री का मोलभाव हो सके अब उपरवाले का इस मोल भाव पर कंट्रोल क्यों नहीं है। क्या ऊपरवाला सिर्फ जोड़ियां ही बना रहा है या बाकी काम भी ठीक से कर रहा है। अगर कहीं गड़बड़ है तो उसके मंत्री सही से काम नहीं कर रहे और प्रस्ताव सही पेश नहीं हो रहे। समय के अभाव के कारण ऊपरवाला कोई भी नोटिफिकेशन निकाल दे रहा है। खैर मुझे उसे चैलेंज करना है पर ऊपर जाने का डर लग रहा है और वैसे भी वो मेरी कहाँ सुनेगा। भगवान जी आपकी बनाई हुई कुछ जोड़ियां इधर-उधर ताक झाक करके आपके आदेश की अव्हेलना भी कर रहीं हैं इनके लिए कड़ी सजा का प्रावधान करें।
कोई सीनियर ऊपर जाये तो बोल देना कि यह जो मंगल को शादी व्याह में रुकावट की शक्ति दे रखी है इस नोटिफिकेशन विड्रॉ कर ले यहां धरती पर इसकी बजह से ओर भी ज्यादा क्लेश हो रखा है। मंगल बहुत से लोगों का इस शक्ति से उत्पीड़न कर रहा है।
भगवान जी यह तलाक़ का विभाग आपने जिस किसी को भी दिया है उसके सलाहकार नारदमुनि को तुरंत प्रभाव से हटा दो यहाँ पृथ्वी पर बहुत लंका लगी हुई है सबकी!
सॉरी भगवान जी जोड़ियां बनाने के मामले में आपका भी ऑडिट होना बहुत जरूरी है बहुत अनिमतताएँ हैं ताकि सुधार और गुणवक्ता बनी रहे। शीघ्र ही एक टीम यहाँ से भेजी जायेगी बस नामों पर विचार चल रहा किसको भेजना है।☺️