Morning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 20 February 2024*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 20 February 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 फरवरी, 2024 मंगलवार माघ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष एकादशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ, आज है जाया एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल प्रदेश मौसम : कुल्लू तथा लाहुल-स्पीति के ऊपरी भूभागों में भारी बर्फबारी, अटल टनल को किया गया आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद

2) दुर्भाग्यपूर्ण : नूरपुर ( कांगड़ा)
“व्यवस्था परिवर्तन”

प्रदेश सरकार की बातें बड़ी बड़ी लेकिन धरातल पर सच्चाई पूरी तरह से अलग ! इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के गंगथ में जनता के गाढ़े पैसे से 50 बिस्तर की सुविधा से लैस अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण आपातकालीन और रात्रिकालीन स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह कर दी गई बंद । सरकार की विफलता और स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते अब लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, आम जनमानस सरकार तथा विभाग को कोस रहा है और व्यवस्था परिवर्तन की खिल्ली उड़ाते हुए कह रहा है कि जनाब 1500 माहवार भले ही ना दे पाएं लेकिन माताओं बहनों को कम से कम पहले से मौजूद सुविधाओं से तो मत वंचित करिए । हाल ही में यहां तैनात चार डॉक्टरों में से एक के पीजी की पढ़ाई के लिए जाने और दूसरे डॉक्टर का डेपुटेशन रद्द करने से अस्पताल को जिम्मा मात्र दो महिला डॉक्टरों पर रह गया है। इसके चलते शाम साढ़े चार बजे से अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे तक किसी भी डॉक्टर की उपलब्धता न होने का परिसर की दीवार पर बड़े बड़े शब्दों में इस बाबत एक नोटिस चिपका दिया गया है जो मौजूदा सरकार पर भरोसा कर के चुनने वाले आम लोगों को मानों मूंह चिढ़ा रहा है !

3) जयसिंहपुर : (कांगड़ा) नागरिक चिकित्सालय में बाहर से दवाएं लिखने का दौर बदस्तूर जारी ! सरकारी आदेशों को दिखाया जा रहा ठेंगा ! सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ चिकित्सक मनमाने तरीके से महँगी दवाएं लिख कर रोगी तथा परिजनों को बाहर से खरीदने को कहते हैं ! कुछ मरीजों का तो यहां तक कहना है कि अन्दर मौजूद दवाओं की कैफ़ियत पूछने पर रोगियों को दबी आवाज में बताया जाता है कि अस्पताल के अन्दर मौजूद यह दवाएं उस स्तर तक असरदार नहीं हैं कि रोगी को पूर्ण रूप से आराम आ सके ! उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र के एक वरिष्ठ पत्रकार ने कुछ माह पूर्व भी उक्त मामला उठाया था जिसके बाद वर्षों से चलता यह गोरखधंधा कुछ समय के लिए थम गया था किन्तु अब यह “बिजनैस” दोबारा पहले की भांति फलने फूलने लगा है !

4) ऊना : ऑनलाइन अध्ययन के लिए जिला पुस्तकालय होगा तेज रफ्तार वाईफाई सुविधा से लैस

5) ऊना : ऑपरेशन थिएटर दुरुस्त हो जाने के बाद ऊना जिला चिकित्सालय में आंखों आदि के ऑपरेशन हुए दोबारा शुरू

6) ऊना : हरोली
केंद्रीय विद्यालय हरोली का अपना भवन बनकर हुआ पूरी तरह तैयार

Tricity times national news

1) बलिया, बिजनौर और मुरादाबाद पर अड़ गई सपा… देर रात तक हुई बात लेकिन नहीं निकला समाधान, राहुल की यात्रा से दूर रहेंगे अखिलेश

सपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच देर रात तक बातचीत का दौर चला लेकिन सीटों का पेच नहीं सुलझ सका. अखिलेश यादव ने दो टूक कह दिया है कि गठबंधन फाइनल नहीं हुआ तो वह राहुल गांधी की यात्रा में शामिल ही नहीं होंगे !

2) मुंबई: (खार) सेठ के खाने में नौकरों ने मिलाई नशीली दवा और पूरे परिवार को सुला कर 2.50 करोड का हीरा चुराकर भागे बिहार, मुंबई पुलिस ने दोनों आरोपियों नीरज तथा राजू को उनके राज्य बिहार से धर दबोचा

3) झाँसी : ट्रक के एक्सीडेंट के बाद हाइवे पर मची घी के पाउच लूटने की होड़, बोरी में भर-भर ले गए लोग

4) ‘सरकारी मशीनरी के जरिए हमें लूटा गया, इस बार बाप-दादाओं की जमीन बेचकर लड़ेंगे चुनाव’, मुख्तार अंसारी के भाई बोले

5) निर्लज्जता : सरकार से नहीं बनी बात, अब 21 फरवरी को दिल्ली कूच… झगड़ालु किसानों ने बताया आगे का प्लान

6) राहुल गांधी की आज कोर्ट में पेशी, न्याय यात्रा पर लगेगा ब्रेक

7) अजमेर: जेल के अंदर सिपाही पर ब्लेड-सरिए से ताबड़तोड़ वार, हमलावर कैदी की मौत

8) ‘MSP गारंटी का प्रस्ताव विधानसभा में पारित क्यों नहीं करती पंजाब सरकार?’ बोले मनीष तिवारी

9) ‘कानून अपना काम करेगा,’ संदेशखाली मामले में बोलीं CM ममता बनर्जी

10) उत्तर प्रदेश : राहुल गांधी मानहानि से जुड़े मामले में आज सुल्तानपुर के MP-एमएलए कोर्ट में हाजिर होंगे

11) UP: कांग्रेस और सपा में सीट शेयरिंग पर देर रात तक नहीं बन पाई सहमति

12) एलेक्सी नवलनी की मौत पर पुतिन की निंदा से डोनाल्ड ट्रंप का इनकार

13) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

14) PM नरेंद्र मोदी आज जम्मू में 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

15) आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे PM मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित

16) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में 3 नए IIM (जम्मू, बोधगया और विशाखापत्तनम) का करेंगे उद्घाटन

17) बिहार: तेजस्वी आज से शुरू करेंगे राज्यव्यापी यात्रा, महागठबंधन सरकार की गिनाएंगे उपलब्धियां

18) दोबारा नहीं हुए पेश ED के सामने अरविंद केजरीवाल, विशेषज्ञों ने बताया कि अपनी मुश्किलों को खुद बढ़ा रहे हैं केजरीवाल

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button