Uncategorized

We’re close to the end’: Biden world braces for the possibility that the president will step aside* *Tricity times morning news bulletin 19 July 2024*

यूपी में कावड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नाम लिखने का विवाद गहराता जा रहा है

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 19 July 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 जुलाई, 2024 शुक्रवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़ |आज है जाया पार्वती व्रत प्रारंभ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) मैक्लोडगंज : पर्यटकों को हुड़दंग मचाना पड़ गया भारी ! पुलिस ने थमाया 4500 रुपये का चालान
पुलिस को मिली थी whatsapp द्वारा सूचना ! पुलिस को किसी अधिवक्ता द्वारा भेजे गए वीडियो में उक्त पर्यटक इक गाड़ी की सन रूफ खोलकर उसमे से बाहर निकल कर हल्ला मचा रहे थे ! साथ ही दोनों ओर की खिड़कियों में से बाहर निकल कर झूल रहे थे ! धर्मशाला पुलिस ने तुरन्त हरकत में आते हुए मैक्लोडगंज थाना को मनचले पर्यटकों की आमद की सूचना दी और यथोचित स्वागत बाबत निर्देश जारी किए, जिसके बाद मैक्लोडगंज पहुंचते ही खतरनाक ड्राइविंग तथा शान्ति भंग करने का जुर्माना पुलिस द्वारा इन सैलानियों पर लगाया गया ! पर्यटक पड़ोसी राज्य हरियाणा के बताए गए हैं !

2) बहुचर्चित नकली कृप्टो करेंसी ठगी मामला
पुलिस द्वारा फाइनल चार्जशीट दाखिल ! 45 लोगों के विरुद्ध 3,100 पन्नों का अभियोग पत्र (चार्जशीट) दायर

3) कांगड़ा तथा ज्वाली विधानसभा क्षेत्रों की सीमा पर स्थित कस्बे लंज के कालेज का खेल मैदान तथा फुटपाथ धंस गया .! कालेज भवन को पैदा हुआ खतरा

4) नूरपुर : मन्नतें पूरी करने वाली नाग माता के द्वारे पर फिर होगी मेले की हलचल !
जिला स्तरीय नागनी मेला इस बार 20 जुलाई से 21 सितंबर तक होगा आयोजित !

5) हरिपुर गुलेर : बाइक दुर्घटना में युवक की मृत्यु ! बाइक के स्किड हो जाना बताया जा रहा है कारण ॥ मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा था और अपने पीछे पत्नी तथा दो नन्हें बच्चे छोडकर गया है.! मृतक का नाम संजीव, निवासी गांव बिलासपुर ! बाइक लगभग बीस मीटर घिसटती हुई सामने से आ रही बस से जा टकराई ! पुलिस टीम अन्वेषण में जुटी है कि मृत्यु बस की टक्कर से हुई है या गिरने की चोट से हुई है !

6) नहीं मानते जी नहीं मानते, अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आते !
मणिकर्ण ( कुल्लू) पंजाब के युवक से पकड़ा गया 14 ग्राम चिट्टा पाउडर !!!
पुलिस ने गिरफ्तार कर उक्त ड्रग्स पैडलर से बाकायदा पूछताछ शुरू कर दी है। इसकी पहचान जसविंदर सिंह (31 वर्ष) निवासी गुज्जरवाल, तहसील लुधियाना के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि पंजाब से आने वाले नशा तस्करों ने हिमाचल प्रदेश में नशे का घना जाल बिछा दिया है जिसके कारण हिमाचल प्रदेश पुलिस की नाक में दम कर रखा है ! हिमाचल प्रदेश के युवा वर्ग को नशे की लत का शिकार बनाने के बाद यह लोग अपने लोकल संपर्को के जरिए बड़े आराम से मोटी चांदी कूटने में लगे हुए हैं ! पाठकों को बताते चलें कि पंजाब से सटे नूरपुर के सीमांत इलाकों में फलने फूलने वाले उक्त नशा कारोबार के कारण सरकार को नूरपुर को पुलिस जिला का दर्जा देना पड़ गया था ! जिला कांगड़ा के नूरपुर, कांगड़ा तथा विशेष रूप से पालमपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में भी इन दिनों चिट्टा माफिया काफी अधिक सक्रीय है ! ऊंचे राजनीतिक रसूख वाले यह लोकल चिट्टा पाउडर सप्लायर बेखौफ अपना कारोबार चलाने में व्यस्त हैं और पुलिस प्रशासन इनके राजनीतिक रसूख के आगे बेबस तथा खामोश बैठने को विवश है !
एक अन्य मामले में
कांगड़ा की गग्गल पुलिस ने पुलिस स्टेशन के सामने एचआरटीसी वोल्वो बस में सवार एक युवक को पकड़ा जिसकी पहचान मसूर उम्र 24 वर्ष निवासी बिंद्रावन तहसील पालमपुर के रूप में हुई है।

बस में सवार युवक मसूर, जो कि अपनी चार साल की नन्ही बेटी के साथ यात्रा कर रहा था। उसके पास से 14 ग्राम चिट्टा पाउडर बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अमृतसर से यह चिट्टि पाउडर खरीदा था और उसे पालमपुर के बिंद्रावन में विभिन्न ग्राहकों को आगे बेचने वाला था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत इस की जांच शुरू कर दी है।

7) ऊना : नाबालिग नन्ही बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को भेजा 25 साल के लिए सलाखों के पीछे !
विशेष न्यायधीश तथा डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज श्री नरेश ठाकुर की अदालत ने एक अहम निर्णय में 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार करने के आरोपी व्यक्ति को दोषी करार दिया है। न्यायालय ने दरिन्दे मुजरिम को पोक्सो सेक्शन-6 के अंतर्गत 25 साल लगातार और भारतीय दंड संहिता की धारा 506 में एक वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। हालांकि दोनों सजाएं साथ चलेंगी।
साथ ही दोषी को 50 हजार रुपये जुर्माना भी पीड़िता को अदा करने के निर्देश दिए गए हैं । जुर्माना न अदा कर पाने की सूरत में आरोपी को दो वर्ष का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना पड़ेगा। डिस्ट्रिक्ट अटार्नी ऊना एकलव्य ने बताया कि 14 अप्रैल 2021 को मामला पंजीकृत हुआ था और पीड़िता की मां ने रोते बिलखते हुए ऊना पुलिस को दिए अपने बयान में बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने दुष्कर्म कर दिया है। घटना के समय पीड़िता बच्ची अपने घर में अकेली थी। उसकी माता अपने पिता के अचानक बीमार हो जाने के चलते अपने मायके गई हुई थी। इसी दौरान तकरीबन सुबह 10:30 बजे दोषी उनके घर में घुस आया और मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया और साथ ही डरी सहमी बच्ची को धमकी भी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को भी बताया तो वह उसे तथा उसके परिवार को जान से मार देगा। पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही मामले की गम्भीरता को देखकर आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज करके उसे तत्काल गिरफ्तार किया और चालान कोर्ट में पेश कर दिया । अभियोजन पक्ष ने लगभग 12 गवाहों के बयान अदालत में दर्ज करवाए और प्रमाण भी प्रस्तुत किए। न्यायालय ने सभी गवाहों की गवाही और सबूत पर गौर करने के बाद दोषी के खिलाफ दोष को पूरी तरह से सिद्ध पाया और दोषी को उक्त सजा सुनाई।

8) ज्वाली : जंगल में मिला एक महिला का कंकाल !
खैर के वृक्षो को नंबर लगाने जा रही टीम को दिखा जंगल में पड़ा पुराना कंकाल ! कंकाल के ऊपर से मांस पूरी तरह खत्म हो चुका था और कपडों तथा साथ मिले लम्बे बालों और उनमे लगे एक क्लिप के जरिए अंदाजा लगाया गया कि उक्त कंकाल किसी युवा महिला का है ! कंकाल एक साल से ज्यादा पुराना लग रहा है ! जिस जगह यह कंकाल प्राप्त हुआ है उसका नाम गांव बढैला है !

9) धर्मशाला अस्पताल में मैडिकल कराने वाले लोगों कि आई बाढ़ !
उल्लेखनीय है कि TGT भर्ती के परिणाम निकलने के बाद चुने गए अभ्यर्थियों को तैनाती मिलने के पहले उन्हें अपना अपना स्वास्थ्य जांच करा के मेडिकल संलग्न करना है !

10) शिमला पुलिस कुख्यात चिट्टा तस्कर आकाश माथुर को लाई वापस शिमला.! लगभग हफ्ता भर पहले जेल की ग्रिल काट कर हो गया था फरार ! हिमाचल प्रदेश पुलिस उसे उत्तर प्रदेश के देवप्रयाग (इलाहाबाद) से पकड़ कर वापस लाई है !
आरोपी केवल 23 साल का है और उस पर विभिन्न आपराधिक तथा गैर आपराधिक धाराओं के 20 अलग अलग मुकद्दमे दर्ज हैं

Tricity times morning news bulletin

1) NEET पेपर लीक: CBI का पटना के बाद रांची में एक्शन, RIMS की छात्रा को हिरासत में लिया

2) ‘भीड़ को लगा था मैं मर गया हूं…’, ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में हमले को किया याद
People thought me as dead

3) ब्रिटेन के लीड्स में दंगे… सड़कों पर जमकर उत्पात, आगजनी और हिंसा की देखें तस्वीरें इन्टरनेट पर

4) धोती पहने बुजुर्ग को नहीं दी थी एंट्री, अब राज्य सरकार ने बेंगलुरु के मॉल पर लगाया ताला

5) पाखण्ड की दुनिया का बेताज बादशाह
हाथरस में 123 लोगों की मौत के बाद कासगंज छोड़ ग्वालियर आश्रम शिफ्ट हुआ नारायण साकार हरि

6) इटली के पत्रकार ने उड़ाया PM मेलोनी की हाइट का मजाक, लगा 4.5 लाख का जुर्माना…. ठिठोली पड़ गई महँगी

7)
फ्री में 250 ग्राम का ट्रायल पैक, आज बुक करें Himkhand का सुपर फूड, पसंद न आने पर पैसा वापस हिमाचल प्रदेश सरकार का उत्पाद

8) चौबीस परगना झपरीझारा, बंगाल
बंगाल: फरार होने के लिए घर में बनाई थी सुरंग, नकली सोने के तस्कर को लेकर बड़ा खुलासा

9) लखनऊ : ‘बेटा तुम्हारे पापा ने बुलाया है…’ BJP नेता विमलेश कुमार की बेटी से बोले किडनैपर, बच्ची ने दिखाई समझदारी, कर दिया इन्कार

10) ‘5 दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा’, फेमस होने के लिए LLB के छात्र ने दी CM योगी को धमकी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button