Mumbai tragedy :*Tricity times morning news bulletin 27 July 2024*
3-storey building collapses in Navi Mumbai, many feared trapped
Tricity times morning news bulletin 27 July 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 जुलाई, 2024 शनिवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) पैट PAT नहीं दे पाने वाले अभ्यर्थी भी अब पात्र होंगे इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स में बैठने के ! उक्त चयन दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा ! फॉर्म तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं
2) धर्मशाला : स्मार्ट सिटी में प्रवेश द्वार पर गिरा भारी भरकम पेड़ बना सब के लिए मुसीबत ! प्रशासन अभी तक उक्त पेड़ को हटा पाने में नाकाम
3) देहरा: नव निर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर का हुआ भव्य स्वागत !
देहरा गोपीपुर के बाशिंदों को अपने कामों के लिए नहीं पड़ेगी शिमला आने जाने की जरूरत ! उनके सभी काम देहरा में ही करने की कोशिश की जाएगी !
कमलेश ठाकुर अपने स्वागत के अवसर पर गांव मेरड़ा में मौजूद थीं ! उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण शिमला आना भी पड़ जाए तो उनसे संपर्क अवश्य किया जाए !
4) ऊना (नंगल, सलांगड़ी) कब्रिस्तान हेतु भूमि अलाटमेंट को लेकर समस्त ग्रामवासी हुए मुखर
ग्राम प्रधान आशा देवी ने कहा कि बाहर से आकर बसे दो परिवारों के लिए गांव में कब्रिस्तान हेतु इतनी बड़ी सरकारी भूमि दे देना सरासर गलत है। ग्रामीणों ने आगे कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा जब गोशाला बनाने के लिए जब जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी तो प्रशासन ने अलग ही ड्रामेबाजी शुरू कर दी थी और इसे नॉन अलॉटेबल रिजर्व पूल की जमीन बताकर गोशाला का काम जबरन रुकवा दिया था! लेकिन अब उसी जमीन को आनन फानन में कब्रिस्तान बनाने हेतु किस आधार पर अलाट किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि अब भी सरकार और प्रशासन उनकी बात नहीं मानी तो हमें उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। ग्रामीणों ने शहर के एमसी पार्क में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ कर इस बाबत अपना विरोध भी जताया। स्थानीय वासियों का कहना है कि उनके गांव में मात्र दो मुस्लिम परिवार हैं। दोनों परिवार गांव के पुश्त-दर-पुश्त निवासी नहीं हैं। ऐसे में इन्हें कब्रगाह बनाने के लिए गांव में भूमि कैसे दी जा सकती है ?
5) कुल्लू : देव मिलन समारोह के साथ ही शुरू हुआ एतिहासिक टकरासी देव मेला
6) शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब पर्यटकों को देना पड़ेगा पर्यावरण टैक्स ! प्रदेश में पर्यटकों के कारण फैलने वाली गन्दगी के मद्देनजर उक्त व्यवस्था दी गई है! प्रतिवर्ष आने वाले लगभग 2 करोड़ पर्यटकों को अब यह पर्यावरण टैक्स देना पड़ सकता है। माननीय हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने सरकार को इस मामले में विशेष कार्यबल का गठन करने के आदेश जारी कर दिए हैं और इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट देते रहने बाबत निर्देश भी दिए गए हैं । साथ ही हिमाचल में आने वाले पर्यटकों को भी आदेश दिया गया है कि वो हिमाचल प्रदेश में आकर गंदगी ना फैलाएं और अपने साथ कचरे के लिए कैरी बैग रखें। इसके साथ ही माननीय हाईकोर्ट ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार सिक्किम और भूटान की तर्ज पर पर्यटकों से यह पर्यावरण टैक्स वसूले। उल्लेखनीय है कि
हिमाचल में हर साल औसतन डेढ़ करोड़ से अधिक पर्यटक आते हैं औऱ खासतौर पर गर्मियों की छुट्टियों और साल के अंत में हिमाचल के बड़े पर्यटन स्थल शिमला, मनाली, कुल्लू, धर्मशाला औऱ मैक्लोड़गंज में काफी भीड़ भाड़ रहती है। इसके अलावा हिमाचल में धार्मिक स्थानो पर भी लाखों लोग आते जाते हैं। हिमाचल में मां चिंतपूर्णी, ज्वालाजी, चामुंडा देवी, बृजेश्वरी देवी (नगरकोट) और नैना देवी के मंदिरों के अलावा बैजनाथ में भगवान शंकर का प्राचीन मंदिर है, इन मंदिरों के अलावा कई ऐतिहासिक मंदिर भी हिमाचल प्रदेश में हैं। जहां पर्यटक हर साल आते हैं साथ ही साथ फोरलेन बन जाने से अब पर्यटकों की संख्या में दोगुना इजाफा हो जाने की उम्मीद है इसलिए उक्त व्यवस्था दिया जाना नितांत आवश्यक है !
7) हड़ताल करने वाले पटवारी तथा कानूनगो को पड़ सकते है लेने के देने ! सरकार का हुआ रवैय्या सख्त ! सस्पेंड कर देने की तैयारी कर रही है सरकार….मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू
Tricity times national news
1) नवी मुंबई में 3 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका, JCB से हटाया जा रहा है मलबा
महाराष्ट्र के मुंबई में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई है. नवी मुंबई के शाहबाज गांव में तीन मंजिला इमारत ढहने से यहां कई लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ मौके पर मौजूद हैं.
2) हरे रामा, हरे कृष्णा सुनने स्पीकर खरीदने आए CM नीतीश के बेटे, राजनीति में एंट्री पर दिया जवाब!
कहा कि मैं आध्यात्म के रास्ते पर चलने में विश्वास रखता हूं ! और भजन आदि सुनने के लिए मार्केट में एक बढ़िया सा ब्ल्यूटूथ स्पीकर खरीदने आया हूं ! नीतीश कुमार के बेटे निशांत के ऐसा कहने पर उनकी सरलता देख मौके पर मौजूद प्रत्येक शख्स गदगद हो गया !
3) बेंगलुरु : पहले घसीटा, फिर चाकू से किए वार… PG में घुसकर लड़की पर जानलेवा हमला, सोशल मीडिया पर cctv वीडियो हुआ वायरल… देर से मिली खबर के अनुसार महिला की हुई मौत
4) जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, सेना के 3 जवान घायल
5) दोबारा हुआ सक्रिय मानसून
उत्तर-पश्चिम भारत में फिर एक्टिव हो रहा मॉनसून, पंजाब-हरियाणा से दिल्ली-यूपी तक बरसेंगे बादल
6) बेटी को बचाने में मां की भी मौत, बरेली में हाईटेंशन तार गिरने से दो लोगों की गई जान
7) 211 प्रोफसरों ने भर दिए 2000 पद… तमिलनाडु की अन्ना यूनिवर्सिटी में ‘घोस्ट फैकल्टी’ घोटाला!
8) ‘हमें आप पर गर्व है…’, जब बराक ओबामा और मिशेल ने किया कमला हैरिस को फोन,
फोन करते हुए ओबामा परिवार का वीडियो वायरल
Republican ने कहा सस्ता प्रचार पाने का भौंडा तरीका
9) अमरावती (महाराष्ट्र)
पिता की कार लेकर घर से निकली 17 साल की लड़की, हाईराइज बिल्डिंग से लगा दी छलांग
10) (एजेंसी कृते)
कमला हैरिस लड़ेंगी अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव, उम्मीदवारी का किया आधिकारिक ऐलान
11) नवी मुंबई: 3 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
12) बासी कढ़ी में उबाल
हरियाणाः AAP की ओर से सुनीता केजरीवाल शुरू करेंगी चुनाव प्रचार
13) दिल्लीः बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग
14) PM मोदी की अगुवाई में नीति आयोग की बैठक आज, ‘विकसित भारत@2047’ पर होगा फोकस
15)
क्रिकेटः भारत-श्रीलंका के बीच पहला T-20 आज, शाम 7 बजे से खेला जाएगा मैच
16) राज कपूर फैमिली
पिता-चाचा की मौत ने डाला बुरा असर, टूट गया था कपूर परिवार, रिद्धिमा का छलका दर्द
17) ‘भोले बाबा को सांप पसंद है, सांपों के जहर का सौदागर नहीं’, यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ काशी में लगे पोस्टर
18) मुजफ्फरनगर ( उत्तर प्रदेश) सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का मामला…. छात्र-छात्राओं को धर्मांतरण के लिए उकसाया प्रलोभन तथा डर दिखाने की कोशिश की थी ! … ब्यूटी इंस्टीट्यूट की संचालिका और उसका अय्याश पति अरेस्ट !
आरोपियों के नाम रक्षंदा खान, शाहनवाज खान बताए गए हैं.! उल्लेखनीय है कि आरोपियों के बचाव के लिए समाजवादी पार्टी के सदस्य सक्रिय हो गए हैं और मामले को न्यायालय में देख लेने जैसों बातेँ कह रहे हैं ! इंस्टीटयूट के छात्रों तान्या, स्वाति तथा अन्यों के अनुसार रक्षंदा खान उर्फ सपना सिंह अपनी छात्राओं को मुस्लिम लड़कों संग प्रेमविवाह कर लेने हेतु उकसाती रहती थी जब कि उसका पति हिन्दू युवकों को मुस्लिम लड़कियों से दूर रहने की धमकी देता था ! आरोपी महिला रक्षंदा खान युवतियों को जान बूझकर नए नए मुस्लिम लड़कों की संगत में बैठाया करती थी और बहाने से मजाकिया लहजे में पूछा करती थी कि तुम्हारा कोई बॉयफ्रैंड वगैरह भी है या नहीं ? छात्र जतिन ने बताया कि उन्हें इस्लाम के गुण तथा बेनिफिट बताए जाते थे ! बकौल अधिकांश छात्र जब इस आचरण की अति हो गई और कुछ लड़कियों को गुमराह होते देखा तो छात्रों ने अपने घरों में यह बात बताई और परिजनों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामले का पटाक्षेप किया और पाया कि संचालकों के हिन्दू नाम तक नकली थे और उनका खेल ही कुछ और था !