HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Delhi coaching center deaths *Tricity times morning news bulletin 29 July 2024*

The Municipal Corporation of Delhi on Sunday sealed the basements of 13 other civil service coaching centres in Delhi, after the tragic death of 3 students in a waterlogged basement of a coaching centre in Old Rajendra Nagar

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 29 July 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 जुलाई, 2024 सोमवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष नवमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) शिमला में एक धर्मशाला से हिoप्रo पुलिस ने पंजाब के दो लोगों को साढ़े तीन ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार ! शिमला पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्थानीय शिमला वासी और पंजाब के दो युवकों के बीच चिट्टा पाउडर का सौदा होने वाला है और फरीदकोट वासी उक्त दोनों युवक नशीले चिट्टा पाउडर का कारोबार करते हैं !

2) किन्नौर : हिमाचल प्रदेश में बरसात ने दिखाया मौसम का पहला कहर, किन्नौर के ज्ञाबुंग-रोपा नाले में फटा बादल, करोड़ों रुपये की माल हानि का आकलन, जिला कुल्लू में पांच घर कराए गए खाली

3)………………………….. सोलन समाचार 1…बरोटीवाला में स्क्रैप पिघलाने वाली भट्टी फटी.! चार कामगार पिघला हुआ लोहा गिरने से बुरी तरह जले !
दो कामगारों को मिली छुट्टी बाकी दो अभी भी अस्पताल में भर्ती… पुलिस द्वारा फैक्ट्री प्रशासन पर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज

4) सोलन समाचार 2
अखबार लेकर जा रही प्रैस गाड़ी पर गिरी चट्टानें.! वाहन हुआ चकनाचूर, दत्तयार गांव में हुई घटना, एक शख्स की मौत और दूसरे शख्स को जीप की खिड़कियां काट कर निकाला गया !

5) पटवारी कानूनगो हड़ताल अपडेट,
जिला स्तर पर बनी नियमाव के तहत ही पटवारी, कानूनगो दे रहे हैं अपनी सेवाएं : महासंघ

6) मंडी प्रशासन ने जवाहर पार्क में किसी भी वाहन के प्रवेश तथा क्रिकेट-फुटबाल आदि खेलने पर अस्थाई तौर पर रोक

7) लाहुल स्पिती के करपट नाले में आई भीषण बाड़ ! प्रशासन सतर्क

8) शिमला : एक पूर्व विधायक के घर में चल रहा अवैध नर्सिंग होम बंद करने के आदेश, मकान का बिजली तथा पानी कनेक्शनों को काट दिया गया है.! नगर निगम द्वारा नर्सिंग होम बंद हो जाने के सुनिश्चत कर लिए जाने पर ही बिजली पानी दोबारा चालू किया जाएगा ! एक्शन में आए नगर निगम ने संजौली में एक बिना परमिशन बनाए गए दोमंजिला मकान को भी तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है ! साथ ही किसी अन्य व्यक्ति द्वारा बिना नगर निगम की आज्ञा एक मंजिल बनाने के चलते उस मंजिल को तोड़ने की कार्यवाही भी की जाएगी

Tricity times national news bulletin

1) दिल्ली : दिल्ली के शिक्षण संस्थान Rau’s IAS कोचिंग में घुसा पानी, बेसमेंट बन गया 12 फीट गहरा तालाब! सामने आया उस मोमेंट का वीडियो
अवैध रूप से बेसमेंट में ही बना डाली थी बिना परमिशन लाइब्रेरी

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी भरने से जान गंवाने वालों स्टूडेंट्स की पहचान उत्तर प्रदेश की रहने वाली 25 वर्षीय श्रेया यादव; तेलंगाना की 25 वर्षीय तान्या सोनी और केरल के 28 वर्षीय नेवीन डालविन के रूप में हुई है.!

2) शेयर बाजार में धुआंधार तेजी, Sensex ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, ये 10 टॉप शेयर सरपट भागे, निवेशकों के चेहरे पर खुशी

3) सुजैन खान, कंगना रणौत के बाद मनचले ऋतिक रोशन हुए सबा पर फिदा ! चेहरा छिपाकर नई गर्लफ्रैंड संग मूवी देखने पहुंचे ऋतिक, थामा हुआ था सबा का हाथ ! वीडियो तथा फोटो हुए वायरल

4) जमानत याचिकाओं में जजों को अपनी कॉमन सेंस का प्रयोग करना चाहिए- CJI डीवाई चंद्रचूड़

5) मध्यप्रदेश (भोपाल) कांग्रेस के दिग्गज नेता आरिफ अकील का निधन, 6 बार रहे थे MLA

6) अफजाल की सांसदी रहेगी या जाएगी? आज फैसला, 29 तारीख को इलाहाबाद हाई कोर्ट सुनाएगी फैसला

7) दिल्ली: ‘लोहे के गेट में टच हो गई थी तार’, UPSC अभ्यर्थी की मौत मामले में आई रिपोर्ट ! मृतक नीलेश राय भारी बारिश में कुछ खरीदने के लिए अपने PG से बाहर आए थे ! मामला पटेल नगर का है

8) उत्तराखंड… हरिद्वार में 7 किलो हाथी दांत बरामद, STF ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

9) दिल्ली: कांग्रेस MP अमर सिंह ने पेश किया स्थगन प्रस्ताव, कोचिंग छात्रों की मौत पर चर्चा की मांग

10) समाजवादी पार्टी में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं- मायावती

11)
UP: विधानसभा में जोर हंगामे के आसार, बाढ़, सूखा और बिजली कटौती का मुद्दा उठाएगा विपक्ष
आज से शुरू होगा UP विधानसभा का मॉनसून सत्र, 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

12)
पेरिस ओलंपिकः हॉकी में आज भारत और अर्जेंटीना के बीच होगा मुकाबला

13) दिल्ली की INA मार्केट के फास्ट फूड रेस्तरां में लगी आग, कई लोग घायल

14)
IAS कोचिंग सेंटर हादसाः राष्ट्रीय महिला आयोग ने AAP विधायक दुर्गेश पाठक को जारी किया समन, उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी सेंटर संचालकों को बचाने की भरसक कोशिश कर रही है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button