Breaking newsHimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Assam gangrape: Suspect in police custody dies after jumping into pond *Tricity times morning news bulletin 24 August 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 24 August 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 अगस्त, 2024 शनिवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष पंचमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है रक्षा पंचमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार में रहते राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग मामला, तीन पूर्व विधायकों से लगातार नौ घंटे पूछताछ, पुलिस द्वारा तैयार प्रश्नावली में बहुत से सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए पूर्व विधायक !
राजेंद्र राणा, देवेन्द्र भुट्टो तथा के एल ठाकुर को बालूगंज पुलिस थाना में तलब किया गया था !
हिमाचल प्रदेश इन विधायकों के चंडीगढ़ और उत्तराखंड के आलीशान होटलों में ठहरने और हवाई यात्राओं पर हुए लाखों के खर्च को लेकर मामले की जांच कर रही है।
उधर सुजानपुर के पूर्व विधायक राजिंदर राणा का कहना है कि ये बचकाने किस्म के सवाल हैं और मेरा तो आधा जीवन फाइव स्टार होटलों आदि में रहते हुए बीता है और मैं Well to do family से समबन्ध रखता हूं !

2) हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री तथा प्रदेश के वरिष्ठ राजनेता राजेश धर्माणी के बयान पर बिफरे सरकारी कर्मचारी ! राजेश धर्माणी ने कहा था कि कोई भी प्रदेश सरकार खुद नोट नहीं छापती है जो कर्मचारियों की हर संगत असंगत माँगों को पूरा करती रहे ! उन्होंने कहा कि सरकार की वचनबद्धता केवल सरकारी कर्मचारियों के वित्त पोषण की ही नहीं है अपितु पूरे के पूरे प्रदेश की आर्थिकी को चलाने की है !
उल्लेखनीय है कि इन दिनों कर्मचारियों ने अपने मानदेय तथा भत्तों को लेकर प्रदेश सरकार पर दबाव बनाया हुआ है !

3) कांगड़ा : 2016 से लंबित चल रहा महंगाई भत्ता तथा अन्य बनते मानदेय सरकार की तरफ से नहीं मिलने पर न्यायालय का रुख करेगी पेंशनरों की एसोसिएशन

4) ऊना… जहां विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी तथा पेंशनरों ने सरकार की नाक में दम कर दिया है वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों ने भी प्रदेश सरकार को अपने लंबित मानदेयों के बाबत चेताना कर दिया है शुरू !
हिमाचल प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैये से नाराज हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन पांच सितंबर को शिमला पुराना अड्डा मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन व उसके बाद विधानसभा की ओर मार्च करेंगे ।

5) मॉनसून समाचार… इस बार हिमाचल प्रदेश में दर्ज की गई है सामान्य से 2% कम मॉनसून की बरसात ! पेयजल आपूर्ति योजनाओं पर इसका विपरित प्रभाव पड़ना तय

Tricity times news

1) यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत ने समझाया इंडिया के लिए क्यों जरूरी है रूस का तेल!

यूक्रेन दौरे पर गए पीएम मोदी ने शुक्रवार को वहां के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की, बाद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दोनों नेताओं की बैठक बड़े सौहार्दपूर्ण माहौल में समाप्त हुई है और इसके नतीजे भी बेह्तरीन होंगे

2) फिर बिगड़े राज ठाकरे के बोल… कहा ‘जनता 48 घंटे दे, पूरा महाराष्ट्र साफ कर के दिखाएंगे’, लॉ एंड ऑर्डर पर गरजे

3) UP सिपाही भर्ती परीक्षा: सख्ती के चलते पहले ही दिन 3 लाख अभ्यर्थी हुए गायब

4) असम समाचार ब्रेकिंग, एक और दरिन्दा पहुंचा नर्क की चौखट पर
असम गैंगरेप: तालाब में कूदने से आरोपी तफज्जुल इस्लाम की मौत, किया था अपने दो साथियों संग 14 वर्षीय किशोरी से brutal गैंग रेप, रीक्रिएट प्रक्रिया हेतु उसे क्राइम सीन पर ले जा रही थी पुलिस और इस दौरान आरोपी ने गिरफ्त से भागने की कोशिश की और गहरे तालाब में जा गिरा जिसके चलते डूबने से उसके प्राण पखेरु उड़ गए.! मामला असम के नागांव जिला के धींग कस्बे का है !

5) मथुरा में पूर्व प्रधान के बेटे ने भरी पंचायत में युवक को गोलियों से भूना

6) CBI के हाथ लगी ये अहम जानकारी, अब सामने आएगा कोलकाता कांड का सच !…. सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट न्यायालय को सौंप दी है ! किए बहुत से चौंकाने वाले खुलासे

7) उत्तराखंड : नर्स के साथ दरिंदगी, पुलिस का यू-टर्न और बवाल… कोलकाता जैसे कांड के बाद उत्तराखंड में भी उबाल

8) कर्नाटक में लड़की से दरिंदगी… अपहरण कर ले गया, फिर नशीली चीज देकर किया रेप
उडुप्पी का है मामला… Instagram पर हुई थी लड़की तथा लड़के की मुलाकात

9) ‘क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं…’, फैंस के नाम भावुक संदेश जारी कर शिखर धवन ने लिया संन्यास

10) वोल्गोग्राड (रूस)
कैदियों को बंधक बनाने वाले 4 isis आतंकियों को रूसी स्नाइपर्स ने एक-एक कर किया ढेर… कराया बंधकों को कैद से मुक्त

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button