ACCIDENT: *Tricity times morning news bulletin 01 October 2024*
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कार की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत
Tricity times morning news bulletin 01 October 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 अक्टूबर, 2024 मंगलवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |आश्विन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, भाद्रपद
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times news
1) मुख्यमंत्री की नहीं सुन रहे उच्चाधिकारी
लोक निर्माण विभाग भी बदहाली से त्रस्त ! सूत्र
2) धर्मशाला में बीच सड़क बाजार के मध्य खराब हुई निगम की बस ने छुड़ाए प्रशासन के पसीने ! HRTC की बस धर्मशाला से होशियारपुर के लिए निकली थी किन्तु डिपो से बमुश्किल डेढ़ किलोमीटर जाते ही बस का ब्रेक प्रैशर लीक हो गया और बस सड़क के बीचोबीच जाम हो गई ! परेशान यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर के दूसरी बस में बैठा कर गन्तव्य की ओर रवाना किया गया ! दो तीन घण्टे के समय में ही कचहरी अड्डा पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गईं.!
3) सोलन… कालका शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार हुई बेकाबू ! सड़क किनारे चल रहे कबाड़ बीनने वाले बाइक सवार को कुचल डाला ! बुरी तरह घायल और खून से लथपथ बाइक सवार ने तोड़ा मौके पर ही दम ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब उक्त गाड़ी उन्हें पास करती हुई आगे निकली तभी उन्हें उक्त तेज रफ्तार गाड़ी से किसी अनिष्ट की आशंका हो रही थी, जो कुछ किलोमीटर आगे चलकर सत्य सिद्ध हो गई.!
4) पठानकोट से कांगड़ा की ओर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन बना वाहनों विशेषकर दोपहिया वाहनों के लिए बना मुसीबत का सबब.!
निर्माणाधीन सड़क बारिश का पानी रुकने के कारण गारे में तब्दील हो गई है.! 32 मील, छतड़ी, द्रमण जैसे स्थानों पर यातायात की कैफ़ियत यह है कि मालवाहक तथा सवारी वाहनों का मेंटेनेंस खर्च पेट्रोल डीज़ल के खर्चे से भी ऊपर पहुंच गया है जब कि फोरलेन सड़क का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है
Tricity times news
1) गलती से चली गोली से गोविंदा के घुटने में हुआ गहरा जख्म, लोडेड रिवॉल्डर से सुबह 4.45 बजे हुआ हादसा
जानेमाने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है ॥ अपना सुरक्षा रिवाल्वर साफ करते वक्त गोविंदा को गोली लग गई है ! अपनी ही गोली से जख्मी गोविंदा को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है !
2) पसीना पोंछता दिखा हिज्बुल्लाह का नेता, बोला- ‘नेतन्याहू के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे’
3) ग्राउंड रिपोर्ट: लेबनान में हेल्थ इमरजेंसी, सिर्फ जंग में जख्मी लड़ाकों का ही हो रहा इलाज! गर्भवती महिलाओं के लिए भी आई मुसीबत ! प्रसव कराने के लिए भी नहीं मिल रही डॉक्टर ! मजबूरन पुरुष डॉक्टर करा रहे प्रसव.! उल्लेखनीय है कि लेबनान आदि जैसे देशों में महिलाओं के लिए पुरुष चिकित्सक जांच नहीं कर सकते हैं !
4) ‘लोग हमें छोड़ Dolly Chaiwala संग सेल्फी ले रहे थे…’, हॉकी हार्दिक सिंह खिलाड़ी का दर्द
5) ‘मोदी की लोकप्रियता घटी, NDA का भविष्य 9 राज्यों के चुनाव पर टिका’, बोले प्रशांत किशोर
6) लद्दाख को लेकर क्या हैं दो मुख्य मांगें, जिन पर सोनम वांगचुक दिल्ली तक प्रोटेस्ट करने आ पहुंचे
7) आधार, PPF से LPG के दाम तक, आज से देश में 10 बड़े बदलाव, हर जेब पर होगा असर!
8) बुनियादी ढांचा ऋण में कोई बदलाव नहीं होगा
9) ‘गोमूत्र पिलाकर दी जाए गरबा पंडाल में एंट्री’, इंदौर के BJP नेता चिंटू शर्मा बोले.. Adhaar Card तो हो जाता है एडिट
10) लेबनान में घुसी इजरायली सेना, हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले-सुरंगों में घुसकर ले रही तलाशी
11) जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर अब तक 11% से ज्यादा वोटिंग, 7 जिलों में जारी है तीसरे फेज का मतदान