HimachalMandi /Chamba /KangraMorning newsताजा खबरेंदेश

bomb threat again in Delhi schools*Tricity times morning news bulletin 13 December 2024*

Hoax bomb threat strikes Delhi schools again, second incident in a week

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 13 December 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 दिसम्बर, 2024 शुक्रवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष |आज है अनंग त्रयोदशी व्रत तथा प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हमीरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के हौसले बुलन्द
भोरंज तहसील के गांव बस्सी में चोरों ने दिन दहाड़े लगाई एक घर में सेंध ! ताले तोड़कर घर में रुपये और जेवरात ले उड़े चोर ! पीड़िता वीना देवी ने बताया कि लगभग साढ़े तीन लाख से अधिक के आभूषण और आर डी के जरिए आए लगभग साढ़े अट्ठारह हजार रुपये चोर ले गए हैं ! रोष से भरे स्थानीय वासियों का कहना है कि हमीरपुर पुलिस केवल निरीह वाहन चालकों के चालान काटने में ही माहिर है बाकी उनके बस का कुछ भी नहीं है !

2) हमीरपुर : भोटा चौक में शराब के ठेके पर चोरी ! चोरों ने लगाई 78 हज़ार रुपये की धनराशि की चपत, उल्लेखनीय है कि उक्त स्थान सदर पुलिस थाना से केवल 350 मीटर की दूरी पर स्थित है !

3) हिमाचल प्रदेश में खटारा साबित हुआ कांग्रेस का झूठा खटाखट मॉडल : अनुराग ठाकुर

4) जाहू (हमीरपुर)
उप तहसील कार्यालय शुरू भी नहीं हुआ और चोर भवन के अन्दर पड़े कम्प्यूटर और प्रिंटर, मेज आदि चुरा कर ले गए ! कुल ढाई लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है !

5) अंबुजा सीमेंट कंपनी दाड़लाघाट की इकाई तकनीकी कारणों से एक सप्ताह तक रहेगी बंद, तकनीकी कारणों से लिया गया निर्णय

6) हिमाचल प्रदेश में भीषण ठण्ड के चलते हुई तीसरी मौत !

7) नगरोटा बगवां… मलां चौक में फोरलेन के निर्माण के चलते धूल मिट्टी से हुआ स्थानीय वासियों का जीना मुहाल

8) भीषण सर्दी और बारिश नहीं होने के चलते कांगड़ा जिला की सभी खड्ड ( उपनदियों) में जलस्तर 75% तक गिरा ! अगर एक महीना बारिश नहीं होती है तो चिन्हित 65 खड्डों का जलस्तर पूरी तरह सूख जाएगा !
उठाऊ पेयजल योजनाएं हो सकती हैं बंद

Tricity times news

1) दहेज कानून के दुरुपयोग को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका

2) उत्तर प्रदेश…झांसी में NIA की टीम पर हमले के मामले में 100 लोगों पर FIR दर्ज

3) दिल्ली के 3 स्कूलों में फिर से मिली बम की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच

4) अमेरिका: जाते-जाते जो बाइडेन ने माफ की 1500 लोगों की सजा, 4 भारतीय अमेरिकी भी शामिल

5) तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश, पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज आज रहेंगे बंद

6) मुंबई: डोंगरी में 4 मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, मलबा हटाने का काम जारी

7) तमिलनाडु: डिंडीगुल के निजी अस्पताल में आग लगने से 6 की मौत, 29 मरीजों को किया गया शिफ्ट

8) अतुल सुभाष केस पर बहस के बीच SC में याचिका दायर, दहेज कानून में इन बदलावों की मांग

याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाए, जो इन कानूनों मे सुधार को लेकर अपने सुझाव दें. याचिका में मांग की गई है कि शादी के दौरान जो भी गिफ्ट/पैसा दिया जाए उसका विधि अनुसार बिल तथा समुचित दस्तावेज सबमिट किए जाएं तथा यह हलफनामा भी दिया जाए कि इस स्त्री धन को देने के दौरान किसी भी तरह के आर्थिक अतिभार प्रदाता पर नहीं पड़े हैं और वह सरलता से इसे दे पा रहा है !

9) पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फ‍िर भूचाल, हेड कोच ने अचानक छोड़ा पद

10) DPS, सलवान और कैंब्रिज… दिल्ली में 16 स्कूलों को मिली बम की धमकी, एक्शन में आई पुलिस

11) राजस्थान… इतना बड़ा कैंसर अस्पताल और ऐसी गंदगी ? मरीज बच्चे का अंगूठा कुतर गया चूहा

12) संविधान पर चर्चा, विपक्ष की ओर से प्रियंका तो सरकार की तरफ से राजनाथ करेंगे शुरुआत

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button