HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

*NHS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जालंधर द्वारा पालमपुर में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन*

Tct

NHS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जालंधर द्वारा पालमपुर में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन

Tct ,bksood, chief editor

पालमपुर, 11 जनवरी 2025 – एनएचएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जालंधर ने इंडियन एक्स सर्विसेज लीग, पालमपुर के सहयोग से एक फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का सफल आयोजन किया। इस कैंप में अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लगभग 400 मरीजों का निशुल्क चेकअप किया और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी।

कैंप के दौरान, एनएचएस के सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न बीमारियों की जांच और उपचार किया। इस अवसर पर डॉ. समीर सिंह ने कहा, “बीमारियों का इलाज शुरुआती दौर में ही करवा लेना चाहिए। किसी इमरजेंसी का इंतजार न करें और बीमारी के लक्षण दिखाई देते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।”

इंडियन एक्स सर्विसेज लीग, पालमपुर के अध्यक्ष रमेश डढवाल ने कहा, “इस तरह के कैंप से लोगों को अपने ही शहर में मुफ्त में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलता है, जिससे उन्हें दूरदराज के शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।” लीग के एक अन्य पदाधिकारी संतोष कटोच ने बताया कि लीग द्वारा हर साल इस तरह के कैंप का आयोजन किया जाता है और हमारी कोशिश रहेगी कि इस साल में दो बार किया जाए।

एनएचएस हॉस्पिटल के सेल्स व मार्केटिंग के विभागाध्यक्ष श्री जसविंदर शर्मा ने बताया, “हमारा हॉस्पिटल सरकारी कर्मचारियों का सरकारी रेट्स पर और विभिन्न हेल्थ कंपनियों के हेल्थ पालिसी होल्डर्स का कैशलेस इलाज करता है। ECHS, हिमाचल सरकार, CGHS और आयुष्मान कार्ड धारकों को भी हमारी सेवाएं उपलब्ध हैं।”
NHS अस्पताल के सेल्स एग्जीक्यूट जितेंद्र ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल का विशेष फोकस हिमाचल पंजाब जे&के है ताकि यहां के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा मिल सके।
मरीजों से बात करने पर पता चला कि जितेंद्र कुमार द्वारा उन्हें बिल्कुल सही और सटीक परामर्श दिया जाता रहा है तथा वह मरीजों की हर तरह से मदद करने को तैयार रहते हैं ताकि उन्हें अस्पताल में जाकर किसी भी सुअविधा का सामना न करना पड़े।

एनएचएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जालंधर आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एक प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र है, जहां अनुभवी डॉक्टरों की टीम विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है। डॉ. शुभांग अग्रवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं, जो जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में माहिर हैं। डॉ. साहिल सरीन दिल के रोगों के विशेषज्ञ हैं, जबकि डॉ. सुधीर सूद और डॉ. सतिंदर पाल अग्रवाल भी अपनी-अपनी विशेषज्ञताओं में प्रवीण हैं।

अस्पताल का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इस उद्देश्य से एनएचएस हॉस्पिटल विभिन्न सरकारी और निजी योजनाओं के तहत अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

मुख्य बिंदु

1. “400 मरीजों ने कराया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण”

2. “विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सलाह”

3. “डॉ. समीर सिंह: शुरुआती इलाज से बच सकती हैं बड़ी बीमारियां”

4. “इंडियन एक्स सर्विसेज लीग के सहयोग से सफल आयोजन”

5. “एनएचएस हॉस्पिटल का उद्देश्य: सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं”

6. “ECHS, हिमाचल सरकार, CGHS और आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए विशेष सुविधाएं”

https://www.facebook.com/share/v/15uqLr2uyV/

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button