#PunjabMorning newsताजा खबरेंदेश

#Trump modi :-Tricity times morning news bulletin 14 February 2025

Prime Minister Narendra Modi has returned to the White House for his first visit of Donald Trump’s second term as United States president.

Tct

Tricity times morning news bulletin 14 February 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 फरवरी, 2025 शुक्रवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) ऊना (अंब) मानवता हुई शर्मसार, 73 वर्षीय वृद्धा के साथ पहले बुरी तरह मारपीट फिर कर डाला बलात्कार, आरोपी की आयु 30 वर्ष है !

2) हिमाचल प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, उनके साथ धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा तथा हमीरपुर सदर के विधायक आशीष शर्मा भी मौजूद थे ! इस अवसर पर उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री को शाल तथा टोपी भेंट की और हिमाचल प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर भी विचार विमर्श किया ! उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है जिसके चलते इस मुलाकात को लेकर विभिन्न अटकलें लगाई जा रही है

3) हिमाचल प्रदेश में 16 फरवरी से मौसम फिर बदलेगा , 18 फरवरी और 19 फरवरी तक अधिकांश क्षेत्रों में मध्यम बारिश तथा ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार

4) धू- धू कर जल उठा समूचा भवन… राजधानी शिमला में पर्यटन निगम की वर्कशॉप में लग गई भीषण आग, लाखों रुपये के नुकसान का आकलन…. कार्यालय का समूचा रिकॉर्ड जला

5) कांगड़ा ( ज्वालामुखी)
अपने मामा के घर लेंटर डालने गए नवयुवक की निर्मम हत्या
जंगल में मिला शव, हर तरफ खून के छींटे तथा अस्तव्यस्त मिले कपड़े ! शव के जूते भी उतरे और बिखरे पाए गए हैं.! युवक ने रात 10:45 बजे के करीब अपनी पत्नी को फोन किया था कि मेरे अपने रिश्तेदार मुझे मार डालने पर आमादा हैं और मेरे लिए गाड़ी भिजवाओ ताकि मैं घर लौट सकूँ !
ज्वालामुखी/मझीण… नवयुवक का मझीण के साथ लगते क्षेत्र भटाल खुर्द के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ । प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी बनती कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय नवीन चौधरी निवासी अंब पठियार के रूप में हुई है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भिजवा दिया है। युवक के सिर पर भी जोरदार चोट के निशान पाए गए हैं !

6) पालमपुर… चोरों के हौसले बुलन्द
पालमपुर के वार्ड मारण्डा के कालू दी हट्टी में चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़ दिए !चोर एक दुकान से सामान ले गए थे, जो ढूंढ लिया गया है। पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत मौका ए वारदात का दौरा किया। कालू दी हट्टी में चोरों ने बुधवार रात एक मेडिकल स्टोर और एक कार एसेसरीज की दुकान के ताले तोड़ यहां से कुछ नकदी ले गए हैं। चोरों ने मेडिकल स्टोर की सभी दवाइयों को भी बुरी तरह बिखेर दिया है।
चोरों ने दो किलोमीटर आगे मारंडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ताले को भी तोड़ दिया है और सामान खुर्दबुर्द कर डाला है

8) भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने किया नशा निवारण कार्यकारिणी का गठन ! इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने मीडिया को संबोधित करते हुए इसे नार्को टेररीजम की संज्ञा देते हुए कहा कि सफेदपोश लोगों की सरपरस्ती में पालमपुर में नशा कारोबारियों के मजे लगे हुए हैं और वे लोग युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ! पालमपुर भाजपा अपने स्तर पर इस सामाजिक आपदा से निपटने हेतु कमर कसेगी और राजनीतिक भावना से ऊपर उठ कर इस नशा नेटवर्क को पालमपुर से समाप्त करेगी !

8) नूरपुर… एतिहासिक बृजराज स्वामी मंदिर में दो दिन तक मनाया जाएगा पारम्परिक होली उत्सव

9) नूरपुर में दोबारा सिर उठाने लगा था नशा चिट्टा कारोबार, नूरपुर पुलिस ने तस्करों से एक कदम आगे बढ़कर अमृतसर से मुख्य सरगना को ही गिरफ्तार कर लिया

Tricity times news

*1* PM मोदी अमेरिका पहुंचे, आज रात ट्रम्प से मिलेंगे, टैरिफ को लेकर चर्चा और जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है

*2* वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश, हंगामा, खड़गे ने कहा- हमारी आपत्तियां डिलीट कीं; शाह बोले- जो चाहें जोड़ लें, मेरी पार्टी को आपत्ति नहीं

*3* किस बात पर है विपक्ष को आपत्ति? मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- यह फर्जी रिपोर्ट, वापस लिया जाना चाहिए

*4* लोकसभा में पेश हुआ इनकम टैक्स बिल, इसके पन्ने 823 से घटाकर 622 किए, अनडिस्क्लोज्ड इनकम के तहत आएंगे क्रिप्टो एसेट

*5* विधेयक को पेश करते हुए सीतारमण ने बिरला से आग्रह किया कि वे मसौदा कानून को सदन की प्रवर समिति को भेजें, जो अगले सत्र के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने अध्यक्ष से प्रस्तावित पैनल की संरचना और नियमों पर निर्णय लेने का आग्रह किया

*6* हालांकि, नए आयकर विधेयक में भी वर्तमान कानून की तरह ही अध्यायों की संख्या 23 ही रखी गई है। जबकि पृष्ठों की संख्या काफी कम होकर 622 हो गई है, जो वर्तमान के भारी-भरकम अधिनियम का लगभग आधा है। वर्तमान में जो कानून अमल में है, उसमें पिछले छह दशकों के दौरान किए गए संशोधन शामिल हैं। जब आयकर अधिनियम, 1961 लाया गया था, तो इसमें 880 पृष्ठ थे

*7* दिल्ली -150 करोड़ में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर, BJP दफ्तर से भी भव्य है केशव कुंज

*8* दिल्ली में RSS दफ्तर केशव कुंज की नई इमारत, ₹150 करोड़ लागत, 3.75 एकड़ में 12 मंजिला 3 टावरों में 300 कमरे, लाइब्रेरी-अस्पताल भी

*9* भारत की ब्रह्मोस मिसाइल पर दुनिया का बढ़ा भरोसा, 4 और देश बन सकते हैं खरीदार

*10* सेना बोली- पाकिस्तान बॉर्डर पर युद्धविराम लागू, किसी भी तरह की गोलीबारी नहीं हुई, हालात पर नजर; सीमापार से फायरिंग की खबर थी

*11* ‘बंगाल में PM जनमन के तहत आवास, सड़क, आंगनवाड़ी पर कोई प्रगति नहीं’, केंद्र ने संसद को दी जानकारी

*12* संयोग या प्रयोग: पहले ट्रंप की पुतिन से बात, अब मोदी से मुलाकात; नई ‘त्रिमूर्ति’ से चीन की क्यों उड़ी नींद

*13* सुनीता विलियम्स की वापसी का प्लान फाइनल, लेकिन खतरे कम नहीं; चलना भूलीं, याद करने में लगेंगे कई महीने

*14* राजस्थान में बन रही कैंसर की वैक्सीन, कीमत 10 हजार, अमेरिका-ब्रिटेन में यही इलाज 25 लाख का, 27 साल बाद सक्सेस के करीब

*15* शेयर बाजार ने सुबह की बढ़त खोई, आखिरी सेशन में सेंसेक्स निफ्टी दोनों गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद

16) मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, हिंसा के बीच सीएम बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा
मणिपुर में बीरेन सिंह के सीएम पद से इस्तीफे के बाद अब सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है.

मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा के चलते कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बीते रविवार को बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था..

17) मैं बांग्लादेश को पीएम मोदी पर छोड़ देता हूं
जब डीप स्टेट, रिजीम चेंज से जुड़े सवाल के जवाब में बोले डोनाल्ड ट्रम्प

18) मुंबई अटैक के गुनहगार तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी PM मोदी की मौजूदगी में ट्रंप ने किया ऐलान !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button