HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Pope Francis died:- Tricity times morning news bulletin 22 April 2025

Pope Francis died on Easter Monday morning at 7:35 am, the Vatican announced. He was 88.

Tct

Tricity times morning news bulletin 22 April 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 अप्रैल, 2025 मंगलवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष नवमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) मैं अब पूरी तरह से हूँ भाजपाई… सुधीर शर्मा

2) हिमाचल प्रदेश… फायर ब्रांड उप मुख्यमंत्री तथा मुख्यमंत्री के मध्य नहीं चल रहा सब कुछ ठीक ! आसपास मौजूद लोग भी महसूस करने लगे हैं आपस की नाराजगी

3) ऊना… डौन अभी जिंदा है
जघन्य हत्या के एक मामले में 25 वर्ष का दण्ड काट चुके खतरनाक अमरीश राणा एक बार दोबारा विवादों के घेरे में आ गए हैं। बीते दिनों  गुगलैहड़ में एक क्रशर संचालक ने अमरीश राणा पर धमकाने तथा  जबरन टिप्पर और जेसीबी मशीन अपने साथ ले जाने के आरोप लगाए। मामले में पुलिस ने अमरीश राणा और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ केस दर्ज किया !
वहीं दूसरी ओर अमरीश राणा ने न्यायालय में सरेंडर करने की बात कह के सबको सकते में डाल दिया है

4) गगल… कांगड़ा के साथ लगते गांव ईच्छी में एक गोशाला में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी ! बाल बाल बच गए अन्दर मौजूद मवेशी

5) रंग बिरंगे कपडे पहनकर और नेल पालिश मेकअप करके स्कूल आने के दिन गए, प्रदेश में अब शिक्षक भी पहनेंगे वर्दी, कांगड़ा के चार स्कूलों ने अपनाया ड्रेस कोड

6) कुलदीप चौधरी होंगे अब बार एसोसिएशन कांगड़ा के प्रधान

7) सोनू गैंग का सरगना दोरजे मनाली से अरेस्ट, अब तक 34 आरोपियों की गिरफ्तारियां, दो महिला स्मगलर भी शामिल
करते थे चिट्टा पाउडर का धड़ल्ले से कारोबार

8) शिमला… हिमाचल प्रदेश सरकार का अंतरिम आर्डर.. फ़िलहाल छह महीने के लिए बनेंगे बीपीएल सर्टिफिकेट

9) छोटा शिमला थाने के बाहर अधिवक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन, हिमाचल प्रदेश पुलिस के जमकर लगाए नारे लगाए

10) शिमला, कांगड़ा, कुल्लू… अब पंचायत परिवार रजिस्टर में पालतू पशुओं की भी की जाएगी एंट्री, पंचायत सचिव परिवारों के साथ बेजुबान पशुओं का भी दर्ज करेंगे ब्यौरा और रखा जाएगा सही सही रिकार्ड

Tricity times news

*1* सर्वोच्च ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अन्तिम सांस

*2* करुणा-विनम्रता के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा’, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि

*3* पीएम मोदी ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए दिए अवॉर्ड, समग्र विकास और नवाचारों पर ई-बुक जारी की

*4* नागरिक देवो भव’, सिविल सर्विसेज डे पर PM मोदी का नौकरशाहों को संदेश, कहा-गरीब आपकी पहली प्राथमिकता

*5* पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में भारत धीमी गति के परिवर्तन से आगे बढ़कर अब प्रभावशाली बदलाव देख रहा है। उन्होंने कहा, ‘भारत शासन, पारदर्शिता और नवोन्मेष में नए मानक स्थापित कर रहा है।’मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी के युग में शासन का मतलब प्रणाली का प्रबंधन करने से नहीं है, बल्कि इसका तात्पर्य संभावनाओं को बढ़ाना है

*6* पीएम मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले मैंने लाल किले से कहा था कि आज के भारत को आने वाले 1 हजार साल की नींव को मजबूत करना है। एक हिसाब से देखें तो 1 हजार साल की सहस्त्राब्दी में पहले 25 साल बीत गए हैं। ये नई शताब्दी का 25वां साल है और नई सहस्त्राब्दी का भी 25वां साल है। हम आज जिन नीतियों पर काम कर रहे हैं, जो निर्णय ले रहे हैं, वो 1 हजार साल का भविष्य तय करने वाले हैं।

*7* अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने परिवार संग दिल्ली का अक्षरधाम देखा, आज शाम PM मोदी डिनर होस्ट करेंगे, पत्नी-बच्चों के साथ 4 दिन के भारत दौरे पर

*8* राहुल अमेरिका में बोले- चुनाव में गड़बड़ी साफ दिख रही, सवाल उठाया- महाराष्ट्र में शाम 5:30 से 7:30 के बीच 65 लाख वोट कैसे पड़े

*9* राहुल गांधी ने कहा- “हमारे लिए यह बिल्कुल स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है। मैंने यह कई बार कहा है… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में वयस्कों की संख्या से ज़्यादा लोगों ने मतदान किया। चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया

*10* विदेशी धरती पर देश का अपमान करना राहुल की पुरानी आदत’, कांग्रेस सांसद पर भड़की भाजपा

*11* सुप्रीम कोर्ट बोला- अवमानना याचिका के लिए हमारी जरूरत नहीं, अटॉर्नी जनरल से मंजूरी लीजिए; भाजपा सांसद ने कोर्ट और CJI पर टिप्पणी की थी

*12* थोपी नहीं जाएगी हिंदी लेकिन अंग्रेजी से इतना प्यार क्यों, भाषा विवाद के बीच बोले देवेंद्र फडणवीस

*13* दिल्ली में अब हर जगह BJP का होगा राज! CM के बाद मेयर भी बनना तय; चुनाव से हटी केजरीवाल की AAP

*14* कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा आरोप, मिर्च पाउडर फेंककर बांधा और चाकू मारा, बेटे ने बताया- मां को 12 साल से सिजोफ्रेनिया

*15* प्लेऑफ की राह में अहम मुकाबला आज, टॉप पर काबिज गुजरात का छठे स्थान पर मौजूद कोलकाता से सामना, दोनों का पलड़ा बराबर

*16* सेंसेक्स 855 अंक चढ़कर 79,408 पर बंद, निफ्टी में भी 273 अंक की तेजी रही, IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त

*17* बीते कल सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, ₹96,587 पर पहुंचा, 24 कैरेट के दाम एक दिन में ₹1,677 बढ़े, शादी सीजन में कीमतों में उछाल।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button