HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Trump :Tricity times morning news bulletin 02 July 2025

Trump says trade deal with India 'soon' as July 9 deadline approaches

Tct

Tricity times morning news bulletin 02 July 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 जुलाई, 2025 बुधवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष सप्तमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आषाढ़ |आज है बुधाष्टमी व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* डिजिटल इंडिया के 10 साल, पीएम मोदी ने कहा- ये सशक्तीकरण के नए युग की शुरुआत,पीएम मोदी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में लिखा, भारत में 5जी की शुरुआत दुनिया में सबसे तेज गति से हुई है। केवल दो वर्ष में 4.81 लाख बेस स्टेशन स्थापित किए गए हैं। हाई-स्पीड इंटरनेट अब शहरी केंद्रों और गलवान, सियाचिन और लद्दाख सहित अग्रिम सैन्य चौकियों तक पहुंच गया है।

*2* भाजपा के 9 प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान अगले 2 दिन में, राजीव बिंदल को हिमाचल और महेंद्र भट्‌ट को उत्तराखंड की कमान; राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जुलाई में संभव

*3* आज से ट्रेन में सफर करना महंगा, पैन बनवाने के लिए आधार जरूरी, कॉमर्शियल सिलेंडर 58.50 रुपए तक सस्ता; 6 बड़े बदलाव

*4* तत्काल काउंटर टिकट कराएं तो साथ ले जाएं आधार कार्ड, 15 जुलाई से यह व्यवस्था ऑनलाइन में भी लागू

*5* जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को ‘आर्थिक युद्ध’ बताते हुए कहा कि यह कश्मीर के पर्यटन को तबाह करने और धार्मिक हिंसा भड़काने की साजिश थी।

*6* भारत-पाकिस्तान बीच हुए तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि दोनों देशों के बीच उन्होंने सीजफायर कराया था। अब इस दावे को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिरे से खारिज कर दिया है।

*7* जयशंकर ने बताया कि वह उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कमरे में मौजूद थे, जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने फोन पर बात की थी। उन्होंने साफ कहा कि व्यापार और सीजफायर से जुड़ी कोई बात नहीं हुई थी। भारत ने पाकिस्तान की धमकियों को ठुकराते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया।

*8* कर्नाटक CM पद पर फिर विवाद, डिप्टी CM शिवकुमार के करीबी MLA का दावा- 100 विधायक साथ; खड़गे बोले- CM बदलने का फैसला आलाकमान करेगा

*9* तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री धमाका- मौत का आंकड़ा 36 हुआ, मलबे से 31 शव निकाले गए; तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 की मौत

*10* ‘हमने दिल्ली को दिखा दिया, टाइगर अभी जिंदा है’, राउत बोले- 5 जुलाई को मनाएंगे मराठी विजय दिवस,पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस को पता चल गया होगा कि इनका जिस महाराष्ट्र से पाला पड़ा है, वह चुप नहीं रहता।’

*11* बिहार में ₹100 करोड़ की सड़क बनाई, पेड़ नहीं काटे, लाइटें भी नहीं लगाईं, लोग बोले- कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है

*12* राजस्थान के अलवर में सड़कें डूबीं, घरों में पानी, हिमाचल में 4 जगह बादल फटा, प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़, बिहार में बिजली गिरने से 5 मौतें

*13* ‘मस्क को शायद अपनी दुकान करनी पड़ेगी बंद, जाना पड़ेगा घर वापस….’ ट्रंप ने सब्सिडी को लेकर टेस्ला के सीईओ पर साधा निशाना

*14* शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार, दिन के उपरी स्तर से 230 अंक गिरा,मामुली बढ़त के साथ सेंसेक्स निफ्टी कर रहा है कारोबार

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button