HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Rahul Gandhi::Tricity times morning news bulletin 05 November 2025

Rahul Gandhi to hold press conference, hints at 'dropping hydrogen bomb'

Tct

Tricity times morning news bulletin 05 November 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 नवम्बर, 2025 बुधवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक |आज है कार्तिक स्नान समाप्त, सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा, सत्य व्रत and कार्तिक पूर्णिमा

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times news

*1* पीएम मोदी बोले-जीत को लेकर मेरे मन में कोई सवाल नहीं, ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में कहा- जुलूस निकालकर लोगों को मतदान के लिए ले जाइए

*2* नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हाथ में नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल है। भाजपा ने नीतीश कुमार को पूरा कंट्रोल कर रखा है, दबा के पकड़ रखा है। नीतीश कुमार की सरकार अब बिहार में कभी नहीं बन सकती। ये लोग वोट चोरी की कोशिश करेंगे, आपको सतर्क रहना है, मतदान केंद्रों पर ध्यान से रहना है। ये फिर से वोट चोरी करने की कोशिश करेंग-राहुल गांधी

*3* दरभंगा मे अमित शाह ने कहा कि बिहार ने 15 साल लालू व राबडी के जगंल राज को देखा। इसको फिर से वापस लाना चाहते हैं। हमारा काम जंगल राज को रोकना और दरभंगा को विकसित जिला बनाना है। लालू राबडी 15 साल तक मुख्यमंत्री थे, उन्होंने दरभंगा के लिए क्या किया। दरभंगा में एम्स बनाने का काम मोदीजी ने किया। किसी को पटना- दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

*4* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुमाऊं विश्वविद्यालय पहुंचीं, स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल पहनाए; कैंची धाम के दर्शन किए, नयना देवी मंदिर में आरती की

*5* भारत और इस्राइल ने नई दिल्ली में उच्चस्तरीय वार्ता की। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी भरोसे और सहयोग पर आधारित है। गाजा शांति योजना, आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’ और निवेश सहयोग पर चर्चा हुई

*6* सुप्रीम कोर्ट ने पॉक्सो के मामलों के दुरुपयोग पर जताई गहरी चिंता, कहा- जागरूकता की सख्त जरूरत

*7* बिहार-‘घर से उसी को निकलने दो जो हमारे पक्ष में वोट करे!’ ललन सिंह का वीडियो वायरल; एफआईआर हुई दर्ज, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई। यह एफआईआर एक वीडियो सामने आने के बाद दर्ज की गई

*8* जातीय हिंसा का असर, मणिपुर में घटी पर्यटकों की संख्या; इस साल सिर्फ 17 हजार लोग ही पहुंचे

*9* धर्म और जाति में मतभेद फैलाने वाले बयान राज्य के लिए हानिकारक’; शरद पवार का आशीष शेलार पर पलटवार

*10* शरद पवार ने किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अगस्त और सितंबर में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को अब तक बीमा राहत के नाम पर बेहद मामूली रकम मिली है। पवार ने कहा सरकार की पहली प्राथमिकता किसानों की मदद होनी चाहिए

*11* सीएम भजनलाल बोले- शराब पीकर वाहन चलाने पर लाइसेंस होगा रद्द, जयपुर में 14 लोगों को मारने वाले ड्राइवर पर FIR, परिजन बोले- नहीं मिली कोई सहायता

*12* एयर टिकट बुकिंग के 48 घंटे तक फ्री कैंसिलेशन मिलेगा, DGCA जल्द ला सकता है हवाई यात्रा के नए नियम, 30 नवंबर तक सुझाव मांगे

*13* हिंदूजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदूजा का निधन, कई हफ्तों से लंदन में एडमिट थे; ग्रुप को ग्लोबल लेवल पर मजबूत बनाया था

*14* सुजलॉन का मुनाफा 540% बढ़कर ₹1,279 करोड़, दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 85% बढ़ा, शेयर ने 1 महीने में 11% रिटर्न दिया

*15* ग्रो का IPO आज से ओपन हुआ, इसमें 7 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम 15,000 रुपए करने होंगे निवेश

*16* सेंसेक्स 519 अंक गिरकर 83,459 पर बंद, निफ्टी भी 165 अंक फिसलकर 25,597 पर पहुंचा; ऑटो-IT शेयर में बिकवाली

*17* ट्रम्प की धमकी- भारतवंशी ममदानी को चुना, तो फंडिंग बंद, न्यूयॉर्क मेयर की रेस में सबसे आगे हैं जोहरान ममदानी; वोटिंग आज।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button