#Trump*Tricity times morning news bulletin 10 November 2025*
People against tariffs are fools: Trump announces $2,000 dividend for Americans


Tricity times morning news bulletin 10 November 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 नवम्बर, 2025 सोमवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष षष्ठी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, कार्तिक
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Breaking… राजस्थान अपडेट अलवर :
अलवर में दिल दहला देने वाली हुई घटना
कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में मां-बाप को कुल्हाड़ी से काट कर उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद हत्यारा बेटा हुआ फरार, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस !
Breaking : अमेरिका में आर्थिक संकट गहराया
* 40 एयरपोर्ट्स पर 5000 उड़ानें हुईं रद्द
* शटडाउन के कारण सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप
* अमेरिका में शटडाउन हुए 39 दिन बीत चुके हैं
* इसका सबसे ज्यादा असर हवाई यात्रा पर पड़ रहा है
* अब तक 6.7 लाख सरकारी कर्मचारी छुट्टी पर भेजे जा चुके हैं, जबकि 7.3 लाख कर्मचारी बिना सैलरी के काम कर रहे हैं। इस तरह लगभग 14 लाख लोग कर्ज लेकर घर चला रहे हैं।
* अमेरिका में 4.2 करोड़ लोगों की फूड सप्लाई बंद
* लाखों बेरोजगार, कर्ज लेकर घर चला रहे
* यह अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन है
* शटडाउन की वजह से 42 मिलियन (4.2 करोड़) अमेरिकियों की फूड स्टैंप (SNAP) सहायता रुक गई है
अमेरिका के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट (USDA) के पास इस कार्यक्रम के लिए सिर्फ 5 अरब डॉलर का रिजर्व फंड है, जबकि नवंबर में फूड स्टैंप जारी रखने के लिए 9.2 अरब डॉलर की जरूरत होगी।
Tricity times news
*1* मोदी बोले- उत्तराखंड का असली परिचय आध्यात्मिक शक्ति, दुनिया की स्पिरिचुअल कैपिटल के रूप में स्थापित हो सकते हैं; 8140 करोड़ की योजनाएं शुरू कीं
*2* मुझे खुशी है कि प्रदेश सरकार वोकल फार लोकल अभियान को गति दी है। इससे 15 कृषि उत्पादों को जीआइ टेग मिला है। बदरी गाय का घी और बेडू को जीआइ टेग मिलना खुशी की बात है। ऐसे ही जीआइ टैग वाले प्रोडेक्ट को घर-घर ले जाना है- पीएम मोदी
*3* पीएम ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद हुए हैं। यहां 17 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। ईको टूरिज्म, और साहसिक पर्यटन की भी बहुत संभावनाएं हैं। नई फिल्म नीति से शूटिंग करना आसान हो गया है। मेड इन डंडिया के लिए उत्तराखंड को उसी अनुरूप योजना बनानी चाहिए।
*4* अमित शाह ने सासाराम की रैली में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और लालू का नाम लेकर तीखी टिप्पणी की
*5* अमित शाह ने कहा कि पूर्व सरकारों के समय आतंकवादियों पर कार्रवाई ढीली रहती थी, जबकि नरेंद्र मोदी सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। अमित शाह ने कहा, “जब सोनिया, मनमोहन और लालू के समय था, तो आतंकवादी घुस आते थे, हमारे देश में हमला करते थे और भाग निकलते थे, कोई सवाल नहीं करता था
*6* राहुल बोले- वोट चोरी को SIR से कवर कर रहे, मोदी- शाह ने लोकतंत्र का नुकसान किया; पचमढ़ी में जंगल सफारी की, बच्चों से मिले
*7* ‘मेरे हाइड्रोजन बम पर EC और मोदी चुप क्यों’, किशनगंज में राहुल बोले- हमने सही आरोप लगाए हैं, इसलिए बोलती बंद है; ये वोट चोर हैं
*8* भागवत बोले-संघ को 3 बार बैन किया, तब मान्यता मिली, RSS भगवा को गुरु मानता है, लेकिन तिरंगे का बहुत सम्मान करते हैं
*9* आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ ‘व्यक्तियों के समूह’ के रूप में मान्यता प्राप्त है और इसका पंजीकरण जरूरी नहीं। भागवत कांग्रेस की आलोचना पर बोले हम तिरंगे का सदैव सम्मान करते हैं
*10* गुजरात में तीन संदिग्ध गिरफ्तार: ATS ने हथियार सप्लाई करते समय दबोचा, देश में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप
*11* ‘हर स्थिति के लिए तैयार भारत…’, ट्रंप के न्यूक्लियर दावे के बाद राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी
*12* BJP सांसद निशिकांत दुबे बोले- राहुल गांधी बूढ़े हो गए हैं, शादी नहीं की, इसका मतलब नहीं कि जवान ही रहेंगे; जब संपत्ति नहीं तो विदेश क्यों जाते हैं
*13* दूसरे फेज की 122 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, नेपाल बॉर्डर 11 नवंबर तक सील; नीतीश बोले- लालू हटे तो पत्नी को CM बना दिया
*14* ‘कांग्रेस और RJD रामद्रोही, फिर लाना चाहते हैं जंगलराज’, अररिया में जमकर बरसे CM योगी
*15* हरियाणा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की पदयात्रा का दूसरा दिन, धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदुओं सेना को पैसा दान करो, पाकिस्तान उड़ाने के काम आएगा
*16* अमृतसर के फौजी के बेटे को सबसे गंभीर बीमारी, अमेरिका से आएगा टीका, परिवार ने ₹3.10 करोड़ जुटाए, एक साल में ₹24 करोड़ चाहिए
*17* टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹88,635 करोड़ कम हुई, एयरटेल का मार्केट कैप ₹30,506 करोड़ गिरा, LIC का बढ़कर ₹5.84 लाख करोड़ पहुंचा।




