#Mohali #panchkula #Chandigarh #Haryana #jalandhar#Punjab

*एसबीपी लाइफ स्टाइल रेजीडेंसी सेक्टर116 मोहाली में बाल दिवस का रंगारंग उत्सव, बच्चों की प्रतिभा ने बांधा समां*

Tct

ट्राई सिटी टाइम्स की एक विशेष रिपोर्ट

एसबीपी लाइफ स्टाइल रेजीडेंसी सेक्टर116 मोहाली में बाल दिवस का रंगारंग उत्सव, बच्चों की प्रतिभा ने बांधा समां

Tct ,bksood, chief editor

मोहाली, 16 नवंबर (ट्राई सिटी टाइम्स): सेक्टर 116 स्थित एसबीपी सिटी ऑफ़ ड्रीम्स लाइफस्टाइल रेजिडेंसी में रविवार, 16 नवंबर को बाल दिवस का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस खास मौके पर पूरे Residential Complex में बच्चों की किलकारियां और उत्साह की गूंज सुनाई दी, जब छोटे-छोटे बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर कार्यक्रम में शानदार भागीदारी दिखाई।

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उतारा, तो वहीं संगीत के कार्यक्रम में उन्होंने मनमोहक प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। इसके अलावा अन्य मनोरंजक एक्टिविटीज ने भी सभी का मनोरंजन किया।

कार्यक्रम में Society के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों की इस सराहनीय भागीदारी की खूब सराहना की। अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ मिलकर इस दिन का भरपूर आनंद उठाया। Society के पदाधिकारियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समुदाय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

यह आयोजन न केवल मनोरंजन का स्रोत रहा, बल्कि इसने Residential Complex के सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द और सामुदायिक भावना को भी मजबूती प्रदान की।

ट्राई सिटी टाइम्स की ओर से SBP life style Residency के सभी बच्चों और सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।

For the glimpses of function please click the link below👇👇👇

https://photos.app.goo.gl/BrMsBEwkKUrkGogv7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button