*पढ़ियारखर के रिजुल भरमौर में चिकित्सा अधिकारी नियुक्त*


पढ़ियारखर के रिजुल भरमौर में चिकित्सा अधिकारी नियुक्त

डॉ. रिजुल की नई पारी: भरमौर में संभाली चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी
bksood chief editor
उपमंडल पालमपुर के गांव पढ़ियारखर के होनहार युवा डॉ. रिजुल शर्मा ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्हें चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र सिविल अस्पताल भरमौर में चिकित्सा अधिकारी (एम.ओ.) के रूप में नियुक्त किया गया है। वह शीघ्र ही यहां पदभार ग्रहण कर अपनी सेवाएं आरंभ करेंगे।
डॉ. रिजुल ने एमबीबीएस की पढ़ाई श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नेरचौक (मंडी) से पूर्ण की। अपनी लगन, परिश्रम व चिकित्सा सेवा के प्रति समर्पण के दम पर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
उनके पिता राजीव शर्मा कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में कार्यरत हैं व माता उपासना शर्मा बरोट में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। परिवार में शिक्षा व सेवा का संस्कार पीढ़ियों से रहा है। उनके दादा किशोरी लाल शर्मा भारतीय सेना एवं शिक्षा विभाग से हेड टीचर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए डॉ. रिजुल ने कहा कि यह सफलता उनके माता-पिता की मेहनत, परिवार के प्रेम, मार्गदर्शन और दादा-दादी के आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने कहा, “मैं अपने कर्तव्य, योग्यता और मानव सेवा की भावना के साथ पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा। परिवार ने जो संस्कार दिए हैं, वही मुझे आम लोगों के जीवन में सुधार लाने की प्रेरणा देते हैं।”
ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर जनजातीय इलाके में सेवा का संकल्प लेना डॉ. रिजुल के समर्पण को दर्शाता है। क्षेत्र के लोग भी उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।



