

*प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में सैनिकों के साथ और मुख्यमंत्री सुक्खू ने बालिका आश्रम जाकर मनाई दिवाली*

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे तथा एम्स दिल्ली में ईलाजरत थे। दिल्ली से स्वस्थ होकर वापस शिमला पहुंचे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपने सरकारी आवास ओक ओवर में आम लोगों के साथ दीवाली पर्व मनाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता, वरिष्ठ अधिकारी, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा आम लोगों ने उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कामना की कि दीवाली का पर्व हम सबके जीवन में खुशियों का उजाला लाए और हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए सभी मिलजुल कर प्रयास करें। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री दिल्ली स्तिथ एम्स में इलाज करवा रहे थे लेकिन प्रदेश की राजनीति और एडमिनिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी ले रहे थे तथा अधिकारियों को से निरंतर संपर्क में रहे ।उनके बीमार होने के बावजूद भी प्रदेश के प्रति अपनी कर्तव्यों के प्रति निर्वहन में वह पूरी तरह से संजीदा नजर आए। मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस बरसात में आए बाढ़ आपदा से निपटने में भी गजब की स्फूर्ति दिखाई थी तथा लोगों से वन टू वन संपर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी ।अपने कर्तव्य के प्रति संजीदगी की और प्रदेशवासियों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन में वह कभी कोताही नहीं बरतते।
मुख्यमंत्री ने ओक ओवर में दिवाली की शुभकामनाएं देने के बाद शिमला के बालिका आश्रम टूटीकंडी में बच्चों के संग दीवाली का उत्सव मनाया तथा उन्हें मिठाई, फल और पटाखे वितरित किए।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में वीर जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जवानों में हौसला बढ़ाया और प्रेरित भी किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये अदभुत संयोग है और आनंद से भऱ देने वाला ये पल मेरे, आपके और देशवासियों के लिए नया प्रकाश पहुंचाएगा ऐसा मेरा विश्वास है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं भारत के पहले गांव से जब दिवाली मना रहा हूं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ देशवासियों को मेरी बधाई, दीपावली की शुभकामनाएं.”
P
ONE STOP DESTINATION FOR PREMIUM & MODERN FURNITURE
BUY INDIAN BE INDIAN
MAKE IN INDIA
475+ DEALER NETWORK 35+ EXCLUSIVE SHOWROOM
BE SMART BUY SMART
OFFICE RANGES
DINING RANGES
SOFA SETS
Bedroom Sets
Multi Utility Range
✔Sofa Sets
Center Tables
Office Range
TV/LCD Units
Dining Table
Mattress,
For Exclusive Showroom & Dealership Enquiry
Call: +91-9999567806 |
9991767197 |
9718348775 |
Toll Free 1800-121-9337
Very good quality of furniture