Mandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के प्राध्यापकों ने यूजीसी स्केल देने की मांग की*

Himachal Govt. College Teacher Association पालमपुर

प्रेस विज्ञाप्त

Bksood chief editor tct

आज शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के प्राध्यापकों ने महाविद्यालय में गेट मीटिंग कर हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि 7वें वित्त आयोग के आधार पर विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (यू.जी.सी की सिफारिसों का प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापको पर लागू करें। स्थानीय इकाई के प्रधान डा० सुजीत सरोच बताया कि मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 7वें वेतन आयोग की सिफारसों को 2018 में अधिसूचित कर दिया था। वर्तमान समय में यू०जी०सी० द्वारा संशोधित वेतनमान सम्बन्धी अनुशंसाओं को देश के अधिकांश राज्यों में लागू कर दिया है।डा० सुजीत सरोच ने विज्ञप्ति ने कहा कि जनवरी 2016 से प्रदेश में सभी सरकारी महाविद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों पर लागू किया जाना है। वेतन बुद्धि के कारण अतिरिक्त बकाया राशि में से 50% धनराशि 2016 में 2018 वर्षो के लिए यूजी.जी वहन की जाएगी। इकाई सचिव प्रो० निवेदिता परमार ने भी अविलम्ब वेतन वृद्धि सम्बन्धी अधिसूचना जारी करने का। निवेदन किया। इस अवसर पर डा० संजीव शर्मा, प्रो. कल्पना डॉ० अनीता सरोच, डॉ० राकेश पुष्प , तथा प्रो मयंक राणा आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button