Mandi/ Palampur/ DharamshalaMandi /Chamba /Kangra

*सन्त रवि दास सर्व समाज के गुरू हैं  – विपिन सिंह परमार*

Bksood chief editor tct

*सन्त रवि दास सर्व समाज के गुरू हैं  – विपिन सिंह परमार*

पालमपुर, 16 फरवरी – विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने गुरु रविदास के 645वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी। उन्होंने सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के भौरा, ठंड़ोल, मानियाडा, नगनाल (पुन्नर), भवारना और दरंग में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर गुरु रविदास मंदिरों में शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
परमार ने कहा कि गुरु रवि दास महान आध्यात्मिक सन्त थे, जिन्होंने समाज को भाईचारे तथा सामाजिक समरस्ता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सन्त रविदास ने भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया और लोगों को समानता, सदभाव तथा शांति का संदेश दिया। उन्होंने समाज से गुरु रविदास की शिक्षाओं का अनुशरण करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि गुरु और महान विभूतियां कभी किसी एक जाति की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के होते हैं, इन विभूतियों ने समाज को हमेशा जोड़ने का प्रयास कर नई सोच दी। उन्होंने कहा कि महान व्यक्ति किसी एक धर्म और जाति के नहीं बल्कि सर्व समाज के होते हैं। सन्त रवि दास ने समाज में फैली कुरीतियों व छुआछूत को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है तथा उनका प्रेम, सच्चाई और धार्मिक सौहार्द का पावन संदेश हर दौर में प्रासंगिक है।
उन्होंने कहा कि संत परम्परा में गुरू रविदास का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास के शब्द जीवन को कैसे जिएं का बोध ही नहीं करवाते बल्कि हमें आपसी सदभाव, मेल-जोल तथा प्यार-भावना का भी मार्ग प्रशस्त करवाते हैं। परमार ने कहा कि गुरू रविदास की गणना केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के महान संतो में की जाती है। उन्होंने कहा कि संत रविदास एक समाज के न होकर पूरी मानवता के गुरू थे।
उन्होंने इस अवसर पर भवारना 14 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन का शिलान्यास तथा दरंग में मंदिर में 2 लाख से बनने वाले शेड कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने भौरा में भवन के प्रांगण को पक्का करने, चार दीवार लगाने तथा लंगर के लिये 11 हजार, ठंडोल में दो महिला मंडलों को 11- 11 हजार , लंगर के लिये 10 हजार, नगनाल में सामुदायिक भवन बनाने को धनराशि उपलब्ध करवाने और लंगर के लिये 11 हजार, भवारना में लंगर के लिये 11 हजार तथा दरंग में जमीन की उपलब्धता पर महिला मंडल भवन तथा लंगर के लिए 11 हजार देने की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button