हाल ही में म्यूजिक हंटरर्ज के बैनर तले रिलीज हुई संजय सौहटा की महफिल ए शाम लोगों को काफी पसंद आ रही है , इस एल्बम में 4 गीत है और सभी गीत पारंपरिक है और वीडियो में भी हिमाचल कल्चर को खूब दर्षाया गया है ,इस में विमल नेगी ने संगीत दिया है।वीडियो Director राज शर्मा ने किया है गानों की collection बबलू (booby )ने किया है।
संजय सौहटा ठियोग के देहा बालसन से हैं तथा इस से पहले भी इनके बहुत से पहाड़ी एल्बम आये है, और लोगो ने उन्हे भी बहुत पसंद किया है।