*TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN*
TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः समाचार
दिनाँक 18 फरवरी 2022
शक संवत 1943 माह फाल्गुन पक्ष कृष्ण तिथि एकम नक्षत्र मघा सूर्योदय 6.59 सूर्यास्त 6.11.
हिजरी 16-07-1443 रजब है
*पंजाब कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उनके वरिष्ठ सहयोगी नेताओं की जुबान नहीं खुलती है तो स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता अबोहर रैली में इलाके की समस्याओं और माँगों को उठा पाते !
*पंजाब कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उनके वरिष्ठ सहयोगी नेताओं की जुबान नहीं खुलती है तो स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता अबोहर रैली में इलाके की समस्याओं और माँगों को उठा पाते !
*केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना से स्वस्थ होने की रफ्तार में तेजी से वृद्धि हो रही है ! इसमे देश के विभिन्न क्षेत्रों के स्वास्थ्य कर्मियों ने बहुत अहम भूमिका अदा की है और वे सभी सच्चे कोरोना योद्धा हैं
*आज उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के संस्थापक वरिष्ठ राजनेता मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी और इटावा मे चुनाव प्रचार किया वहीं भाजपा नेता जगत प्रकाश नड्डा, केशव प्रसाद मौर्य और निवर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनाव प्रचार में पूरी शक्ति झोंक दी है ! वहीं AIMIM सुप्रीमो असदुदीन ओवैसी और अखिलेश यादव ने भी मुस्लिम बहुल जालौन जिले में चुनाव प्रचार किया !
उल्लेखनीय है कि UP चुनाव प्रचार हेतु आज अन्तिम दिन है और चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रचार कर रहे सभी उम्मीदवार सांय 6 बजे से पहले चुनावी इलाके छोड़ दें !
*पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने अपने बिगड़े हुए बोलों पर सफाई दी है और कहा है कि उनकी मंशा उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के अपमान की नहीं अपितु उनकी टिप्पणी तो अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के लोगों को बरगलाने की कोशिश करने के बाबत थी ! पंजाब में चुनाव प्रचार का आज अन्तिम दिन है और सारा चुनाव एक ही चरण में कराया जाना प्रस्तावित है !
अंतरराष्ट्रीय समाचार
*बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्परिणामों और दुष्प्रभावों से बचाने हेतु अमेरिका कर रहा है प्रयास और जल्द लाएगा कानून !
*चिकित्सा जगत में अमेरिका के एक चिकित्सक ने स्थापित कर डाला है मील का पत्थर, उन्होंने एक सूअर के दिल को मनुष्य में प्रत्यारोपित करने में सफलता प्राप्त की है!
इस क्रांतिकारी सफल प्रयोग के जनक का नाम डॉक्टर मोहम्मद मोहिउद्दीन है ! उनके द्वारा प्रत्यारोपित किया गया सूअर का दिल मरीज़ के शरीर में धड़कते हुए पूरा एक महीना हो चुका है और बहुत ही उम्दा और सफल तरीके से अपना काम कर रहा है !मोहम्मद मोहिउद्दीन एक पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हैं जिन्होंने पहले यही प्रयोग वानरों के ह्रदय मनुष्य में प्रत्यारोपण करने का प्रयास किया था क्योंकि उनका मानना था कि बन्दर और मनुष्य के शरीर की संरचना काफी हद तक एक समान है किन्तु वे बार बार असफल हुए!
उन्हें यह सफलता 40 वें प्रयास में मिली है ! उन्होंने इससे पहले भी एक सूअर की किडनी दिमागी रूप से मृत व्यक्ति (braindead person) मे सफ़लतापूर्वक प्रत्यारोपित कर दी थी !यह तकनीक जीनो ट्रांसप्लांट कहलाती है और मोहम्मद मोहिउद्दीन को इसके पितामह माना जा रहा है !
प्रत्यारोपित व्यक्ति का नाम :डेविड बेनेट आयु 57 वर्ष
स्थान : यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड मेडिकल सर्विस संयुक्त राष्ट्र अमेरीका
*अबु धाबी के राजकुमार और प्रधान मंत्री नरेंद मोदी के बीच आज होगी तीसरे और अहम चरण की सीधी वार्ता… व्यापार, सुरक्षा, तेल और गैस होंगे प्रमुख विषय!
कई अहम करार पर हस्ताक्षर होने की संभावना !
भारत इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात के साथ भी कर चुका है अहम करार भारत !
मौसम : आज लगभग पूरे भारत में मौसम आम तौर पर साफ रहने की संभावना है !