देशधार्मिकबिज़नसविदेश

*Tricitytimes morning news bulletin**ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार*

 

*Tricitytimes morning news bulletin**

Tct : 💐सच्च का सारथी💐

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार*
दिनांक 04 मार्च 2022

संवाददाता : नवल किशोर शर्मा

फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीया, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत प्लव 1943, फाल्गुन |आज है रामकृष्ण जयंती and फुलेरा दूज|

मुख्य समाचार

1) ओल्ड पेंशन स्कीम ops को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार और कर्मचारियों में मानों मामला धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है ! कर्मचारियों ने बीते कल शिमला में विधानसभा का बड़े पैमाने पर घेराव किया और काफी देर वहीं डटे रहे जिन्हें देर रात शिमला पुलिस ने जबरन उठाया

2) ops मुद्दे पर कल विपक्ष ने भी नारेबाजी की और सदन से किया वॉकआउट
3) पिछले कल तिब्बत और लाहौल स्पिती का नववर्ष पर्व लोसर बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है! धर्मशाला के मैक्लोडगंज और समूची लाहौल घाटी में इसे धूमधाम से मनाए जाने के समाचार मिल रहे हैं !

4)हिमाचल प्रदेश में covid के 89 नए मामले किए गए हैं दर्ज

5) ऊना की अभागी अवैध पटाखा फैक्ट्री का मालिक मुम्बई में धर दबोचा गया! ऊना पुलिस लाई वापस
6) यूक्रेन में अभी भी फंसे हुए हैं हिमाचल प्रदेश के 249 छात्र, सरकार कर रही है लेकर आने के प्रयास
7)हिमाचल प्रदेश सरकार ने हेडमास्टर के पदों पर प्रमोशन के लिए पात्र अध्यापकों का ब्यौरा शिक्षा विभाग से 14 अप्रैल तक देने के आदेश दिए हैं
8) जिला कांगड़ा के परौर के साथ दरंग कस्बे में जीप और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर में एक नवयुवक की मृत्यु होने का समाचार है! घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जीप चालक की बहुत तेज गति को इस अनहोनी के लिए जिम्मेदार बताया
9) बैजनाथ जिला कांगड़ा में एक तेज गति स्कूटी सवार नवयुवक ने एक वृद्ध महिला और उसकी 12 वर्षीय पोती को टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला.. बाद में वृद्धा की जेरे इलाज मृत्यु हो गई ! खबर लिखे जाने तक बैजनाथ पुलिस ने उस भगोड़े चालक को ढूढ़ कर गिरफतार कर लिया है और बच्ची की निशानदेही पर उसके खिलाफ मामला न्यायालय में भेज दिया गया है

10) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न, मणिपुर में अंतिम चरण का प्रचार समाप्‍त

11) नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा–करीब सात हजार भारतीय यूक्रेन से स्वदेश लौटे

12) अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें नौ साल के उच्चतम स्तर 115 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचीं

13) राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 1682 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त सहायता मंज़ूर

14) गुजरात में रक्षा प्रदर्शनी के 12वें संस्करण डेफएक्सपो-2022 का 10 से 14 मार्च तक आयोजन

15) क्‍वाड नेताओं की वर्चुअल बैठक शुरू, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और जो बाइडेन शामिल

16) यूक्रेन के खारकीव शहर में मौजूद भारतीयों को अपने साथियों के साथ सभी जानकारियां साझा करने की सलाह

17) विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद 18 हजार भारतीय, यूक्रेन छोड़ चुके हैं

18) भारत से दो हजार मीट्रिक टन गेहूं लेकर दूसरा समूह अफगानिस्तान के लिए रवाना

19) केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 75 डिजिटल सॉल्यूशंस नाम की ईबुक का विमोचन किया

अंतरराष्ट्रीय समाचार

* रूसी सेना का यूक्रेन के प्रमुख बंदरगाह शहर खेरसॉन पर कब्जा

* भारत-पाकिस्तान स्थायी सिंधु आयोग की बैठक पहली से 3 मार्च तक इस्लामाबाद में आयोजित की गई

खेल जगत के समाचार

* आई सी सी महिला क्रिकेट विश्व कप आथ से न्यूजीलैंड में, पहला मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच

* भारत और श्रीलंका के बीच दो क्रिकेट टेस्‍ट मैचों की श्रंखला का पहला मैच आज से मोहाली में

राज्य समाचार

* असम में 80 नगर निगमों के चुनाव के लिए रविवार को वोट डाले जाएंगे

* हिमाचल प्रदेश के 8 लाख 38 हजार ग्रामीण परिवारों को नल का जल उपलब्ध कराया गया है–प्रह्लाद सिंह पटेल

* केरल सरकार की यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों को मुफ्त चिकित्सा सहायता और परामर्श देने की घोषणा

* उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार चरम पर

* नवाब मलिक 7 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में

अब विस्तृत समाचार देखिए…..

* पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट क्रैश, स्कूलों की बढ़ीं दिक्कतें!

मोहाली : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 5वी, 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के बायमंथली टेस्ट के अंक, टर्म परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिखित अंक विषय वाईज अंक बोर्ड पोर्टल पर अपलोड करने के लिए 16 फरवरी से 25 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया था। उसके बाद इस समय सीमा को 3 मार्च तक बढ़ा दिया गया था। लेकिन बुधवार और गुरुवार को बोर्ड की वैबसाइट दोपहर बाद दिन भर पूरी तरह से बंद रही, जिसके चलते राज्य के लगभग सभी स्कूलों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ स्कूलों द्वारा नंबर तो अपडेट कर दिए गए लेकिन वह फाइनल सबमिट नहीं करवा पाए, जिसको देखते हुए बोर्ड द्वारा आज फिर समय सीमा में वृद्धि करते हुए नंबर अपडेट करने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया गया है। बोर्ड द्वारा जारी पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अब इसके बाद इस काम के लिए समय सीमा में वृद्धि नहीं की जाएगी।

*पीएम मोदी से बातचीत के बाद रूस का बयान

कहा- ”खारकीव से भारतीय छात्रों को निकालने की कोशिश जारी, पुतिन ने रूसी सेना को भारतीय छात्रों की मदद के लिए कहा, भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी में मदद कर रहा रूस , भारतीय छात्रों को ढाल बना रहा यूक्रेन , भारतीयों को शॉर्ट कट रास्ते से निकाला जा रहा , भारतीय छात्रों को यूक्रेन ने बंधक बनाया।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 7 मार्च को जैसलमेर दौरा हुआ फाइनल

जैसलमेर

* 7 मार्च को जैसलमेर में पीएम मोदी का है दौरा प्रस्तावित

*वायुसेना के फायर पावर डेमोस्ट्रेशन ऑपरेशन वायु शक्ति 2022 के तहत प्रदर्शन देखने के लिए मोदी का जैसलमेर दौरा हुआ फाइनल

इसकी तैयारियों की समीक्षा हेतु सीएस उषा शर्मा लेंगी कल लेगी अधिकारियों की बैठक

* सुबह 11.30 बजे जयपुर सचिवालय में है बैठक

*वायुसेना,, जिला प्रशासन,व पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री मंत्री जैसलमेर दौरे की व्वापक तैयारियां की जा रही है

*भारतीय छात्रों को पीटा गया, वापस यूक्रेन भेजा गया- बेलारूस के राजदूत का दावा
.. ..
बेलारूस ने दावा किया है कि पोलैंड की सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने क़रीब 100 भारतीय छात्रों की पिटाई करके, उन्हें वापस यूक्रेन भेज दिया.दावा किया गया है कि इन छात्रों को रोमानिया के एक शरणार्थी कैंप में जगह दी गयी है. संयुक्त राष्ट्र में बेलारूस के राजदूत वैलेन्टिन रयबाकोव ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने बयान के दौरान यह जानकारी दी.
रयबाकोव ने कहा, ‘‘पोलैंड के सीमा सुरक्षाकर्मियों ने 26 फरवरी को लगभग 100 भारतीय छात्रों के एक समूह को पीटा और वापस यूक्रेन भेज दिया. जिन्हें रोमानिया में एक शरणार्थी शिविर में रखा गया है.’’

*दर्दनाक सड़क हादसे में इनोवा चालक की मौत

अबोहर: अबोहर-डबवाली सड़क मार्ग पर गांव घुम्यारा के निकट हुए सड़क हादसे में अबोहर निवासी एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक गांव गिदडा़ंवाली का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गीदड़ांवाली निवासी भगवंत सिंह संधू अपनी इनोवा गाड़ी पीबी08 वाई 0018 पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि गांव घुम्यारा के निकट यह हादसा हुआ। हादसे में भगवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा किस वाहन से हुआ है, इसकी जानकारी जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी।

*11 मार्च से सभी रेलगाड़ीयों में पहले की तरह जनरल टिकट पर यात्रा शुरू

कोरोना के कारण आरक्षित की गई गाडिय़ों को अनारक्षित करते हुए कोरोना से पहले की तरह ही चलाने के आदेश जारी किए हैं। इससे अब 11 मार्च से दिल्ली इंटरसिटी, सराय रोहिला और नांदेड साहिब जाने वाली गाडियों के टिकट भी जनरल टिकट खिडक़ी से मिलने शुरू हो जाएंगे। रेलवे बोर्ड की ओर से यह आदेश वीरवार देर सांय जारी हुए हैं।

* BSF के हाथ लगी बड़ी सफलता, भारत-पाक बार्डर पर अंतर्राष्ट्रीय मूल्य की हेरोइन बरामद

फिरोजपुर: बी.एस.एफ. के हाथ आज बड़ी सफलता लगी है। बी.एस.एफ. ने फिरोजपुर में भारत-पाक बार्डर पर हेरोइन के  5 पैकेट बरामद किए हैं। इस हेरोईन का वजन 4 किलो 300 ग्राम है व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 21 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

इस बात का खुलासा करते हुए आज यहां बी.एस.एफ. पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी सह डी.आई.जी. ने बताया कि फिरोजपुर सेक्टर में बी.एस.एफ. ने बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखा। बी.एस.एफ. के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से बाड़ के पास आने वाले तस्करों को चुनौती दी और जब वह नहीं रुके तो फायरिंग की गई। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए। डी.आई.जी. ने कहा कि बी.एस.एफ. ने इलाके की तलाशी ली और 5 पैकेट हेरोइन बरामद की, जिसे पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय बार्डर पर फेंक दिया था।

*एक्सीडेंट क्लेम के सेटलमेंट के लिए नए नियम जारी, अब वाहन इंश्योरेंस के लिए देनी होगी ये जानकारी!

नई दिल्ली.. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन दुर्घटना संबंधी मामलों के त्वरित निपटान के लिए बीमा प्रमाण-पत्र में मोबाइल नंबर को अनिवार्य कर दिया है। मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण- एमएसीटी द्वारा दावों के त्वरित निपटान के लिए विभिन्न हितधारकों से निर्धारित समय सीमा के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच, विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट -डीएआर और इसकी रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को अनिवार्य बनाने के लिए 25 फरवरी को अधिसूचना जारी की है।
सरकार का यह भी कहना है कि ऐसे मामलों का समय पर निपटान किया जा सके और इस संबंध में पीड़ति पक्ष से बराबर संपर्क बना रहे इसके लिए बीमा प्रमाण-पत्र में मान्य मोबाइल नंबर को शामिल करना अनिवार्य किया गया है।

*यूक्रेन संकट पर क्वाड देशों के नेताओं की बैठक हुई, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडन, भारत के पीएम मोदी, जापान के प्रधानमंत्री योशिहीदे सूगा, और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मोरिंसन ने बैठक में हिस्सा लिया, और यूक्रेन की मदद को लेकर आपसी सहमति भी जताई, रूस के ख़िलाफ ठोस कदम उठा सकता है अमेरिका

व्यापार जगत

संवेदी सूचकांक में आज 366 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी टूटा
कुल मिलाकर सारा शेयर बाजार हांफ रहा है

मौसम सूचना

देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान है। तापमान 12 डिग्री और 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मुम्‍बई में भी आसमान साफ रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। चेन्‍नई में आमतौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं। तापमान 24 डिग्री और 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

N K Sharma tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button