Himachal
*बसाल में डेयरी उत्कृष्ठता केंद्र स्थापित करने को भारत व डेनमार्क में समझौता हुआः कंवर *
बसाल में डेयरी उत्कृष्ठता केंद्र स्थापित करने को भारत व डेनमार्क में समझौता हुआः कंवर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेनमार्क दौरे के दौरान दोनों देशों में हुआ समझौता
ऊना, 4 मईः जिला ऊना के बसाल में डेयरी उत्कृष्ठता केंद्र डेनमार्क की सरकार की सहायता से बनाया जाएगा। इस संबंध में भारत व डेनमार्क की सरकार के मध्य एमओयू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेनमार्क दौरे के दौरान हुआ है। यह जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बसाल में बनने वाले डेयरी उत्कृष्ठता केंद्र के लिए डेनमार्क सरकार तकनीकी सहायता प्रदान करेगी। इस केंद्र में सभी कार्य पूर्ण रूप से स्वचलित होंगे तथा पशुओं की देखरेख के लिए रोबोट प्रयोग में लाए जाएंगे।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बसाल में बनने जा रहा डेयरी उत्कृष्ठता केंद्र जिला ऊना के साथ-साथ प्रदेश के सभी पशु पालकों के लिए जय राम सरकार का एक बहुत बड़ा तोहफा है। बसाल डेयरी उत्कृष्ठता केंद्र पूरे उत्तर भारत में ऐसा पहला केंद्र होगा, जहां पशुपालकों को आधुनिक पशुपालन में प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त होगी तथा प्रदेश में ही उच्च नस्ल की गाय उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उच्च नस्ल की गायें उपलब्ध करवाने, दूध उत्पादन को बढ़ावा देने तथा किसानों को पशुपालन संबंधी आधुनिक प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए ऊना जिला के बसाल में डेनमार्क सरकार की सहायता से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार की सहायता से स्थापित किए जाने वाले उत्कृष्ठता केंद्र पर अनुमानित 44.12 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी, जिसमें से केंद्र सरकार द्वारा 12.92 करोड़ की राशि प्रदेश सरकार को उपलब्ध करवा दी गई है और इसके लिए स्थान भी चयनित हो चुका है।