*Tricity times morning news bulletin 05 May 2022* *पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट के जस्टिस एनo केo सूद ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुर को दिया बहुत बड़ा उपहार*
Tricity times morning news bulletin 05 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 मई, 2022 गुरुवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |
बैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्थी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, बैशाख |
समाचार संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) पालमपुर आए पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट के जस्टिस एनo केo सूद, विधायक संग मिलकर दिया राजपुर विद्यालय को अनूठा उपहार …
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजपुर को पिछले कल एक अनूठा और शानदार उपहार प्राप्त हुआ जब पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट के जस्टिस एनo केo सूद और विधायक आशीष बुटेल ने स्कूल भवन को चार चांद लगाते हुए दो बड़े बड़े कमरे और एक बड़ा कला मंच अपनी माता की पुण्य स्मृति के अवसर पर उपहार में भेंट किया । चीफ जस्टिस महोदय की माताजी बहुत पहले इसी स्कूल में पढ़कर गई थीं और एक बार जब वे इस स्कूल के दौरे पर आई थीं तो संयोगवश हृदयगति रुकने के चलते उन्होंने इसी विद्यालय में संबोधित करते हुए प्रांगण में अपने प्राण त्यागे थे । विधायक ने कहा कि इस भवन की नींव इतनी पुख्ता बनाई गई है कि भविष्य में यह चार पांच मंजिलों का भार बड़ी आसानी से वहन कर सकता है । विधायक ने यह भी कहा कि भविष्य में इस स्कूल के लिए और अधिक सुविधाओं को जोड़ा जाना प्रस्तावित है, भले ही इसके लिए लड़ना भी पड़े तो लड़ेंगे लेकिन बेह्तरीन सुविधाएं लेकर आयेंगे।
उल्लेखनीय है कि असमय बारिश के बावजूद विद्यालय प्रांगण आगंतुकों से खचाखच भरा हुआ था । विधायक और भूत पूर्व विधायक श्री बृजबिहारी लाल बुटेल ने भी अस्वस्थ होने के बावजूद उपस्थित ग्रामीणों को स्वयं एक एक का नाम लेकर संबोधित किया और उनका धन्यवाद किया।
2) काँग्रेस का अभिनंदन समारोह: सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को पढ़ाया आपसी एकजुटता तथा संगठन का पाठ, स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह का भी किया गुणगान
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुटता तथा संगठन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का खूब गुणगान किया। वैचारिक मतभेदों को लेकर लंबे समय तक वीरभद्र सिंह के खिलाफ मुखर रहने वाले सुक्खू ने कहा कि दिवंगत वीरभद्र सिंह कई गुणों से परिपूर्ण एक व्यक्तित्व थे और नेतृत्व का गुण तो उनके अंदर मानों बचपन से ही कूट कूट के भरा हुआ था।
अभिनंदन समारोह के दौरान सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह का खूब गुणगान भी किया। वैचारिक मतभेदों को लेकर लंबे समय तक वीरभद्र सिंह के खिलाफ मुखर रहने वाले सुक्खू ने कहा कि दिवंगत वीरभद्र सिंह कई गुणों से परिपूर्ण एक व्यक्तित्व थे। बच्चे की तरह उन्हें प्यार करते थे। राजनीति में सच्चाई को साथ रखकर लड़ना उनसे ही सीखा। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्या स्टोक्स, आनंद शर्मा, हर्ष महाजन, कौल सिंह और विप्लव ठाकुर का भी छात्र राजनीति से अभी तक उनका सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया । पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर का सुक्खू ने अपने भाषण में जिक्र नहीं किया।
3) कालका- से शिमला फोरलेन प्रकरण 28.4 किमी लंबे कैथलीघाट से ढली चरण का टेंडर फिर रद्द हुआ …
हिमाचल में चुनावी वर्ष के दौरान फोरलेन का निर्माण कार्य एक बार पुनः ठंडे बस्ते में पड़ता हुआ नजर आ रहा है। कालका-शिमला फोरलेन के कैथलीघाट-ढली के हिस्से का राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तीन सालों से निर्माण कार्य को शुरू ही नहीं कर पाया है। बीते कल 4 मई को एक बार फिर टेंडर रद्द हो गया है । इससे पहले भी चार बार टेंडर रद्द हो चुके हैं। टेंडर बार-बार रद्द करने की वजह क्या है, इस बारे में एनएचएआई फ़िलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
3) 16 मई से सामूहिक हड़ताल पर जा रहे हैं ब्लॉक तथा पंचायत स्तर के समस्त कर्मचारी गण
देहरागोपीपुर (जिला कांगड़ा) विकास खंड परागपुर की ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों और कनिष्ठ अभियंताओं ने साफ किया है कि यदि 15 मई तक प्रदेश सरकार ने जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की मांगों को अगर ना माना तो वे 16 मई से सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की ही होगी क्योंकि हमने अपना पक्ष साफ कर दिया है ।
यह मामला सरकार के विचाराधीन है : कंवर
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि मामला सरकार के विचाराधीन है। जल्द ही इस मामले को कैबिनेट में विधिवत रूप से रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी इस संदर्भ में चर्चा हुई है। सरकार जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की जायज मांगों पर पूरी तरह से सहानुभूति पूर्वक विचार करेगी और वे बेफिक्र रहें
4) असमय हुई बारिश पेयजल योजनाओं के लिए साबित हुई वरदान
कांगड़ा जिला में हांफ रही पेयजल योजनाओं के लिए असमय बारिश वरदान की भांति सिद्ध हुई है। जिले में दो दिन से हो रही बारिश से जल शक्ति विभाग ने एक प्रकार से राहत की सांस ली है। विभाग की सूखने के कगार पर पहुंची पेयजल परियोजनाओं को बारिश से मानों संजीवनी मिल गई है। पेयजल परियोजनाओं के जलस्तर में लगातार आ रही गिरावट के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है।
अन्य समाचार
* Covid-19: कोवोवैक्स की कीमत 900 रुपये से घटाकर 225 की, 12-17 साल के बच्चों को लगेगा टीका
दिल्ली: कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है। वहीं 12-17 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोवोवैक्स को कोविन पोर्टल पर शामिल किए जाने के एक दिन बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने मंगलवार को टीके की कीमत में संशोधन करते हुए इसमें भारी कटौती की है। एसआईआई ने हर खुराक की कीमत 900 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर दी है। इसमें टैक्स शामिल नहीं है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिश के बाद सोमवार को पोर्टल पर वैक्सीन विकल्प के प्रावधान को शामिल किया गया es था। मंगलवार को सरकार और एसआईआई में नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने सरकार को सूचित किया है कि फर्म प्रत्येक खुराक की कीमत 900 रुपये से घटाकर 225 रुपये कर रही है। इसमें निजी es अस्पतालों के लिए जीएसटी अलग से जुड़ेगा। इसके अलावा एक निजी अस्पताल सेवा शुल्क के रूप में 150 रुपये तक ले सकता है। कोवोवैक्स टीके की कीमत को कोविन पोर्टल पर संशोधित किया गया है। भारत के दवा नियामक ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों के लिए और 9 मार्च को 12-17 आयु वर्ग में आपातकालीन स्थितियों में इसके सीमित उपयोग के लिए मंजूरी दी थी। वर्तमान में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को बायोलॉजिकल ई के कॉर्बेवैक्स का टीका लगाया जाता है, जबकि 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भारत बायोटेक का कोवाक्सिन मुफ्त में दिया जा रहा है। निजी केंद्रों पर कोवाक्सीन की एक खुराक की कीमत जीएसटी सहित 386 रुपये है, जबकि कॉर्बेवैक्स की कीमत 990 रुपये है।
* क्या हार्दिक पटेल का हो रहा कांग्रेस से मोह भंग ? हार्दिक ने अपने ट्विटर बायो से हटाया पार्टी का नाम, गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं हार्दिक पटेल!
* बवाल : बांग्लादेश में चीन की कंपनी के निर्माण कार्य को लेकर संघर्ष, तीन चीनी नागरिकों समेत 9 घायल
बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले में स्थानीय लोगों ने एक चीनी कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण को विरोध किया। इस दौरान कहासुनी ने संघर्ष का रूप ले लिया। झड़प में तीन चीनी नागरिकों समेत नौ लोग घायल हो गए।
* RAJASTHAN CM गहलोत का पुणे जाने का कार्यक्रम, 6 मई को पुणे जाने का कार्यक्रम
* पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल -43 IAS, 38 PCS अधिकारियों का तबादला
* जेल में कैदियों से नशीले पदार्थ व मोबाइल बरामद होने के बावजूद 241 कैदियों पर कार्रवाई नही करने व सरकार के नियमों का उलंघन करने के कतिथ आरोप में सेवामुक्त डीआईजी लखमिंदर सिंह जाखड़ और सुखदेव सिंह सग्गू (जेल ) के खिलाफ़ फिरोजपुर में मामला दर्ज
* CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान, पंजाब में भी नाजायज कब्जों को हटाने के लिए चलेगा बुलडोजर, सरकार अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक हद से ज्यादा बड़े अवैध कब्जे चिन्हित किए जाएं ।