Uncategorized
* Tricity times morning news headlines*
ट्राइसिटी टाइम मॉर्निंग न्यूज़ हेडलाइंस
हिमाचल प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों 19,847 मेधावियों को बुधवार को लैपटॉप मिलेंगे। मंडी के पड्डल मैदान में लैपटॉप वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। जयराम ठाकुर देंगे तोहफा।
वानिकी विश्वविद्यालय नौनी सोलन द्वारा एक शोध किया गया है जिसमें कद्दू के बने पाउडर का हलवा खाने और इसका सूप पीने से दिल की बीमारियों को दूर किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का धर्मशाला दौरा जिसमें 10 जून को राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। 16 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के मुख्य सचिवों की धर्मशाला में दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
ऊना के एक शराब कारोबारी ने बैंक अधिकारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है शराब के कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति ने एक बैंक के बड़े अधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर सिटी पुलिस ने इस संबंध में केेस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मान सरकार का यू-टर्न लिया जिन 424 VIPs की सुरक्षा पढ़ी-लिखी उनकी सुरक्षा को बहाल कर दिया गया है सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद यह कदम उठाया गया ।
कश्मीर घाटी में दहशत के माहौल के बीच खीर भवानी मंदिर में आज लग रहा है मेला 2 साल बाद हो रहा है मेला लोगों में भारी उत्साह।
केन्द्र सरकार ने CDS की नियुक्ति की प्रोसेस शुरू की, अगले हफ्ते ऐलान हो सकता है ऐलान।
LIC का शेयर ऑल टाइम लो पर पहुंचा, इश्यू प्राइस से करीब 20% नीचे पहुंचा,753 रुपए पर बंद देेेश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC का शेयर ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबियों से 2.8 करोड़ रुपए और सोने के 133 सिक्के मिले।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार आतंकी संगठन अल कायदा की धमकी दिल्ली-मुंबई, UP और गुजरात पर हमला करेंगे।
हिमाचल के मध्य और उच्च पर्वतीय भागों में बारिश की संभावना, तीन साल बाद शिमला में सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार।