Breaking newsHimachalMandi/ Palampur/ Dharamshala

*माउंट कार्मेल स्कूल ठाकुरद्वारा पालमपुर में पढ़े अर्चित गुलेरिया को ऐमेज़ॉन में मिला 6500000 का पैकेज*

Tct

माउंट कार्मेल स्कूल ठाकुरद्वारा पालमपुर में पढ़े अर्चित गुलेरिया को ऐमेज़ॉन में मिला 6500000 का पैकेज*

Tct chief editor

28 सितंबर,1996 को जन्में अर्चित ने वर्ष 2014 में जमा दो की परीक्षा माउंट कार्मेल स्कूल ठाकुरद्वारा से पूर्ण करने के बाद अर्षित गुलेरिया ने जेईई की परीक्षा पास की तथा पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में एडमिशन ली। आर्षित गुलेरिया माउंट कार्मेल स्कूल ठाकुरद्वारा का एक कुशाग्र बुद्धि विद्यार्थी था तथा वह अपने क्लास में हमेशा ही प्रथम आता रहा है।
अर्चित के पिता अनिल गुलेरिया सेना से सेवानिवृत्त हैं और माता रंजना गुलेरिया गृहिणी हैं।अर्चित की बहन रूपाली भी इंजीनियर है और अभी पुणे में नौकरी कर रही है। एक सैन्य परिवार से संबंध रखने वाले अर्चित को बचपन से ही कम्प्यूटर इंजीनियरिंग का शौक था। हर्षित गुलेरिया ने इंजीनियरिंग करने के बाद स्टार्ट कंपनी में कार्य किया परंतु कोविड की वजह से उसे वापस घर आना पड़ा।

अर्चित गुलेरिया ने अपनी कोशिशों को कभी कम नहीं होने दिया तथा विभिन्न कंपनियों में वह अपने शैक्षणिक योग्यता के आधार पर इंटरव्यूज करवाता रहा . अंततः उसे गूगल समेत  कई अन्य अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से ऑफर आया परंतु अर्चित गुलेरिया ने अमेजॉन कंपनी को चुना जिसमें उसे 65 लाख प्रति वर्ष का ऑफर दिया गया है। यह पालमपुर क्षेत्र के लिए गर्व की बात है की पालमपुर का एक बेटा एक मल्टीनेशनल कंपनी में इतने बड़े पद पर इतने अच्छे पैकेज में तैनात हुआ है , अब अर्चित एमजॉन में सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट इंजीनियर-टू के पद पर सेवाएं देगा ।अर्चित अगस्त माह में काम शुरू करेगा। अर्चित गुलेरिया को ट्राइसटी टाइम्स की ओर से शुभकामनाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button