ताजा खबरेंHimachalJ & KMohaliPanchkulaPunjabविदेश

*Tricity times afternoon news bulletin 29 July 2022*

Tricity times afternoon news bulletin 29 July 2022
Tct
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार 29 जुलाई 2022

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) राष्ट्रपति के खिलाफ अधीर रंजन के बयान को लेकर हंगामा, राज्यसभा से तीन और सांसद निलंबित

2) Amarnath Yatra: खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा स्थगित, IMD ने जारी की चेतावनी

3) घोटाले में नाम आने के बाद ममता बनर्जी का बड़ा एक्शन, पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाया गया

4) राजस्थानः बाडमेर में क्रैश हुआ सेना का ‘मिग’ एयरक्राफ्ट, दो पायलट शहीद

5) बाड़मेर में आधा किलोमीटर तक फैला विमान का मलबा; जिले में 9 साल में यह आठवां एयरक्राफ्ट क्रैश

6) मंकीपॉक्स का खतरा-’21 दिन का आइसोलेशन, तीन लेयर का मास्क पहनना जरूरी’, केंद्र ने जारी किए दिशानिर्देश

7) 44th Chess Olympiad: विश्व के सबसे बड़े शतंरज इवेंट का पीएम मोदी ने किया चेन्नई में उद्घाटन

8) पुणे में 7 साल की देशना ने 20 कारों के नीचे लिम्बो स्केटिंग की, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

9) PUBG के बाद अब भारत में बैन हुआ BGMI? प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से गायब

10) Russia Ukraine War : यूक्रेन के दूसरे बड़े बिजली संयंत्र पर रूसी कब्जा, कीव पर मिसाइल दागी

11) आग से खेलने वाला खुद जल जाता है, जिनपिंग ने बाइडन को क्यों दी चेतावनी

12) कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हत्या केस: बीजेपी सांसद का आरोप-‘ये आतंक का केरल मॉडल’

13)..50 करोड़ कैश जब्त करने के बाद अर्पिता मुखर्जी के चौथे घर पर ED का छापा

14) सोनिया-ईरानी के बीच नोकझोंक: BJP सांसद रमा देवी और कांग्रेस MP ने बताया सदन में क्या हुआ था

15) Chess Olympiad: टॉर्च रिले के कश्मीर से गुजरने पर भड़का पाकिस्तान, चेस ओलंपियाड से हटा, भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

16) गुजरात में शराबबंदी की हकीकत : जहरीली शराब पीने से 42 से ज्यादा लोगों की मौत, बेखबर रही पुलिस

17) धनबाद : जज की हत्या के एक साल बाद दो लोग दोषी करार, अगले हफ्ते सुनाई जाएगी सजा

18) “हमने श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया है ना कि उसे दिवालिया बनाया”: चीन का अमेरिका को जवाब

19) Election Commission: वोटर बनने के लिए नहीं करना होगा 18 साल का इंतजार, 17 वर्ष की आयु में ही करायें पंजीकरण

20) बिहार के छह जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने चार लाख मुआवजा देने का दिया निर्देश

21) असम के चार जिलों से 11 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, अलकायदा से जुड़े हैं तार

22) माफी मांगने को तैयार हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रपति से मांगा मुलाकात का समय

23) अधीर रंजन के बयान पर हंगामा, बहस के दौरान स्मृति ईरानी को सोनिया ने कहा, ‘Don’t talk to me’

24) मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह अगले हफ्ते भारत दौरे पर, राष्ट्रपति मुर्मू – PM मोदी से मिलेंगे

25) श्रीलंका ने पाकिस्तान से पूरा किया अपना बदला, दूसरे टेस्ट में 246 रनों से रौंदकर 1-1 से सीरीज किया बराबर

26) ICC WTC Final: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल का वेन्यू किया तय, लॉर्ड्स में होगा 2023 और 2025 का ख़िताबी मुक़ाबला

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button