ताजा खबरेंविदेश

*Tricity times morning news bulletin 06 August 2022*

Tct
Tricity times morning news bulletin 06 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 अगस्त, 2022 शनिवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |
श्रावण शुक्ल पक्ष नवमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल-प्रियंका समेत कई नेता हिरासत में लिए गए

2) महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस ने मनाया ‘ब्लैक फ्राईडे’, सड़क से संसद तक नेताओं ने बोला हल्ला

3) राहुल गांधी बोले- ‘जिनता सच बोलूंगा, उतना आक्रमण होगा…देश में बस चार लोगों की तानाशाही

4) राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा – रोज हो रही लोकतंत्र की हत्या, मैं सच बोलता हूं इसलिए एजेंसियां पीछे लगाई गईं.
5) भाजपा का राहुल पर पलटवार , कहा ये नकली गांधी – इनकी विचारधारा भी नकली , ईडी जांच से हैं सहमे

6) कोरोना मामलों में फिर उछाल, 20 हजार से ज्यादा नए केस, 70 मौतें

7) सातवें वेतन के बाद नहीं आएगा 8वां वेतन आयोग, संसद में सरकार ने दी जानकारी

8) भारत में पेटीएम की सेवाएं ठप्प , लेन-देन करने और एप खोलने तक में आ रही दिक्कत

9) उपराष्ट्रपति पद के लिए कल यानी 6 अगस्त को चुनाव होगा और उसी दिन ही चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को खत्म हो रहा है।

10) दिल्ली:बीते दो हफ्ते में दूसरी बार हुआ इजाफा, 2.63 रुपये प्रति इकाई बढ़े पाइप वाली रसोई गैस के दाम.

11) देश में बस नाम का है लोकतंत्र, अशोक गहलोत बोले-भाजपा जब विपक्ष में थी तो कई रैलियां हुईं, तब नहीं लगी कोई रोक.

12) उतरप्रदेश:योगी-रामगोपाल मुलाकात से अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ीं, सपा में बिगड़े हालात

13) बंगाल में TMC नहीं, BJP छोड़ने की तैयारी में विधायक: दिल्ली के डर से छोड़ नहीं पा रहे, लेकिन TMC से सामना करना भी कांटे की राह जैसा

14) RBI ने ब्याज दरें 0.50% बढ़ाईं: लोन महंगे होंगे, 20 साल वाले 30 लाख के होम लोन की EMI करीब 900 रु. ज्यादा होगी

15) महंगाई के इस दौर में चावल का संकट खड़ा हो सकता है. कई राज्यों में बारिश के कमी के चलते धान की बुआई में 13 फीसदी की कमी आई है. जिसपर आरबीआई ने चिंता जाहिर की है.

16) रिजर्व बैंक का अनुमान- घटेगी महंगाई, लेकिन आरबीआई से क्यों सहमत नहीं विशेषज्ञ,आर्थिक मामलों के जानकार मानते हैं कि रिजर्व बैंक का यह अनुमान सही नहीं है और आने वाले दिनों में भी भारत में महंगाई सात फीसदी से ज्यादा बनी रह सकती है।

17) पंजाब में भारी बरसात से बाढ़ जैसे हालात, हिमाचल में 80 सड़कों पर आवाजाही ठप

18) मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों ने भी ली राहत की साँस

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button