*बड़ोह-होशियारपुर, नगरोटा-चंडीगढ़ के लिए बस सेवा को हरी झंडी*
धर्मशाला, 09 अगस्त। विधायक अरूण कुमार ने मंगलवार को बड़ोह में बड़ोह-होशियारपुर तथा नगरोटा-चंडीगढ़ बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रातः 8 बजे बड़ोह-होशियारपुर वाया बने दी हट्टी ,देहरा, भरवाई, गगरेट रूट पर बस सेवा उपलब्ध रहेगी इससे बड़ोह तथा इसके आसपास की करीब दर्जन पंचायतों के लोगों को होशियार या पंजाब जाने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी वहीं एचआरटीसी बस सुबह 7.15 बजे नगरोटा से चंडीगढ़ वाया कंडी बड़ोह , ज्वाला जी, अंब, ऊना , नालागढ़, बद्दी, पिंजौर के लिए रवाना होगी इस रूट पर लंबे अरसे से लोगों द्वारा बस सेवा आरंभ करने की मांग उठाई जा रही थी जिसको पूर्ण किया गया है। विधायक अरूण कुमार ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र के लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा परिवहन की बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।