Morning newsताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 13 August 2022*

Tct

 

Tricity times morning news bulletin 13 August 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 13 अगस्त, 2022 शनिवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |
भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

ट्राई सिटी प्रादेशिक

1) 60 से अधिक कैदियों की सजाएं 15 अगस्त पर माफ़ होंगी ! अब देखेंगे आजादी का सूरज

बकौल हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रवक्ता प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व स्थापित नियमों के अन्तर्गत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए 15 अगस्त, 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न बंदियों के अच्छे और उत्कृष्ट आचरण एवं व्यवहार पर प्रदेश की विभिन्न कारागारों में सजा काट रहे कैदियों को विशेष मुआफी की घोषणा की गई है!

उन्होंने बताया कि आजीवन कारावास से दण्डादिष्ट कैदियों को सम्मिलित करते हुए ऐसे कैदियों को, जिन्होंने 10 वर्ष से अधिक के कारावास मे दण्डादिष्ट किया गया है, को 3 महीने, पांच वर्ष से अधिक और दस वर्ष तक के कारावास से दण्डादिष्ट कैदी को 2 महीने, तीन वर्ष से अधिक और पांच वर्ष तक के कारावास से दण्डादिष्ट कैदी को 45 दिन, एक वर्ष से अधिक और पांच वर्ष तक के कारावास से दण्डादिष्ट कैदी को 30 दिन तथा तीन मास से अधिक और एक वर्ष तक के कारावास से दण्डादिष्ट कैदी को 15 दिन की विशेष मुआफी की भी घोषणा की है ।

कुछ कैदियों को उनकी जुर्माना राशि में भी रियायत दे दी गई है।

2) कांगड़ा tct : भतीजे ने अपनी सगी विधवा चाची संग रचाई शादी । समूचा गांव विरोध में उमड़ा

कांगड़ा में भतीजे ने विधवा चाची से की शादी तो विरोध में उतरा गांव,
हिमाचल प्रदेश में भतीजे ने अपनी विधवा चाची से शादी कर ली। अब युवक को समाज का विरोध झेलना पड़ रहा है,
हिमाचल प्रदेश में भतीजे ने अपनी जवान विधवा चाची से शादी कर ली, अब युवक को समाज का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है। पंचायत प्रधान प्रेम लता ने कहा कि इस रिश्ते को हमारी पँचायत किसी भी रूप में मान्यता नहीं देगी. साथ ही अन्य पंचायतों से भी अपील की है कि वो भी ऐसे रिश्ते बनाने वाले लोगों को आश्रय न दें।
मामला सूबे के कांगड़ा जिले के पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पँचायत मनोह सिहाल का है.
यहां पर विधवा चाची ने अपने भतीजे के साथ शादी रचा ली।
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में भतीजे ने अपनी विधवा चाची से शादी कर ली ! अब युवक को समाज का विरोध झेलना पड़ रहा है। मामला सूबे के कांगड़ा जिले के पुलिस थाना फतेहपुर के तहत ग्राम पँचायत मनोह सिहाल का है। यहां पर कम उम्र विधवा चाची ने अपने भतीजे के साथ शादी रचा ली।

इस पर जहां भतीजे के परिजन खफा हैं वहीं साथ-साथ पंचायत प्रधान, महिला मंडल प्रधान और क्षेत्र के कुछ अन्य लोगों ने भी विरोध जताया है और कहा है कि चाची-भतीजे की कलियुगी शादी उन्हें स्वीकार नहीं है! सभी ने मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन और शासन से ऐसे रिश्तों को मंजूरी न देने की अपील की है. भतीजे की बहन, मां और अन्य परिजन शादी से नाखुश हैं।

मनोह सिहाल पंचायत प्रधान प्रेम लता ने कहा कि इस रिश्ते को हमारी पँचायत किसी भी रूप में मान्यता नहीं देगी। साथ ही अन्य पंचायतों से भी अपील की है कि वो भी ऐसे रिश्ते बनाने वाले लोगों को कोई प्राश्रय न दें। महिला मंडल प्रधान रेणु सपेहिया ने कहा कि ऐसे रिश्ते समाज के लिये कलंक हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस प्रशासन ऐसे रिश्तों को कानून के नजरिये से ठीक बता रहा है तो हम सब अपील करते हैं कि ऐसे कानून में संशोधन किया जाए, ताकि समाज में फैल रही ऐसी कुरीतियों पर लगाम लग पाए और ऐसा करने की हिमाकत करने वालों को कड़ी सजा मिल पाए. मौके पर काफी महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे और मीडिया के सामने अपनी बात रखी।

3) सरकारी स्कूलों में भरे जाएंगे 1936 JBT अध्यापकों के पद, शिक्षा मंत्री ने सदन में कहा कि कैबिनेट की बैठक में लाएंगे प्रस्ताव ।

4) पत्नि को तेजधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद खुद भी की आत्महत्या

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मर्डर और सुसाइड का एक केस सामने आया है पहले यहां महिला का गला रेत कर हत्या कर दी गई, बाद में पति का भी शव पंखे में लटका हुआ पाया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पत्नी की हत्या करने के बाद पति फंदे में झूला है और उसने भी आत्महत्या की है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अपनी छानबीन आरम्भ कर दी है।

5) ऊना tct : ऊना के ग्राम लमलैहड़ी में छात्रों से भरी एक निजी स्कूल की बस खाई में जा गिरी है, इस घटना में 12 घायल हुए ।
पुलिस थाना ऊना के तहत लमलैहड़ी में एक निजी स्कूल की छात्रों से भरी बस खाई में गिर गई है। बस में सवार करीब 12 छात्र घायल हुए हैं। बस पलटने का कारण गाड़ी का एकाएक ब्रेक फेल हो जाना बताया जा रहा है। जिसके चलते बस काबु से बाहर हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।

तीन छात्रों की हालत थोड़ी ज्यादा गंभीर है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया है। यहां पर पूरा माहौल बच्चों की चीखोपुकार से गमगीन बना हुआ है। हादसे की सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारी भी आनन-फानन अस्पताल पहुंचे । सभी घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है।

6) सोलन tct
ट्रक चालकों और टोल टैक्स कर्मियों के मध्य मारपीट, चली तलवारें और रॉड। टोल प्लाजा को तोड़फोड़ डाला और अंदर रखा सामान कम्प्यूटर इत्यादि भी चकनाचूर

जाबली टोल प्लाजा पर दो ट्रक चालकों ने तलवार व राड से कर्मचारियों पर किया हमला, एक गंभीर जख्मीसोलन जिला के जाबली टोल प्लाजा पर दो ट्रक चालकों ने तलवार व लोहे की राड से टोल कर्मियों पर हमला कर उन्हें वहां से भगा दिया। इस दौरान ट्रक चालकों ने टोल प्लाजा में लगाए गए कंप्यूटर व अन्य उपकरणों को भी तोड़ डाला।
ट्रक चालकों ने लगाया है टोल कर्मियों पर मनमानी और दुर्व्यवहार का आरोप।

ट्राई सिटी विस्तृत राष्ट्रीय समाचार

1) Corbevax Vaccine ने मार्केट में दी दस्‍तक, आज से लगा सकेंगे इसका टीका, कोरोना से लड़़ने में है कारगर

2) 15 अगस्त से पहले बड़ी साजिश नाकाम, दिल्ली पुलिस ने बरामद किए 2000 जिंदा कारतूस; 6 गिरफ्तार

3) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने मजदूर की गोली मारकर की हत्या, बिहार का रहने वाला था युवक

4) सोनिया गांधी भी लगाएंगी बिहार कैबिनेट पर मुहर? दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव, बड़ी चर्चा के आसार

5) BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश-तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- बिहार में जंगल राज दोबार आ गया है

6) लोगों से सीधे जुड़ने के लिए पीएम मोदी ने साल 2014 में शपथ लेने के बाद कभी भी बुलेट प्रूफ बॉक्स में भाषण नहीं दिया. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सभी प्रधानमंत्री बुलेट प्रूफ बॉक्स में ही भाषण देते थे. यह एक परंपरा बन गई थी”

7) 2024 आने दीजिए, हम देख लेंगे, नीतीश ने PM पद की उम्मीदवारी पर कहा- आ रहे हैं बहुत लोगों के फोन

8) जयपुर : राजस्थान के एक बड़े ग्रुप पर आयकर विभाग की कार्रवाई, 150 करोड़ रुपये की ‘काली कमाई’ का पता लगाया

9) राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष में बदलाव नहीं, मोदी से पूनिया की सवा घंटे की मुलाकात से पलट गई बाजी

10) गुजरात के आणंद में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कांग्रेस विधायक का दामाद गिरफ्तार

11) नीतीश कुमार के विपक्षी खेमे में आते ही पवन वर्मा ने छोड़ी टीएमसी, ट्वीट कर दिया इस्तीफा

12) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एमडी और सीईओ सुनील डिसूजा ने कहा है कि टाटा नमक की कीमतें बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई के दबाव से निपटने के लिए कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है

13) भारी बारिश के बाद देश के कई हिस्सों में बाढ़ से हाहाकार- MP के कई शहर डूबे, यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में भी दहशत

14) ब्रिटिश पीएम बनने के लिए ऋषि सुनक ने चली केजरीवाल वाली चाल, लोगों के बिजली बिलों में किया कटौती करने का वादा

15) बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स हरे निशान पर बंद.

चंडीगढ़: में बेरका के दही में निकला चूहा लोगों में हड़कंप। इस्तेमाल करने वाले युवक अस्पताल में भर्ती।

मोहाली :गैंगस्टर सरपंच चढ़ा पुलिस के हत्थे पिस्टल व कुछ हथियार बरामद नामी-गिरामी व्यापारियों से वसूलता था फिरौती

पंचकूला: हरियाणा में हर घर तिरंगा अभियान पर भी राजनीति शुरू हो गई है। राशन डिपो के जरिये तिरंगा बचेने पर राजनीतिक दलों में घमासान मच गया है

सलमान रश पर हुए हमले के बाद युवक गिरफ्तार प्रश्न खतरे से बाहर लेकिन एक आंख के खोने का डर अभी भी सता रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button