ताजा खबरें

*Tricity times evening news bulletin 12 August 2022*

Tct

Tricity times evening news bulletin 12 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
12 अगस्त 2022

संकलन नवल किशोर शर्मा

1)वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- मुफ्त योजनाओं पर बहस को जानबूझकर गलत मोड़ दे रहे हैं केजरीवाल, यह वोट के चक्कर में गरीबों को बहकाने की कोशिश की जा रही है!

2) शिक्षा और स्वास्थ्य कभी मुफ्त की रेवड़ी नहीं मानी गई, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब

3) किसान या एमएसएमई को एक सीमा तक मुफ्त बिजली मुहैया कराने में भी सरकार को कोई एतराज नहीं है लेकिन मुफ्त में दी जाने वाली बिजली का उस राज्य के बजट में प्राविधान हो। राज्यों के पास इतना राजस्व हो कि मुफ्त में बिजली देने का प्राविधान किया जा सके।

4) केंद्र सरकार ने कहा है कि वह महंगाई दर को छह प्रतिशत से नीचे लाने की कोशिश कर रही है। सरकार का कहना है कि मार्च की तरह महंगाई को लेकर अब चिंता नहीं है क्‍योंकि जिंसों की कीमतें नीचे आ रही हैं।

5) इस बार लाल किले की प्राचीर से बड़े ऐलान कर सकते हैं पीएम मोदी, लोगों को होगा सीधा फायदा

6) अटल पेंशन योजना के नियमों में बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर 2022 से इनकम टैक्स देने वाले नहीं जुड़ सकेंगे योजना से

7) PM मोदी ने PMO में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई राखी, बच्चों को उपहार में तिरंगे दिए

8) नीतीश के साथ छोड़ने से एनडीए को नुकसान, यूपीए को मिल सकता है फायदा- सर्वे
9) बिहार में सरकार बदलने से NDA को बड़ा नुकसान, आज हुए लोकसभा चुनाव तो 286 सीटें मिलने का अनुमान-सर्वे

10) अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाए तो देश में फिर से एनडीए सरकार बनेगी लेकिन उसे नीतीश कुमार के साथ गठबंधन टूटने का खामियाजा उठाना पड़ेगा. आजतक और सी वोटर के सर्वे में यह बात सामने आई है.

11) सर्वे में लोगों से पूछा गया कि देश का अगला पीएम कौन होगा तो 53 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगा दी. सर्वें में दूसरे नंबर पर राहुल गांधी का नाम है. उन्हें 9 फीसदी लोगों ने वोट दिए हैं

12) वहीं इस सर्वे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पीछे छोड़ दिया है. केजरीवाल को 6 फीसदी वोट मिले जबकि योगी को 5 फीसदी और शाह को 3 फीसदी वोट मिले हैं
13) अच्छी खबर! भारत चालू वित्त वर्ष में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगा : सरकारी सूत्र

14) JDU के अलग होने के बाद राज्यसभा में NDA की बढ़ी मुश्किलें, अब बिल पास कराने के लिए BJD और YSRCP के भरोसे भाजपा

15) मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, महंगाई-बेरोजगारी को लेकर रामलीला मैदान में करेगी हल्ला बोल रैली

16) NDA में टूट के बीच 2024 पर भाजपा की नजर, ममता के गढ़ में बड़ी सेंध लगाने का प्लान

17) कहां है टैक्स का पैसा: केजरीवाल ने पूछा- मुफ्त की योजना का केंद्र क्यों कर रहा विरोध, ठगा महसूस कर रहे लोग

18) रेवड़ी कल्चर पर सियासत जारी, केंद्र पर निशाना साधते हुए केजरीवाल बोले- सैनिकों और गरीबों के लिए पैसा नहीं, दोस्तों का माफ किया कर्ज

19) भाजपा का पलटवार, कहा-दिल्ली मॉडल हो गया है फेल, केजरीवाल झूठ की लगा रहे हैं रेल

20) कैबिनेट विस्तार में देरी के बाद अब विभागों को लेकर BJP-शिंदे में खींचतान,कहां फंसा है पेंच ? सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में राजस्व विभाग को लेकर मामला फंसा हुआ है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्रालय का प्रभार मिल सकता है.

21) महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल को लेकर गरमाएगी सियासत !भाजपा की पंकजा मुंडे ने जाहिर की नाराजगी

22) तेजस्वी यादव ने कहा-
ईoडीo और सीoबीoआईo मेरे आवास पर कार्यालय कर लें स्थापित, इससे BJP को मिलेगी शांति

23) बिहार विधानसभा में 24 अगस्त को बहुमत साबित करेगी नीतीश सरकार, 16 अगस्त को हो सकता है कैबिनेट विस्तार

24) CM अशोक गहलोत ने जोधपुर में बड़ी बहन से राखी बंधवाई और लिया आशिर्वाद, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

25) राजस्थान : खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस ने की पूछताछ

26) भारी संख्‍या में वीकेंड मनाने जा रहे मुंबई के लोग, गोवा जाने वाली ट्रेनें, लग्‍जरी बसें और उड़ानें हुईं फुल

27) यमुना नदी में पलटी सवारियों से भरी नाव, दो की मौत, 20 से अधिक लोगों के डूबने की आशंका

28) दिल्ली में 10 दिनों में कोरोना के करीब 20 हज़ार केस मिले, कंटेनमेंट ज़ोन भी 50 फ़ीसदी बढ़े, रहें सतर्क

दिनभर के अन्य समाचार :
1) एक मार्मिक घटनाक्रम में रक्षाबंधन से पहले एक बहन ने अपने भाई को दी अपनी किडनी और बचा ली उसकी जान

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी उपखंड के साकरिया गांव में एक बहन ने अपने भाई का जीवन बचा लिया, साकरिया के डायालाल की दोनों किडनियां तेज दवाओं के प्रभाव से खराब हो गई थीं!

गढ़ी(बांसवाड़ा)- : आज रक्षा बंधन है. भाई-बहन के प्यार के इस त्योहार पर रक्षासूत्र बांधने पर यूं तो भाई बहन की रक्षा का वचन देता है, लेकिन बांसवाड़ा जिले के गढ़ी उपखंड के साकरिया गांव में एक बहन ने अपने भाई का जीवन बचा लिया ! साकरिया के डायालाल की दोनों ही किडनियां खराब हो गई थीं ! लंबे उपचार के बाद डॉक्टरों ने परिजनों को कह दिया था कि जल्द ट्रांसप्लांट नहीं हुआ तो डायालाल अब और जिंदा नहीं रहेगा.

ऐसे में उसकी बहन आशा देवी ने फैसला लिया कि वो किडनी डोनेट करेगी और ताकि उसका भाई फिर से दुनिया के साथ दौड़ सके. दरअसल, डायालाल को गत वर्ष दिसंबर में खांसी की समस्या हुई. इस पर वो परतापुर अस्पताल में बताने गए, कुछ इलाज लिया, लेकिन फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद डाया लाल गुजरात के हिम्मतनगर में 16 दिन तक भर्ती रहा। वहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके फेफड़ों में पानी घुस गया है। जिसका लंबा इलाज चला और फेफड़े ठीक हो गए ।

इस बीच उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी, इसे देखते हुए डॉक्टरों ने डायालाल को अहमदाबाद रैफर कर दिया। जहां लंबे इलाज के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। इस पर डॉक्टरों ने बताया की डायालाल को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है।

जिसके बाद बहन आशा देवी ने भाई को किडनी डोनेट की,  रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले ऑपरेशन हुआ. आशा देवी ने बताया कि उन्हें ये प्रेरणा उनके पति सुरेश चंद्र सुथार से मिली. आशा के दो बेटे और एक बेटी है. आशा और उसका भाई दोनों स्वास्थ्य हैं..।

2) सीकर: हादसे के बाद बाबा श्याम दरबार के दर्शन का बदला शैड्यूल

शनिवार-रविवार और सरकारी छुट्टी के दिन 24घंटे खुला रहेगा मंदिर, त्योहार, विशेष तिथि के दिन भी 24 घंटे हो सकेंगे बाबा श्याम के दर्शन, इस दौरान महज से एक-दो मिनट करेंगे शयन और 15 मिनट में भोग, अभी 6 घंटे शयन और आधा घंटे भोग प्रसाद का समय का निर्धारित, अमावस्या के बाद होने वाले तिलक की पूर्व में देनी होगी आम सूचना.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button