Morning newsताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 14 August 2022*

आजादी के अमृत उत्सव की आपको ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪🇳🇪

Tct

Tricity times morning news bulletin 14 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 अगस्त, 2022 रविवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |
भाद्रपद कृष्ण पक्ष तृतीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |आज है कजरी तीज

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक समाचार

1) कुल्लू जिले के दुर्गम क्षेत्र नित्थर में भारी बारिश से कई घर नष्ट, कई घर ढहने के कगार पर पहुंचे
नित्थर क्षेत्र के डपलाह्ड़ गांव में पटरी पर नहीं लौट पाई है जिंदगी !

2) CAG: हिमाचल में आठ विभागों ने बिना उपयोगिता प्रमाणपत्र पेश किए ही खर्च कर डाले 3557.83 करोड़ रुपये

2) हिमाचल में लंपी वायरस रोग से 1,560 पशु संक्रमित, 84 की हो चुकी है मौत

3) हिमाचल: ऊना tct स्वां नदी में नहाने के लिए उतरे चार में से दो छात्रों की डूबने से हुई मृत्यु

4) विधानसभा सत्र: सदन में जगत सिंह की तल्खी और अमर्यादित आचरण पर गुस्साए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

5) कमरुनाग झील में घुसे शातिर लुटेरे
मंडी tct : मन्दिर के चौकीदारों को कमरे में बंद कर सोना-चांदी लूटने पवित्र कमरुनाग झील में लाठियां लेकर उतर जाने और चढ़ावे का क़ीमती सामान सोना चांदी जेवर रुपये निकाले जाने की सूचना ।

 

6) समूचे हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, सरकार तथा प्रशासन द्वारा सभी को नदी, खड्ड और नालों से दूर रहने की सलाह

हिमाचल प्रदेश में 19 अगस्त तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। भारी बारिश की स्थिति में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है। अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

इस साल के मानसून मे अब तक हिमाचल प्रदेश में लगभग एक करोड़ रुपये की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान होने का आकलन किया गया है !

 

मौसम का कहर ब्रेकिंग :
नित्थर में भारी बारिश से कई घर हुए पूरी तरह नष्ट, कई घर ढहने की कगार पर पहुंचे
जिला कुल्लू की दुर्गम नित्थर उप तहसील में बरसात ने अपना भयानक कहर बरपाया है। भारी बारिश से उप तहसील के कई ग्रामीण घरों से बेघर होने को मजबूर हो गए हैं।
कई ग्रामीणों के घर तबाह हो गए हैं तो कई के घर ढहने की कगार पर पहुंच गए हैं। प्रकृति का रौद्र रूप देखकर हताहत परिवार डर के साये में जीने को मजबूर हैं।

ग्राम पंचायत घाटू के डपलाह्ड़ गांव में टिक्कम राम का मकान भारी बारिश से भूस्खलन की जद में आकर पूरी तरह से तबाह हो चुका है। इसी पंचायत के तहत करौड़ गांव के छाया राम, शिबू राम और ओम प्रकाश के मकान भी रहने योग्य नहीं बचे हैं और किसी भी समय भरभरा के ढह सकते हैं !
बरसात के इस रौद्र रूप को देख कर प्रशासन भी असहाय और दंग रह गया है !

स्थानीय गांव के ग्रामीण प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठे हैं!
किन्तु अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नुकसान का जायजा लेने नहीं पहुंच पाया है। ग्राम पंचायत घाटू के प्रधान भोग राम के अनुसार पंचायत में अब की बार वर्षा ऋतु भीषण त्रासदी लेकर आई है।
चलने के रास्ते भी हर जगह से भूस्खलन के कारण गिर गए हैं और ग्रामीणों को आवाजाही करने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा पशुधन भूख से त्रस्त है । उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत रास्तों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रधान भोगा राम ने कहा कि नुकसान के बारे पटवारी से बात की गई है, जो जल्द ही मौके पर पहुंचकर नुकसान का सही सही जायजा लेंगे। उधर, एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह का कहना जहां भी जो भी नुकसान हुआ है उसका अभी जायजा लिया जा रहा है।

ट्राई सिटी टाइम्स अन्य समाचार

1) ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मिली प्रतिक्रिया से बहुत खुश एवं गौरवान्वित हूं : PM मोदी

2) स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्र के नाम पहला संबोधन

3) सीतारमण बोलीं- ‘रेवड़ी’ बांटने वाले राज्य पहले अपनी माली हालत जांचें, फिर करें कोई घोषणा

4) LG सिन्हा बोले- आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का समय आया, एक साल में आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोक देंगे

5) कांग्रेस अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया इसी महीने शुरू, राहुल पर कोई स्पष्टता नहीं

6) राहुल गांधी के अलावा, अशोक गहलोत का एक और नाम चर्चा में है। कहा जा रहा है कि वह राज्य छोड़ने के इच्छुक नहीं हैं। लेकिन राहुल गांधी के गैर-गांधी को पद संभालने की जिद ने पार्टी को दुविधा में डाल दिया है। करीबी नेता उन्हें फिर से पद संभालने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

7) स्वतंत्रता दिवस समारोह: लाल किले पर 7 हज़ार मेहमान करेंगे शिरकत, बेहद कड़ी की गई सुरक्षा

8) स्वतंत्रता दिवस: दिल्ली में आतंकी हमले का हाई अलर्ट, खुफिया एजेंसियों ने कहा- ड्रोन से देश में लाया गया विस्फोटक, पतंग-वैसाखी से भी खतरा

9) स्वतंत्रता दिवस समारोह पर कोरोना का साया, केंद्र ने राज्यों से कहा- बड़ी सभाओं से बचें

10) चीन का एक और झूठ, एलएसी पर उकसावे वाली गतिविधियों से किया इनकार

11) नीतीश-तेजस्वी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार 16 अगस्त को, कांग्रेस JDU कोटे में, लेफ्ट RJD के

12) नीतीश कुमार की औरंगजेब से की तुलना, abp न्यूज से सुशील मोदी बोले- वो कुर्सी के लिए कुछ भी करेंगे

13) दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के 2,031 और महाराष्‍ट्र में 2,040 नए मामले, रिकवरी रेट से राहत के संकेत

14) उद्धव ने CM शिंदे पर साधा निशाना , कहा – शिवसेना कोई खुले में रखी चीज नहीं कि कोई उसे उठा ले जाए.

15) कर्नाटक में बसवराज बोम्मई ही करेंगे अगुवाई, लेकिन भाजपा कर सकती है बड़े बदलाव

16) आजादी के 75वें साल में ब्रिटेन को पछाड़ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत!

17) पंजाब में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार का फैसला

18) पंजाब जाने वाले दें ध्यान, पंजाब मे कोरोना के बड़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने मास्क अनिवार्य कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button