Uncategorized
*धर्मशाला मेंझा नगरी रोड पर गिरा पेड़ टला बड़ा हादसा लोग खुद कर रहे डिजास्टर मैनेजमेंट*


*धर्मशाला मेंझा नगरी रोड पर गिरा पेड़ टला बड़ा हादसा लोग खुद कर रहे डिजास्टर मैनेजमेंट*
आज सुबह सवेरे नगरी मेंझा ऊपर एक बहुत बड़ा चीड़ का पेड़ गिर गया शुक्र है जिस समय यह गिरा कोई वाहन वहां से नही गुजर रहा था यदि कोई बस आ रही होती और यह उसके ऊपर गिरता तो 8-10 लोगों का मर जाना तय था। काफी घंटों तक रोड बंद रहा लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी तो संबंधित विभाग के समय पर ना पहुंचने के कारण लोगों ने स्वयं ही इस पेड़ काटना शुरू किया लेकिन एक कुल्हाड़ी से कोई कितना कार्य कर सकता है हालांकि अब यह पेड़ काटकर साइड में कर दिया गया है और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। संतोष कटोच की रिपोर्ट
![]()
![]()