*यादवेंदर गोमा के मंत्री बनने पर जयसिंह विधान सभा क्षेत्र में खुशी की लहर: राज वर्मा*


*यादवेंदर गोमा के मंत्री बनने पर जयसिंह विधान सभा क्षेत्र में खुशी की लहर: राज वर्मा*

प्रदेश सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग एवं पूर्व सोशल मीडिया प्रभारी जयसिंहपुर ऐसoसीo प्रकोष्ठ राज वर्मा ने कहा :भाई यादविंदर गोमा जी के मंत्री बनने के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, आप ऐसे ही सदा आगे बढ़ते रहें !
राज वर्मा -जो प्रदेश सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग एवं पूर्व सोशल मीडिया ऐसoसीo प्रकोष्ठ जयसिंहपुर के प्रभारी है ने कहा कि यादवेंद्र गोमा के मंत्री बनने से जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की बहार आना सुनिश्चित है और यह कहा कि इस चिर अपेक्षित फैसले का इंतजार लोगों को बहुत समय से था. उन्होंने कहा कि यादवेंद्र गोमा के मंत्री बनने से न केवल उनके क्षेत्र को बल्कि पूरे जिला कांगड़ा और हिमाचल को फायदा होने वाला है। वह एक उर्जावान व सही निर्णय लेने वाले मंत्री होंगे ऐसी उन्होंने उम्मीद जताई।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु भी का आभार व्यक्त किया!

पंचरुखी से नवल किशोर शर्मा की रिपोर्ट