*स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड के खास मेहमान रहे मेजर जैनरल डॉ दिलावर सिंह*
*स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड के खास मेहमान रहे मेजर जैनरल डॉ दिलावर सिंह*
*स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड के खास मेहमान रहे मेजर जैनरल डॉ दिलावर सिंह* द आर डी डी शो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शो ने स्वतंत्रता दिवस और आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जिसमें खास मेहमान रहे मेजर जैनरल डॉ. दिलावर सिंह जो युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है डॉ. दिलावर सिंह एक नेक दिल इंसान है उन्होंने शो मे कहा कि मैं अपने आपको बहुत छोटा सा सिपाई मानता हूं सिपाई तो वो है जिन्होंने भारत को आज़ाद करने के लिए अपना बलिदान दिया है मैं उन वीरों को नमन करता हूं। जिन्होने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और मैं देश के हर व्यक्ति को नमन करता हूं जिन्होंने उस समय उन वीरों कि सहायता की और आज पूरा देश उन सब वीरों का ऋणी है। आर डी डी शो की ऑनर रिड्ज़ ने बताया कि डॉ दिलावर ने कहा कि आज़ादी को दिलाने के लिए एक एक व्यक्ति अपने आप मे आज़ादी की गाथा है और हम सब बहुत सौभाग्यशाली है की हमारे देश मे महात्मा गांधी, भगत सिंह, मंगल पांडे, लाला लाजपत राय, चंद्रशेखर आजाद, तिलक, रामप्रसाद बिस्मिल, सुभाष चंद्र बोस जैसे वीर योद्धा पैदा हुए है। हमे उनके करकमलों पर चलना चाहिए और युवाओं को एक मूलमंत्र दिया “नेशन फर्स्ट कैरेक्टर मस्ट”। रिड्ज़ ने बताया की मेजर जैनरल डॉ. दिलावर सिंह से मिलकर अच्छा लगा और बहुत कुछ सिखने का मौका मिला। जय हिन्द जय युवा।