Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachal
*पदमश्री डॉक्टर रणधीर सूद ने पालमपुर में जांचे रोगी*
पालमपुर 14 अगस्त
विद्या भूपेंद्र रोटरी वुमन एंड चाइल्ड केयर अस्पताल ठाकुरद्वारा में रविवार को गैस्ट्रो (उदर रोग ) चेकअप का निशुल्क कैंप आयोजित किया गया
इस कैम्प में पदमश्री डॉ रणधीर सूद ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं यहां यह कहना उल्लेखनीय है कि डॉ रणधीर सूद मेदांता ( गुड़गांव) अस्पताल के उदर एवम यकृत रोग विभाग के चेयरमैन हैं। इस कैम्प में करीब 75 रोगियों का चेकअप किया गया। डॉ रणधीर सूद के साथ उनकी धर्मपत्नी रेडियोलॉजिस्ट अदिति सूद भी इस कैंप में उपस्थित रहीं।
कैंप के पश्चात मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल के प्रांगण में नवनिर्मित कम्युनिटी केफ्टेरिया का उद्घाटन भी डॉक्टर रणधीर सूद ने किया ।
डॉक्टर रणधीर सूद को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह में उन्हें रोटरी आई फॉउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। रोटरी आई फाउंडेशन के चेयरमैन के जी बुटेल ने डॉ रणधीर सूद का तहे दिल से धन्यवाद जताया जिन्होंने इस इलाके में लोगों को अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर रोटरी आई अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुधीर सलोत्रा, जी एम राघव शर्मा , रोटरी आई फॉउंडेशन के चेयरमैन के जी बुटेल ने कहां की यह पालमपुर के लोगों के लिए गर्व की बात है कि डॉ रणधीर सूद ने आज अपनी सेवाएं यहां पर प्रेषित कीं। इस अवसर पर रोटरी आई फाउंडेशन के चेयरमैन के जी बुटेल, वाइस चेयरमैन डॉ विपिन चंद्र अवस्थी , महासचिव भरत सूद, संयुक्त सचिव डॉक्टर विवेक शर्मा, बित सचिव कपिल सूद , कार्यकारिणी सदस्य डाक्टर आदर्श कुमार, योगेश सूद अमरीश सूद, रोटरी वुमन एन्ड चाइल्ड केयर अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम सलोत्रा, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाक्टर राजेश अहलूवालिया , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक यादव , रोटरी आई रोटी क्लब के अध्यक्ष विकास वासुदेवा, सचिव नितिका जम्वाल, चंद्रशेखर , आर के शर्मा , संजीव बाघला , कौस्तुव गोयल, ऋषि संग्राय, वाई आर बख्शी, सुभाष जगोता, एस पी अवस्थी, आशीष गुप्ता, वाई एस धालीवाल , अश्वनी नाइतल , साहिल चित्रा , समाजसेवी पूनम सूद, विजय सूद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पदमश्री गैस्ट्रो विशेषज्ञ डाक्टर रणधीर सूद कैम्प में मरीजों की जांच करते हुए।
. मेला मल सूद रोटरी आई अस्पताल में कम्युनिटी कैफ़े का उद्घाटन करते डाक्टर रणधीर सूद।
Rotary Eye Foundation द्वारा आयोजित इस चेकअप कैंप के बारे में सब लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोटरी फाउंडेशन का यह बहुत ही बढ़िया आयोजन था ।
डॉ रणधीर सूद को दिखाकर उन्हें बहुत ही राहत महसूस हुई है क्योंकि डॉ रणधीर सूद एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जिनके जिन से मिलने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है तथा सैकड़ों किलोमीटर दूर जाना पड़ता है परंतु उन्हें रोटरी आई फाउंडेशन द्वारा यह सुविधा घर द्वार पर ही दी गई जिसके लिए वे रोटरी आई फाउंडेशन के धन्यवादी व आभारी हैं।