*’NGO परिवर्तन’पालमपुर ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर घर जाकर राशन किट और तिरंगे बांटे*
*”NGO परिवर्तन “पालमपुर ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर घर जाकर राशन किट और तिरंगे बांटे*
एनजीओ परिवर्तन पालमपुर ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर-घर जाकर लोगों को तिरंगा बांटा तथा जरूरतमंद और गरीब लोगों को राशन की किटे मुहैया करवाई। हालांकि आज सुबह सवेरे से ही बारिश का मौसम था फिर भी छाते उठाकर एनजीओ परिवर्तन की चेयरमैन सुरभि सोनी तथा मुख्य संरक्षक संजीव सोनी के साथ एनजीओ परिवर्तन के वालंटियर भीगते हुए घर घर जाकर लोगों को तिरंगा झंडा और राशन के किटें बांटने में व्यस्त रहें।
इस अवसर पर सुरभि सोनी ने कहा कि हालांकि बरसात का मौसम है और बारिश सुबह से लेकर 1 मिनट के लिए भी नही रुकी , परंतु हमारे जवान जो सीमा पर डटे रहते हैं वह सर्दी हो गर्मी हो ठंड हो या बरसात हो कभी भी अपने कर्तव्य के निर्वाहन से मुंह नहीं मोड़ते ।दिन हो रात को अपने कर्तव्य में डटे रहते हैं। हम तो उनके आगे कुछ भी नहीं हैं, केवल थोड़ी सी बारिश में भीग कर भी अगर हम किसी के कुछ काम आ सके और देश के आजादी के जश्न में अपनी कुछ भागीदारी सुनिश्चित कर सके तो इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी।
एनजीओ परिवर्तन पालमपुर ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर घर-घर जाकर लोगों को तिरंगा बांटा तथा जरूरतमंद और गरीब लोगों को राशन की किटे मुहैया करवाई। हालांकि आज सुबह सवेरे से ही बारिश का मौसम था फिर भी छाते उठाकर एनजीओ परिवर्तन की चेयरमैन सुरभि सोनी तथा मुख्य संरक्षक संजीव सोनी के साथ एनजीओ परिवर्तन के वालंटियर भीगते हुए घर घर जाकर लोगों को तिरंगा झंडा और राशन के किटें बांटने में व्यस्त रहें।
इस अवसर पर सुरभि सोनी ने कहा कि हालांकि बरसात का मौसम है और बारिश सुबह से लेकर 1 मिनट के लिए भी नही रुकी , परंतु हमारे जवान जो सीमा पर डटे रहते हैं वह सर्दी हो गर्मी हो ठंड हो या बरसात हो कभी भी अपने कर्तव्य के निर्वाहन से मुंह नहीं मोड़ते ।दिन हो रात को अपने कर्तव्य में डटे रहते हैं। हम तो उनके आगे कुछ भी नहीं हैं, केवल थोड़ी सी बारिश में भीग कर भी अगर हम किसी के कुछ काम आ सके और देश के आजादी के जश्न में अपनी कुछ भागीदारी सुनिश्चित कर सके तो इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी।
यहां यह बताना उल्लेखनीय है कि एनजीओ
परिवर्तन पालमपुर में पिछले कई वर्षों से सामाजिक सेवा में जुटा हुआ है कोविड काल में एनजीओ परिवर्तन ने बहुत अच्छा कार्य किया था, तथा कोरोना पॉजिटिव लोगों को घर-घर जाकर खाना परोसा था ।लोगों को सैनिटाइजर ग्लब्स और दवाइयां भी प्रदान की कुछ लोगों की घर में देखभाल भी की।