*Tricity times morning news bulletin 16 August 2022*
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर ट्रांसिटी टाइम्स की विनम्र श्रद्धांजलि
Tricity times morning news bulletin 16 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 16 अगस्त, 2022 मंगलवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है | भाद्रपद कृष्ण पक्ष पंचमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |आज है रक्षा पंचमी|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) स्वतंत्रता दिवस : लाल किले की प्राचीर से बोले PM मोदी, ‘जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे, तभी ऊंचा उड़ेंगे’
2) भ्रष्टाचारियों पर ‘ब्रह्मास्त्र’ दागने की तैयारी कर रही सरकार? लालकिले से पीएम ने देश को दे दिया बड़ा संकेत
3) बाइडेन ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई, भारत को बताया ‘अनिवार्य भागीदार’
4) नाक के रास्ते दिए जाने वाले कोविड-19 टीके के तीसरे चरण का सफल परीक्षण: भारत बायोटेक
5) स्वतंत्रता दिवस उत्सव के बीच नागालैंड में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल
6) आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर सीएम अशोक गहलोत, चुनाव पूर्व कांग्रेस नेताओं से करेंगे मुलाकात
7) #BoycottBrahmastra : जूते पहन मंदिर में टशन दिखा रहे थे रणबीर कपूर, अब ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बायकॉट
8) दोनों बाहों पर लगे बैच से हुई लांस नायक चंद्रशेखर की पहचान, 38 साल बाद खत्म हुआ शव मिलने का इंतजार
9) भारत से 12 यात्रियों को लेकर जा रहे चार्टर विमान की कराची हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग
10) J&K: बडगाम में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, एक शख्स घायल
11) कोर्ट के निर्णयों की आलोचना करिए लेकिन जजों पर व्यक्तिगत हमले नहीं: जस्टिस यूयू ललित
12) बिहार कैबिनेट विस्तार : नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का आज होगा विस्तार, मंत्रियों के नाम हुए तय
13) मुंबईः दो घंटे में 8 बार कॉल, अफजल नाम से ज्वैलर विष्णु ने दी थी अंबानी परिवार को धमकी
14) सावरकर के पोस्टर पर कर्नाटक में टेंशन, युवक को चाकू घोंपा, स्कूल-कॉलेज बंद
15) ओडिशा बंद करेगा हीराकुड के 8 गेट, महानदी मचा सकती है बाढ़ का तांडव
16) बिलकिस बानो गैंगरेप के सभी दोषी जेल से बाहर आए:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य सरकार की माफी योजना में रिहाई, 18 साल से थे बंद
17) राज्य के हर अंग को न्याय देना चाहिए:CJI बोले, न्याय देना केवल अदालतों का काम नहीं; सुप्रीम कोर्ट लोकतंत्र का सबसे बड़ा संरक्षक है
18) अटारी बॉर्डर पर जवानों का शौर्य: 50 हजार दर्शक पहुंचे रिट्रीट देखने, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और वंदेमातरम के नारों से गूंजा बॉर्डर
19) Pfizer CEO Corona Positive: कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी फायजर के सीईओ हुए कोरोना पाजिटिव, हल्के लक्षण पाए गए
20) बिहार : नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, 20 लाख युवाओं को देंगे नौकरी और रोजगार
21) जनसंख्या नियंत्रण पर कानून की जरूरत नहीं : नीतीश कुमार
22) वीडियो : देश में पहली बार ड्रोन से दवाओं की डिलीवरी, गांव के दूर दराज इलाके भी नहीं रहेंगे अछूते
23) इयान चैपल ने कॉमेंट्री को कहा अलविदा, 45 साल के करियर का हुआ अंत
24) आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल हुए केविन पीटरसन, हिंदी में पोस्ट डालकर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
25) अब जल्द ही जड़ से खत्म हो जाएगा डेंगू रोग :
भारत की ICMR ने मच्छरों की एक नई प्रजाति एडिस इजिप्टि की खोज कर ली है जो डेंगू मादा मच्छरों से संसर्ग कर के उनके अंदर एक जिवाणु छोड़ देगी, जिसके कारण उसके शरीर में डेंगू उत्पन्न करने वाला तत्व बनना ही बंद हो जाएगा !
यह रिसर्च अपने अंतिम और फाइनल दौर में पहुंच चुका है और अपनी तरह का पूरी तरह स्वदेशी शोध है। कोवीशिल्ड के बाद भारत पूरे विश्व को एक और नई सौगात देने वाला है !
हिमाचल में कल से 3 दिन का है येलो अलर्ट।
जयराम ने स्वतंत्रता दिवस पर दीं सात सौगातें, नए वेतनमान का एरियर मिलेगा, प्री प्राइमरी शिक्षा नीति बनेगी।
मोहाली;
एसएस नगर मोहाली के फेस 5 मोहल्ला क्लीनिक में सरकार की तरफ से 41 टेस्ट होंगे फ्री
चंडीगढ़ :
एमबीबीएस डॉक्टर के लिए नया नियम पहले मोहल्ला क्लीनिक में देनी होगी ड्यूटी फिर बाद होगी अस्पतालों में नियुक्ति।
पंचकूला :
पंचकूलाके राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, सेक्टर-14 में सोमवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
लाहौल-स्पीति के जाहलमा नाले में आई बाढ़, चंद्रभागा नदी में जलभराव से जोबरंग में बनी झील स्थानीय लोगों में दहशत।