Mandi /Chamba /KangraHimachal

*सौरभ वन विहार की तर्ज पर प्रस्तावित विक्रम बत्रा वन विहार के सौन्दर्य करण हेतु सांसद निधि से पांच लाख देकर श्री किशन कपूर ने की शुरुआत :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*

Tct
Tct chief editor

सौरभ वन विहार की तर्ज पर प्रस्तावित विक्रम बत्रा वन विहार के सौन्दर्य करण हेतु सांसद निधि से पांच लाख देकर श्री किशन कपूर ने की शुरुआत :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक….… समाज सेवा में समर्पित इंसाफ संस्था के पंचम वन महोत्सव के मुख्य अतिथि कांगड़ा – चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री किशन कपूर जी द्वारा पौधारोपण स्थल के सौंदर्य करण हेतु पांच लाख स्वीकृत करने पर संस्था के तमाम प्रतिनिधियों ने तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है । इसी के साथ इंसाफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि जहां वन महोत्सव मनाया गया यहाँ आज से 31 वर्ष पहले 10 फरवरी 1991 को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी ने वन लगाओ , रोजी कमाओ महत्वकांक्षी योजना का उस वक्त के प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर जी के कर कमलों से शुभारंभ करवाया था । प्रवीन कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र घनघोर झाड़ियों से डरावना व ढक चुका था । यहाँ उस बक्त बने चबूतरे की जीर्ण शीर्ण दुर्दशा व बीच से प्रधानमंत्री के नाम की पट्टिका गायब हो चुकी थी ।

संस्था ने वन मंडल अधिकारी डॉ नितिन पाटिल के अभूतपूर्व सौजन्य से इस स्थल का जीर्णोद्धार करके यहाँ प्रधानमंत्री के नाम की पट्टिका को पुनः र्स्थापित किया । प्रवीन कुमार ने बताया कि इसी तरह पिछला वन महोत्सव संस्था ने प्राकृतिक के अपार सौंदर्य से भरपूर बिंद्राबन के जंगल में परिसर में मनाया था । उस वक्त इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शान्ता कुमार जी व समारोह की अध्यक्षता अमर शहीद परमवीर वक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के परम पूजनीय पिता श्री जी एल बत्रा ने की थी । प्रवीन कुमार ने बताया कि वन महोत्सव से पहले इस स्थल पर गंदगी का आलम यह था कि बूचड़खाने के अवशेष यहां फेंके जाते थे । हर चलते राहगीर को यहां भयंकर बदबू से नाक दबाकर निकलना पड़ता था । पूर्व विधायक ने बताया कि संस्था ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस गंदगी पर हाथ डाला और इस जगह को साफ सुथरा करके इस वन को कैप्टन विक्रम बत्रा वन विहार वाटिका का नाम दिया । जिसकी डी पी आर भारत सरकार की सेवा में प्रेषित है कि नकल प्रति अन्तिम स्वीकृत हेतु सांसद महोदय की सेवा में प्रेषित की । पूर्व विधायक ने इस वाटिका के सौन्दर्य के लिए भी पाँच लाख मंजूर करने के लिए सांसद श्री किशन कपूर जी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ।

पौधा रोपण स्थल का पुराना व वर्तमान साथ ही प्रस्तावित विक्रम बत्रा वन विहार वाटिका का चित्र ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button