*Tricity times evening news bulletin 24 August 2022*
Tricity times evening news bulletin 24 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
24 अगस्त 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) राजस्थान तक पहुंचा मध्यप्रदेश की बाढ़ का प्रकोप, टापू बना गांव, 2 दर्जन लोगों को हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू
फंसे लोगों को मंगलवार को सेना ने हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला
बारां
राजस्थान के बारां जिले में बाढ़ में फंसे करीब 2 दर्जन लोगों को मंगलवार को सेना हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया.और बाहर निकाला गया.
2) BJP प्रमुख बोले: ‘वर्षों सरकार में रही कांग्रेस, पाकिस्तान जब चाहता, तब आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था
3) स्वास्थ्य मंत्रालय ने टोमैटो फ्लू पर राज्यों को जारी की एडवाइजरी, अब तक मिल चुके हैं 100 से अधिक मामले
4) कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव: जल्द घोषित होगा कार्यक्रम, 20 सितंबर के भीतर पूरी प्रक्रिया संपन्न होने की संभावना
5) राहुल गांधी या गांधी परिवार से इतर तीन-चार नामों को लेकर पार्टी में भी चर्चा है। अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे और कुमारी सैलजा जैसे कुछ नाम हैं, जो अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं
6) बाबा रामदेव आयुर्वेद का प्रचार करें, लेकिन एलोपैथी के बारे में नकारात्मक बातें कहना गलत’- सुप्रीम कोर्ट
7) गलती से ब्रह्मोस मिसाइल दागने की घटना में दोषी पाए गए वायुसेना के तीन अधिकारी बर्खास्त
8) गवर्नर शक्तिकांत दास बोले, सुनील गावस्कर की तरह चुपचाप बल्लेबाजी कर रहा RBI
9) रिजर्व बैंक के प्लान को बताते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि अब मुद्रास्फीति को 6 फीसदी से नीचे लाना है और फिर लक्ष्य को 4% तक ले जाना है
10) शरद पवार की विपक्षी दलों से अपील, बोले- मतभेदों को अलग रखकर भाजपा के खिलाफ हों एकजुट
11) बिलकिस बानो मामले में दोषियों का स्वागत किए जाने पर देवेंद्र फडणवीस बोले- इसे सही नहीं ठहराया जा सकता
12) BJP से निलंबित MLA टी राजा को जमानत: कोर्ट ने रिमांड अर्जी खारिज की, पैगंबर पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी; दर्जनों थानों पर विरोध-प्रदर्शन
13) अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की
14) NDTV में अडाणी की हिस्सेदारी: अडाणी ग्रुप का 29% स्टेक लेने का ऐलान; दो घंटे बाद NDTV की CEO बोलीं- हमसे कोई बात नहीं हुई
15) एमपी, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यो में भारी बारिश का अलर्ट.मध्यप्रदेश में बाढ़ की चपेट में विदिशा के 100 गांव, सीएम शिवराज ने किया हवाई सर्वे
16) चीन में हाहाकार, सबसे बड़ी नदी यांगजि सूखी, पीने के पानी को तरसे लोग, मॉल बंद, बिजली कटौती भी हो रही