Morning news

*Tricity times morning news bulletin 24 August 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 24 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 अगस्त, 2022 बुधवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |आज है प्रदोष व्रत|

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना के तीन अधिकारियों को बर्खास्त किया, गलती से पाकिस्तान में दाग दी थी ब्रह्मोस मिसाइल।

2) भारतीय नौसेना ने VL-SRSAM का शत प्रतिशत सफल परीक्षण किया, शत्रु रेडार तथा रक्षा प्रणाली को पूरी तरह चकमा देने में माहिर है यह नवीनतम मिसाइल प्रणाली ।

2) दिल्ली शराब नीति केस में सीबीआई के बाद अब हुई ई डी की एंट्री ! डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं ।

3) ‘श्रमेव जयते @2047’ पर मंथन के लिए आंध प्रदेश में जुटेंगे सभी राज्यों के श्रम मंत्री, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन।

4) दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीएम केजरीवाल को लिखी चिट्टी, कहा – ‘मुख्यमंत्री दफ्तर से बिना दस्तखत मेरे पास न भेजें कोई फाइल’।

5) पीएम मोदी आज मोहाली में कैंसर अस्पताल की देंगे सौगात, दो किमी का एरिया सील, धारा 144 लागू।

6) पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तानी प्रांत बनाने का प्रयास हुआ नाकाम, पाकिस्तान सरकार ने वापस लिया 15वां संविधान संशोधन विधेयक।

7) तेलंगाना : विवादित टिप्पणी मामले में विधायक राजा सिंह को मिली जमानत, BJP ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित।

8) NDTV में अडाणी की हिस्सेदारी अडाणी ग्रुप का 29% का सीधा स्टेक लेने का ऐलान; दो घंटे बाद NDTV की CEO बोलीं- अवाक हूं हमसे कोई बात नहीं हुई।

9) DRDO अब आतंकियों को करेगा बेनकाब AI बेस्ड सॉफ्टवेयर बनाया, यह चेहरा बदलकर घूम रहे शख्स और उसकी खराब फोटो को भी बड़ी आसानी से पहचान लेगा।

10) अमिताभ बच्चन हुए Corona Positive अमिताभ बच्चन दूसरी बार कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की है अपना अपना टेस्ट कराने की अपील की।

11) टोमेटो फ्लू : स्वास्थ्य मंत्रालय ने टोमैटो फ्लू पर राज्यों को जारी की एडवाइजरी, अब तक मिल चुके हैं 100 से अधिक मामले।

12) डिजिटल पेमेंट वार : भारत और रूस ने डिजिटल भुगतान के लिए मिलाया हाथ, अब दोनों देशों के बीच अपनी-अपनी मुद्रा में होगा सरल तथा मुक्त व्यापार।

13) जैश आतंकी UP से गिरफ्तार, ‘बड़े’ टेरर अटैक के लिए पाक हैंडलर कर रहे थे गाइड।

14) बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत की गुत्‍थी उलझी! गोवा पुलिस ने दर्ज किया केस।

15) सोनाली की बहनें बोली- वो टेंशन में थी, रात में 3-4 बार गोवा से कॉल किया; कहा- मेरे साथ गलत हो रहा है, लौटकर बताऊंगी।

16) अरविंद केजरीवाल गुजरात में : मनीष सिसोदिया को 2 से 3 दिन में किया जा सकता है गिरफ्तार- सीएम केजरीवाल।

17) रॉयल लंदन कप में भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लगातार तीसरा शतक लगाकर 500 रन किए पूरे।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button