Bilaspur/Hamirpur/UnaHimachal

*मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कल्याणकारी राज्य की भावना को किया स्थापित – कंवर*

Tct
Tct chief editor
ऊना 24 अगस्तः मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत लाभार्थी सम्मेलन कुल्लू के ढालपुर में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। जबकि जिला स्तरीय कार्यक्रम ज़िला परिषद हॉल ऊना में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की। 
कार्यक्रम में वीरेंद्र कंवर ने चार लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत नए कनेक्शन, आठ लाभार्थियों को योजना के तहत पहला निशुल्क रीफिल सिलेंडर तथा आठ लाभार्थियों को दूसरा निशुल्क सिलेंडर प्रदान किया।
अपने संबोधन में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने कल्याणकारी राज्य की भावना को स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण को नया आयाम प्रदान करते हुए वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री ग़ृहिणी सुविधा योजना आरंभ की जिसके आज लगभग 3,25,000 लाभार्थी हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ रसोई को धुंआ मुक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई है। हिमाचल प्रदेश रसोई को धुआँ मुक्त करने वाला देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्पन्न समाज को गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने के लिए प्रेरित किया तथा इसका लाभ पात्र एवं गरीब व्यक्तियों तक पहुंचाया।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 5 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा हिमकेयर योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है। लाखों लोगों ने निशुल्क इलाज करवाकर इस योजना का लाभ उठाया है। वर्तमान में लगभग 5,77,000 परिवार हिमकेयर योजना के तहत पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 125 मिनट तक निशुल्क बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल पूरी तरह से माफ़ करना एवं महिलाओं के लिए एचआरटीसी की बसों में आधा किराया माफ़ करना जैसे जनकल्याणकारी निर्णय लिए हैं। 
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है तथा हम सभी को मोदी के इस संकल्प को पूरा करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल शर्मा, ज़िलाधीश ऊना राघव शर्मा, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक राजीव शर्मा सहित विभिन्न लाभार्थी उपस्थित रहे।
सीएम जय राम ठाकुर ने रैन्सरी की मोनिका से की बात
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ऊना ज़िला की मोनिका देवी से वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूछा कि निशुल्क गैस सिलेंडर मिलने से पहले खाना कैसे बनाते थे। इस पर मोनिका ने कहा कि पहले लकड़ी से खाना बनाया जाता था और पैसे देकर लकड़ी ख़रीदनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना का पूरे परिवार को बहुत बड़ा लाभ मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button